Dream 11 पर टीम बनाकर सो गया शख्स, 12 बजे आँख खुली बन गया करोड़पति…..

You are currently viewing Dream 11 पर टीम बनाकर सो गया शख्स, 12 बजे आँख खुली बन गया करोड़पति…..

आजकल टाटा आईपीएल सीजन 16वां चल रहा है और लोगों को इसे लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है ऐसे में बहुत सारे गेमिंग ऐप है जिन पर लोग खूब सारा पैसा जीत रहे है।

ऐसी ही एक प्रचलित गेमिंग ऐप ड्रीम 11 को लेकर एक खबर सामने आई है दरअसल बात ये है कि उत्तरप्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले एक शख्स ने भारी रकम जीती है।

इस बन्दे का नाम है विवेकानंद सिंह जिसके लिए आईपीएल का यह संस्करण सबसे यादगार साबित हुआ है होमगार्ड की नौकरी करने वाला यह शख्स कुछ ही घंटों में करोड़पति बन गया।

विवेकानंद सिंह एक करोड़ की भारी रकम के साथ एक कार भी जीते है ऐसा लगता है मानों इनकी रातों रात किस्मत पलट गयी है।

आईपीएल शुरू होते ही बहुत सारी फैंटसी गेमिंग ऐप भी सक्रीय हो जाती है लोग इन एप पर टीम बनाकर पैसे लगाते है और कुछ लोग रकम जीतते है।

रात 12 बजे आँख खुली तो बन गए करोड़पति

ड्रीम 11 गेमिंग एप पर एक शख्स 20 टीमें बनाकर गेम खेल सकता है इसमें सबसे अधिक लोकप्रिय कांटेस्ट की बात करें तो 49 रूपये वाला कांटेस्ट ज्वाइन करने पर 2 करोड़ रुपये का विनिंग अमाउंट मिलता है।

अब बात करें गोरखपुर के सिकरीगंज थाने में तैनात डायल 112 चलाने वाले विवेकानन्द सिंह की तो उनको कुछ समय पहले ही इसके बारे में पता चला था।

विवेकानंद को आस पड़ोस के बच्चों ने टीम बनाना सिखाया था वो बीते 2 महीनों से निरंतर इस पर टीम बनाकर खेल रहे थे। वो 49 रुपये से लेकर 150 रुपये तक पैसे लगाते थे।

उन्होंने ज्यादा लालच नहीं दिखाया, विवेकानंद बताते है कि वो पीछले कुछ महीनों में 7 से 8 हजार रुपये इनमे गवां चुके है। लेकिन उनकी किस्मत में करोड़पति बनना लिखा था।

इसे कौन टाल सकता था सोमवार को चेन्नई और लखनऊ के बीच हुए मैच में उन्होंने टीम बनाई। इसके बाद अपने रोजमर्रा के काम में लग गए।

9 बजे तक खाना खाकर सो गए, रात को 12 बजे आँख खुली, फ़ोन को देखा तो एक मैसेज दिखाई देता है जिसमे लिखा होता है कि उनकी बनाई हुई टीम एक करोड़ रुपये जीत चुकी है। साथ ही एक लक्ज़री कार भी जीती है।