[Top 8 Apps] Video Dekh Kar Paise Kaise Kamaye 202 – वीडियो देखें और पैसा कमाए

You are currently viewing [Top 8 Apps] Video Dekh Kar Paise Kaise Kamaye 202 – वीडियो देखें और पैसा कमाए

दोस्तों कई लोग ऐसे है जो YouTube, Instagram और Facebook जैसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो देखकर अपना मनोरंजन करते है और अपने इंटरनेट डाटा और कीमती समय को बर्बाद करते है.

कैसा लगेगा जब आपको वीडियो देखने पर मनोरंजन के साथ- साथ पैसे भी मिले और उन पैसों से आप अपने इंटरनेट डाटा और छोटे मोठे खर्च निकाल पाए.

इस पोस्ट में मैं आपको ऐसी कुछ बेहतरीन एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ जो अपने यूजर को वीडियो देखकर ऑनलाइन पैसे कमाने का मौका दे रही है जिनको आप अपने PayTM Account या Bank Account में withdraw कर सकते है.

दोस्तों यदि आप भी वीडियो देखकर ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो इस पोस्ट को अन्त तक जरूर पढ़े और इन 9 best Apps की मदद से घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाए।

वीडियो देख कर पैसे कैसे कमाए 2023

दोस्तों आज का समय इंटरनेट का है इस समय को आप चाहें तो इंटरनेट के माध्यम से मनोरंजन करके बर्बाद भी कर सकते है या फिर इसका सदुपयोग करके इंटरनेट के माध्यम से पैसे भी कमा सकते है.

इंटरनेट पर ढेरों वेबसाइट है जो वीडियो देखने और कुछ सर्वे में भाग लेने के बदले में पैसे देती है. ऐसी वेबसाइट पर आप अपना अकाउंट बना कर कुछ ही समय में पैसे कमाना शुरू कर सकते है.

बहुत सारी ऐसी Apps मौजूद है जो आपको वीडियो देखने के बदले ढेर सारे पैसे कमाने का मौका देती है. इन एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है और पैसे कमाना शुरू कर सकते है.

इन 9 बेहतरीन Apps की मदद से वीडियो देख कर पैसे कमाए

चलिए दोस्तों एक-एक करके इन एप्लीकेशन के बारे में जानते है और सीखते है कि वीडियो देख कर घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते है –

1. Watch video and earn money

Watch video and earn money एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर उपलब्ध है जो वीडियो देखने पर यूजर को पैसे का भुगतान करती है. वीडियो देखने पर आपको पॉइंट मिलते है और इन पॉइंट को रियल कैश में बदलकर अपने paytm खाते में transfer कर सकते है.

इस एप्लीकेशन के अंदर 50 से अधिक वीडियो केटेगरी है और हर केटेगरी में 500 से अधिक वीडियो है. हर केटेगरी के वीडियो को प्रतिदिन अपडेट किया जाता है. Watch Video and Earn Money app से एक वीडियो का 5 डॉलर तक और दिन का 50 डॉलर तक कमा सकते है.

वीडियो देखने के अलावा इस एप्प को रेफर करके, गेम खेलकर और प्रतिदिन सिर्फ खोल कर भी पैसे कमा सकते है. बोनस पॉइंट को आप रियल कैश में बदलकर अपने PayTM या PayPal खाते में आसानी से transfer कर सकते है. तो दोस्तों बिना देरी किये इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे और ढेर सारा पैसा कमाए।

Watch video and earn money App को Download और Use कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना है और Watch video and earn money लिख कर सर्च करना है।
  • अब आपको Watch video and earn money एप्लीकेशन को इनस्टॉल करके open करना है।
  • अपने मोबाइल नंबर से sign up करना है।
  • अब आपको बहुत सारी वीडियो केटेगरी दिखाई देगी और उनमे बहुत सारे वीडियो होंगे
  • आपको अपनी पसंदीदा केटेगरी के वीडियो देखने है इससे आपको बोनस पॉइंट मिलेंगे
  • इन बोनस पॉइंट को real cash में बदलकर आप अपने Paypal या Paytm खाते में ट्रांसफर कर सकते है।
  • पैसों को अपने खाते में लेने के लिए आपको अपने Paytm या Paypal खाते का विवरण देना होगा और कुछ ही समय में पैसा आपके खाते में भेज दिया जाएगा।

2. Vid Cash

Vid Cash एक real earning app है जिसकी मदद से आप memes और videos देख कर आसानी से पैसे कमा सकते है।वीडियो देखने के अलावा आप इस एप्लीकेशन पर गेम खेल कर भी पैसे कमा सकते है।

इस एप्लीकेशन में वीडियो देखने पर आपको कुछ पॉइंट मिलेंगे उन पॉइंट को आप रियल कॅश में बदल कर आसानी से अपने PayTm खाते या बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते है।

Vid Cash App को Download और Use कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना है और Vid Cash App लिख कर सर्च करना है।
  • अब आपको इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल करके ओपन कर लेना है।
  • अब आपको अपने फ़ोन नंबर की मदद से Sign Up कर लेना है।
  • Sign Up करने पर भी आपको फ्री पॉइंट मिलने वाले है।
  • अब आप इस ऐप पर वीडियो देख सकते है, गेम खेल सकते है, डेली चेकिंग करके भी पैसे कमा सकते है।
  • आपको जो पॉइंट हासिल होंगे उनको आप real cash में convert कर ले।
  • अब इन पैसों को आप आसानी से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते है।

3. TV-TWO App

दोस्तों TV-TWO App एक अच्छी एप्लीकेशन है जो अपने यूजर को वीडियो देख कर ढेर सारे पैसे कमाने का मौका देती है। यहाँ आप वीडियो देख कर तो ढेर सारा पैसा कमा ही सकते है इसके अलावा अपने दोस्तों और परिवार में refer करके भी पैसा कमा सकते है।

आपको बता दें कि गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन के 1 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है और 4.7 स्टार रेटिंग भी मिली हुई है। वीडियो देखने पर मिलने वाले रिवॉर्ड को आप आसानी से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते है।

TV-TWO App को Download और Use कैसे करे?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन गूगल प्ले स्टोर से TV-TWO ऐप को इंस्टाल कर लेना है।
  • अब इस एप्लीकेशन को ओपन करके sign up कर लेना है।
  • इस ऐप आप को अलग-अलग केटेगरी के वीडियो मिलेंगे
  • आपको अपनी पसंदीदा केटेगरी को चुनना है और वीडियो देखना है।
  • वीडियो देखने के बदले में आपको पॉइंट मिलेंगे जिनको आप रियल कॅश में बदल सकते है।

4. Roz Dhan

Roz Dhan ऐप की मदद से आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से पैसा कमा सकते है इसके लिए बस आपको कुछ टास्क पूरे करने होंगे और उनके बदले में आपको रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे।

इस एप्लीकेशन को 1 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है और रोजाना पैसे कमा रहे है। इस ऐप की मदद से आप रोजाना 200 रुपये कमा कर अपने छोटे मोटे खर्च आसानी से निकाल सकते है।

Roz Dhan App को Download और Use कैसे करे?

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके open कर लेना है।
  • अब आपको sign up कर लेना है और आपको लॉगइन करने पर ही 50 रुपये मिलेंगे।
  • इसके बाद इस एप्लीकेशन में अलग अलग task दिए गए है उनको पूरा करने पर आपको रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे
  • इस एप्लीकेशन से कमाए पैसे को आप आसानी से अपने बैंक खाते या पेटीएम खाते में ट्रांसफर कर सकते है।

5. IRazoo App

दोस्तों आप IRazoo ऐप पर ऑनलाइन वीडियो देख कर ढेर सारा पैसा कमा सकते है वीडियो देखने के साथ ही आप गेम खेल कर, survey करके और अपने दोस्तों को refer करके पैसे कमा सकते है।

इस एप्लीकेशन से आपको टास्क को पूरा करने के बदले में रिवॉर्ड पॉइन्ट मिलेंगे। जब न्यूनतम 3000 reward point पूरे हो जाते है तब आप उनको PayPal की मदद से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते है।

IRazoo App को Download और Use कैसे करे?

  • दोस्तों यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद इसे वहाँ से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर ले
  • अब इस एप्लीकेशन को ओपन कर और sign up कर ले
  • इस ऐप में मौजूद विभिन्न टास्क को पूरा करके reward point अर्जित करे
  • अब minimum thresold होने पर इसे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर ले

6. Pocket Money App

Pocket Money एक बेहतरीन एप्लीकेशन है जिसमे कुछ टास्क पूरे करके आप रोजाना 7000 रुपये आसानी से अपने स्मार्टफोन की मदद से कमा सकते है। गूगल प्ले स्टोर पर इसके 1 करोड़ से भी अधिक डाउनलोड है।

इस एप्लीकेशन पर आपको कुछ easy task दिए जाएंगे जिनको पूरे करने पर आपको reward point मिलेंगे इन reward point को आप बिल पेमेंट, रिचार्ज के लिए उपयोग कर सकते है या अपने बैंक खाते में भी ट्रांसफर कर सकते है।

7. Pocket Charge App

दोस्तों Pocket Charge App एक earning app है जिस पर आप वीडियो देख कर, गेम खेल कर और अपने दोस्तों को invite करके ढेर सारा पैसा कमा सकते है।

इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से एक लाख से भी अधिक लोग डाउनलोड कर चुके है और वीडियो देख कर अपने स्मार्टफोन से पैसे कमा रहे है।

Pocket Money App पर बहुत सारे task है जिनको पूरा करने पर आपको reward point मिलेंगे और इन reward point को आप अपने बैंक खाते या पेटीएम खाते में आसानी से ट्रांसफर कर सकते है।

8. ClipClaps App

दोस्तों CliClaps App वीडियो देख कर पैसे कमाने वाली कुछ बेहतरीन एप्लीकेशन में से एक है जिसकी मदद से आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन से वीडियो देख कर ढेरों पैसे कमा सकते है।

आपको बता दें की गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन को 1 मिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है और पैसे कमा रहे है।

वीडियो देखने के अलावा आप गेम खेलकर, अपना खुद का वीडियो अपलोड करके और अपने दोस्तों में refer करके भी पैसे कमा सकते है।

ClipClaps App पर अलग-अलग टास्क को पूरा करने पर आपको reward point मिलेंगे जिनको real cash में convert करके आप अपने Paytm या Bank अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

अंतिम शब्द – दोस्तों इस पोस्ट में हमने सीखा की आप घर बैठे अपने Mobile Me Video Dekh Kar Paise Kaise Kamaye? जिसके अन्तर्गत मेने विभिन्न एप्लीकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

अगर आपको भी इन Apps की मदद से पैसे कमाने है तो जल्दी से इन Apps को अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल करे और साइन इन करके पैसे कमाना अभी से शुरू करे.

दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। हिंदी बायोग्राफी वेबसाइट पर आने के लिए आपका धन्यवाद् और ऐसी ही उपयोगी जानकारी के लिए वेबसाइट को निरंतर विजिट करते रहें।