Jio Free Internet : अब Data खत्म होने पर भी चलेगा Unlimited Internet जाने कैसे?

You are currently viewing Jio Free Internet : अब Data खत्म होने पर भी चलेगा Unlimited Internet जाने कैसे?

Jio Free Internet अब Data खत्म होने पर भी चलेगा Unlimited Internet – नमस्कार दोस्तों अगर आप भी जिओ सिम का उपयोग कर रहे है और चाहते है कि आपका दैनिक इंटरनेट डाटा ख़त्म हो जाने के बाद भी बिना रुकावट आपका इंटरनेट चले तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

जैसा कि दोस्तों हम सभी जानते है कि जिओ के भारत में करोड़ों यूजर है और यह अपने यूजर को ध्यान में रखते हुए कोई न कोई ऑफर आता रहता है। जिससे जिओ सिम का उपयोग करने वाले यूजर हमेशा खुश रहे और उनको Calling या Data को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

दोस्तों इस लेख में हम आपको बताएँगे कि अगर आप रोजाना मिलने वाला इंटरनेट डाटा ख़त्म हो जाता है तो उसके बाद भी आप बिना परेशानी के और रिचार्ज करवाए अनलिमिटेड इंटरनेट का आनंद कैसे ले सकते है।

Jio Emergency Data Voucher से मिलेगा Extra Internet Data

दोस्तों आपको बता दें कि अगर आप जिओ सिम के प्रीपेड यूजर है तो Jio Emergency Data Voucher आपके लिए ही है जिसकी मदद से आप अपना रोजाना का इंटरनेट डाटा समाप्त होने के बाद भी अनलिमिटेड इंटरनेट सेवा का आनंद ले सकते है।

आपको इमरजेंसी डाटा लेने के लिए तुरंत किसी भी प्रकार का रिचार्ज या भुगतान करने की आवश्यकता नही होगी। यह एक डाटा लोन है जिसक्के भुगतान आप बाद में कर सकते है।

Jio Emergency Data Voucher का उपयोग कैसे करे?

Jio Emergency Data Voucher का लाभ उठाने के लिए आप ये आसान से steps follow करे –

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में MyJio एप्लीकेशन को खोले
  • अब इस ऐप के Menu में जाएँ और Mobile Service ऑप्शन का चुनाव करे।
  • यहां पर आपको Jio Emergency Data Voucher दिखेगा
  • आप Jio Emergency Data Voucher ऑप्शन का चुनाव करे
  • आगे get Emergency Data पर क्लिक कर दे
  • इसके बाद आपको इस Data pack को सक्रीय करने के लिए activate पर क्लिक करना होगा
  • आपको सफलतापूर्वक जिओ की तरफ से 2 GB का डाटा लोन मिल जाएगा

Jio Emergency Data Loan कैसे चुकाये?

दोस्तों जिओ इमरजेंसी डाटा लोन चुकाना बहुत ही आसान है इसके लिए आप इन आसान से स्टेप्स को फॉलो कर सकते है –

  • डाटा लोन चुकाने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में My Jio App खोलना होगा
  • इस ऐप के Menu में जाएँ और Mobile Service ऑप्शन का चुनाव करे।
  • अब आपको Jio Emergency Data Voucher दिखेगा उसका चुनाव करे
  • फिर proceed पर जाए और Pay के ऑप्शन को चुने
  • अब आप अपने डाटा लोन का भुगतान कर सकते है।

Jio ₹15 रिचार्ज से Extra Data

दैनिक इंटरनेट डाटा समाप्त हो जाने पर आप 15 रुपये से रीचार्ज करके 1 GB इंटरनेट डाटा प्राप्त कर सकते है जिकी validity आपके वर्तमान रिचार्ज प्लान के समाप्त होने तक रहेगी।

Jio ₹25 रिचार्ज से Extra Data

दैनिक इंटरनेट डाटा समाप्त हो जाने पर आप 25 रुपये से रीचार्ज करके 2 GB इंटरनेट डाटा प्राप्त कर सकते है जिकी validity आपके वर्तमान रिचार्ज प्लान के समाप्त होने तक रहेगी।

Jio ₹61 रिचार्ज से Extra Data

दैनिक इंटरनेट डाटा समाप्त हो जाने पर आप 61 रुपये से रीचार्ज करके 6 GB इंटरनेट डाटा प्राप्त कर सकते है जिकी validity आपके वर्तमान रिचार्ज प्लान के समाप्त होने तक रहेगी।

Jio ₹121 रिचार्ज से Extra Data

दैनिक इंटरनेट डाटा समाप्त हो जाने पर आप 121 रुपये से रीचार्ज करके 12 GB इंटरनेट डाटा प्राप्त कर सकते है जिकी validity आपके वर्तमान रिचार्ज प्लान के समाप्त होने तक रहेगी।

फ्रीचार्ज ₹50 फ्री रिचार्ज (टॉकटाइम ₹39+)

  • एक फ्रीचार्ज अकाउंट बनाएं
  • नए यूपीआई के साथ साइन अप करें
  • ₹50 का मोबाइल रिचार्ज करें प्रोमो कोड का प्रयोग करें – 50UPI
  • बैंक लिंक UPI से भुगतान करें ₹50 के रीचार्ज पर पाएं ₹50 का कैशबैक

पेटीएम ₹50 मुफ्त रिचार्ज (टॉकटाइम ₹39+)

  • नया पेटीएम खाता खोलें
  • UPI को लिंक करें और UPI अकाउंट बनाएं
  • ₹50 का मोबाइल रिचार्ज करें
  • प्रोमो कोड लागू करें -पहले 50 रीचार्ज पर पाएं ₹50 कैशबैक

अमेज़न ₹20 फ्री रिचार्ज (टॉकटाइम ₹14+)

  • Amazon ऐप खोलें और बैंक UPI लिंक करें
  • ₹20 का रिचार्ज करें
  • UPI के माध्यम से बैंक का उपयोग करके भुगतान करें
  • 20 रिचार्ज/माह के लिए 20 कैशबैक प्राप्त करें

टॉकचार्ज ₹20 मुफ्त रिचार्ज (टॉकटाइम14+)

  • अपने फोन पर टॉकचार्ज ऐप डाउनलोड करें और खाता बनाएं
  • मोबाइल रिचार्ज पर जाएं
  • ₹20 की राशि का अपना Jio नंबर रिचार्ज करें
  • प्रोमो कोड लागू करें – DOUBLE
  • ₹20 के रीचार्ज पर पाएं ₹20 कैशबैक

Jio Free Internet FAQs

मुझे MyJio App पर Free Internet Data कैसे मिलेगा?

इस ट्रिक के साथ, 10GB मुफ्त इंटरनेट तुरंत आपके Jio खाते में जमा हो जाएगा। इस ट्रिक का लाभ उठाने के लिए आपको JioTV ऐप इंस्टॉल करना होगा। यहां आसान चरणों में पूरी प्रक्रिया है।

  • अपने स्मार्टफोन में JioTv ऐप इंस्टॉल करें।
  • यदि आप पहले से इंस्टॉल हैं तो JioTv ऐप के डेटा और कैशे को साफ़ करने का प्रयास करें।
  • ऐप खोलें लॉगिन स्किप करके लॉग इन करें।
  • किसी भी चैनल पर टैप करें और कुछ सेकंड के लिए देखें।
  • ऐप बंद करें
  • जल्द ही आपके खाते में डेटा क्रेडिट कर दिया जाएगा।

मैं मुफ्त में जिओ 10GB डाटा कैसे पा सकता हूँ?

अपने Jio नंबर से 1299 टोल-फ्री नंबर डायल करें। कॉल कनेक्ट होने के बाद, बस सभी निर्देशों को सुनें, अगर आपको डेटा क्लेम करने का कोई विकल्प मिलता है, तो उस पर टैप करें।

अब, कॉल डिस्कनेक्ट होने के बाद और MyJio ऐप का उपयोग करने का दावा करने के लिए आपको 10 जीबी का ऐड-ऑन पैक मिलेगा।

क्या जियो फ्री डेटा दे रहा है?

असुविधा को दूर करने के लिए, रिलायंस जियो अब प्रभावित उपयोगकर्ताओं को दो दिन की मुफ्त कॉलिंग और डेटा सेवाएं दे रहा है। अनिवार्य रूप से, रिलायंस जियो आपके प्रीपेड प्लान की वैधता का विस्तार करेगा और पिछले सप्ताह नेटवर्क की गड़बड़ी से प्रभावित ग्राहकों के पोस्टपेड बिल में दो दिनों का क्रेडिट जोड़ देगा।

क्या जियो का डेटा सुबह 2 बजे से सुबह 5 बजे तक फ्री है?

नहीं, Jio यूजर्स रोजाना 2 बजे से सुबह 5 बजे के बीच 4G डेटा फ्री में नहीं ले सकते हैं। इसका मतलब यह है कि इन घंटों के बीच जो डेटा वे उपभोग करते हैं, वह उनके दैनिक Data Quota से काट लिया जाएगा।

अंतिम शब्द – दोस्तों इस लेख में Jio Emergency Data Voucher के बारे में जानकारी दी गयी है जिसकी मदद से आप अपना Data खत्म होने पर भी Unlimited Internet का उपयोग कर सकते है। आपने अभी तक इस ट्रिक का लाभ नहीं उठाया है तो आसानी से लाभ उठा सकते है।

अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार में जरूर शेयर करे और इस ट्रिक का लाभ उठाने में उनकी मदद करे। इस प्रकार की उपयोगी जानकारी के लिए इस वेबसाइट को निरंतर विजिट करते रहे।