Avneet Kaur Biography in Hindi | अवनीत कौर का जीवन परिचय

You are currently viewing Avneet Kaur Biography in Hindi | अवनीत कौर का जीवन परिचय

अवनीत कौर की जीवनी, विकी, बायो, आयु, लम्बाई, भाई, परिवार, बॉयफ्रेंड ( Avneet Kaur Wiki, Bio, Age, Height, Brother, Family, Boyfriend )

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बहुत ही सुन्दर और क्यूट लड़की अवनीत कौर की जीवनी के बारे में जानकारी देंगे। वो एक भारतीय टेलीविज़न एक्ट्रेस, टिकटोक स्टार, डांसर और फिल्म अभिनेत्री है।

अवनीत कई टीवी सीरियल, रियलिटी शो और कमर्शियल में काम कर चुकी है। अवनीत कौर ने पहली बार 2012 में टीवी सीरियल मेरी माँ से एक बाल कलाकार के रूप में एक्टिंग में डेब्यू किया। उनको डांस का बहुत शौख है और वो DID LI’L MASTERS रियलिटी शो में भाग ले चुकी है।

अवनीत कौर का एक्टिंग में करियर

अवनीत कौर का जन्म 13 अक्टूबर 2001 को पंजाब के जलंदर में एक सिक्ख परिवार में हुआ था। उनको लोग प्यार से मुस्कान और यास्मीन के नाम से भी बुलाते है। उन्होंने पुलिस डी ए वी पब्लिक स्कूल से अपनी स्कूली पढाई की है।

अवनीत को बचपन से ही एक्टिंग और डांसिंग का बहुत शौख था। अवनीत ने पहली बार 2010 में डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर रियलिटी शो से अपने करीयर की शुरुआत की। इस शो में वो शीर्ष तीन कंटस्टेंट में रही।

उन्होंने डांस के सुपरस्टार रियलिटी शो में भी भाग लिया। अवनीत ने 2012 में मेरी माँ टीवी सीरियल से एक बाल कलाकार के रूप में भाग लिया। उन्होंने टेढ़े है पर मेरे है कॉमेडी शो में भी भाग लिया। अवनीत कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी है जैसे एक मुठ्ठी आसमान, हमारी सिस्टर दीदी और चंद्र नंदिनी इत्यादि।

अवनीत ने साल 2014 में फिल्म मर्दानी से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में इन्होने रानी मुखर्जी की भांजी की भूमिका निभाई थी। उस समय अवनीत की उम्र मात्र 14 साल थी। अवनीत कई टीवी विज्ञापनों में काम कर चुकी है इनके टिकटोक पर 30 मिलियन से भी ज्यादा फोलोवर है वो एक पॉपुलर टिकटोक स्टार है।

अवनीत कौर के इंस्टाग्राम पर 9 मिलियन से ज्यादा फोल्लोवर थे, वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रेगुलर पोस्ट अपडेट करती रहती है। अवनीत बहुत ही टैलेंटेड कलाकार है और आने वाले समय में वो बॉलीवुड में अपनी अलग ही पहचान बनाने वाली है।

अवनीत का परिवार

अवनीत कौर का परिवार एक पंजाबी परिवार है। उनके आलावा उनकेक परिवार में माता पिता और एक छोटा भाई भी है। उनके पिता का नाम अमनदीप सिंह है और उनकी माता का नाम सोनिआ नन्दरा है। अवनीत के छोटे भाई का नाम जयजीत सिंह है।

अवनीत का बॉयफ्रैंड

अवनीत कौर अभी अविवाहित है और इनका कोई बॉयफ्रेंड नहीं है। अवनीत अक्सर सिद्धार्थ निगम के साथ नजर आती है इसलिए लोगो का मानना है कि सिद्धार्थ उनके बॉयफ्रेंड है परन्तु अवनीत कौर का कहना है कि सिद्धार्थ निगम केवल उनके एक अच्छे दोस्त है।

अवनीत कौर का शारीरिक माप

Avneet Kaur Biography in Hindi

अवनीत कौर की हाइट लगभग 5 फिट 4 इंच है और इनका वजन लगभग 50 किलो है। अवनीत दिखने में जितनी सुन्दर और आकर्षक है उतना ही सुन्दर वो डांस भी करती है।

अवनीत कौर की पसंदीदा चीज़े

बचपन से ही एक्टिंग का शौख होने के कारण अवनीत कौर को बॉलीवुड फिल्मे देखना भी बहुत पसंद है रणवीर कपूर और फरहान अख्तर उनके पसंदीदा एक्टर है। कंगना रनौत और प्रियंका चौपड़ा उनकी फेवरेट एक्ट्रेस है। अवनीत को गाने सुनने का भी बहुत शौख है उनको नेहा कक्कर और अरिजीत सिंह की सिंगिंग बहुत अच्छी लगती है। युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा अवनीत की फेवरेट डांसर है।

अवनीत को क्रिकेट भी पसंद है और दिग्गज खिलड़ी हार्दिक पंड्या उनके पसंदीदा खिलाडी है। काला और सफ़ेद रंग अवनीत का फेवरेट है। उनको घूमना , डांस करना और तैराकी करना बहुत अच्छा लगता है।

अवनीत कौर का यूट्यूब चैनल

अवनीत कौर का एक यूट्यूब चैनल भी है जिसका नाम ‘Avneet Kaur’ है अवनीत ने यह चैनल 17 अप्रैल 2016 को ज्वाइन किया था। आज के समय पर इस चैनल पर 1.6 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है। इस चैनल पर वो अपनी पर्सनल लाइफ से जुडी जानकारी शेयर करती है।

अवनीत कौर से जुड़े फैक्ट

  • अवनीत कौर ने अपने करियर की शुरुआत प्रसिद्द टीवी शो डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर से 2010 में की और वो शीर्ष तीन कंटेस्टेंट में रही
  • अवनीत का जन्म जलंदर में एक पंजाबी परिवार में हुआ
  • अवनीत ने 2011 में डांस के सुपरस्टार रियलिटी शो में भी भाग लिया
  • अवनीत कौर ने साल 2014 में बॉलीवुड फिल्म ‘मर्दानी’ में मीरा का किरदार निभाया
  • उन्होंने बड़े बड़े टीवी विज्ञापन जैसे क्लिनिक प्लस, लाइफ बॉय हैंडवाश, कोका कोला और मेग्गी जैसे ब्रांड के लिए काम किया
  • अवनीत को गरीब और असहाय लोगो की मदद करना अच्छा लगता है
  • अवनीत के डॉग लवर है, उनको जानवरो के साथ समय बिताना अच्छा लगता है

अवनीत के सोशल मीडिया अकाउंट

इंस्टाग्राम अकाउंटविजिट करे
फेसबुक अकाउंटविजिट करे
ट्विटर अकाउंटविजिट करे
यूट्यूब चैनलविजिट करे

इस लेख में हमने अवनीत कौर के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से जानकारी दी है उम्मीद है अवनीत से जुड़ी ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस पोस्ट से सम्बन्धी अगर आपके पास कोई जानकारी है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है। आपकी अपनी हिंदी बायोग्राफी वेबसाइट तक पहुँचने के लिए धन्यवाद।

ये भी पढ़े