Rani Chatterjee Biography in Hindi, Biodata, Age, Height, Family

You are currently viewing Rani Chatterjee Biography in Hindi, Biodata, Age, Height, Family
Rani chatterjee

इस पोस्ट में हम आपको भोजपुरी सिनेमा की नाशहूर अभिनेत्री रानी चटर्जी की जीवनी से जुड़ी जानकारी शेयर करेंगे | रानी चटर्जी भोजपुरी अभिनेत्री , मॉडल और एक बेहतरीन डांसर भी है इसके आलावा वो कई रियलिटी शो में एंकर भी रह चुकी है| रानी लम्बे समय से भोजपुरी सिनेमा में काम कर रही है और अपनी एक्टिंग के दम पर कई अवार्ड्स भी अपने नाम कर चुकी है |

हम आपको Rani Chatterjee Biography in Hindi, Biodata, Age, Height, Family  से जुड़ी सारी जानकारी विस्तार से देंगे और साथ ही रानी के जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी बाते बताएँगे जिनके बारे में शायद आपने नहीं सुना होगा|

Rani Chatterjee Biodata

Real Name ( असली नाम )सबीहा शेख
Nick Name ( निक नाम )रानी
Age ( आयु ) 31 वर्ष (2021)
Profession ( व्यवसाय )भोजपुरी अभिनत्री , गायक , मॉडल
Famous for ( प्रसिद्धि )भोजपुरी फिल्मो से

Rani Chatterjee Wikipedia in Hindi

Rani chatterjee

रानी चटर्जी का जन्म 3 नवंबर 1989 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ | उन्होंने अपनी स्कूली पढाई तुंगारेश्वर अकादमी हाई स्कूल , वसई से पूरी की और इसके बाद उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से स्नातक की | उनका बचपने से एक एयर होस्टेस बनने का सपना था |

रानी जब 10 वी कक्षा में थी तब उन्होंने भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी के साथ ससुरा बड़ा पईसा वाला भोजपुरी फिल्म में अभिनय किया | इस फिल्म में रानी का अभिनय लोगो को पसंद आया और यह फिल्म बड़ी हिट रही | धीरे धीरे उनको और भोजपुरी फिल्मो के ऑफर मिलते गए |

रानी ने बंधन टूटे ना, दामाद जी , सीता , दिलजले , फूल बनल अंगार , नागिन , रानी नंबर 786, रानी चली ससुराल , रॉउडी रानी जैसी और भी कई सुपर हिट फिल्मो में काम किया और वो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा पैसे लेने वाली अभिनेत्री बन गयी |

रानी ने ज्यादातर फिल्मे अपने नाम से ही हिट करवाई है और 50 से भी ज्यादा नए एक्टर का उन्होंने अपनी फिल्मो से डेब्यू करवाया है |

Rani Chatterjee real name ( कैसे बनी सबीहा शेख से रानी चटर्जी )

बहुत से लोगो को ये नहीं पता कि रानी का असली नाम रानी चटर्जी नहीं बल्कि कैसे बनी सबीहा शेख है | उनकी पहली फिल्म ससुरा बड़ा पईसा वाला की शूटिंग के दौरान एक सीन था जिसमे उनको भोलेनाथ के मंदिर में एक गाना शूट करना था |

शूटिंग के दौरान मीडिया वाले और मंदिर वाले लोगो ने हेरोइन का नाम पूछा तो डायरेक्टर को लगा कि हेरोइन मुस्लिम होने की वजह से अगर असली नाम बताया तो शूटिंग रुक सकती है | डायरेक्टर ने रानी को बोला की आज के लिए तुम्हारा नाम रानी है जो कि उस फिल्म के किरदार में उनका नाम था| डायरेक्टर ने उनका नाम रानी बताया |

फिल्म की सफलता के बाद उनको लगा कि रानी नाम उनके लिए लकी है और उन्होंने अपना नाम हमेशा के लिए बदल कर रानी चटर्जी रख लिया |

Personal Information ( व्यक्तिगत जानकारी )

Rani chatterjee
जन्म दिनांक ( DOB )3 नवंबर 1989
जन्म स्थान ( Birth Place )मुंबई ,महाराष्ट्र
गृह नगर ( Home town )मुंबई ,महाराष्ट्र
वर्तमान निवास ( Current Place )मुंबई ,महाराष्ट्र
धर्म ( Religion )इस्लाम
जाति ( Caste )ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
विद्यालय ( School )तुंगारेश्वर अकादमी हाई स्कूल , वसई
महाविद्यालय ( college )मुंबई विश्वविद्यालय
शिक्षा ( Education )स्नातक
राशि ( Zodiac sign )ज्ञात नहीं
Net worthज्ञात नहीं

Rani Chatterjee Family ( रानी चटर्जी का परिवार )

रानी के माता पिता के बारे में ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है | उनके एक भाई है जिनका नाम समीर है |

Father ( पिता )ज्ञात नहीं
Mother ( माता )ज्ञात नहीं
Brother ( भाई )समीर
Sister ( बहन )ज्ञात नहीं
Rani chatterjee
rani with her mother

Rani Chatterjee Husband, Boyfriend

रानी की अभी तक शादी नहीं हुई है और फ़िलहाल किसी के साथ भी रिलेशनशिप में नहीं है | उनका नाम रवि किशन , पवन सिंह और खेसारी लाल के साथ बहुत बार जोड़ा गया लेकिन वो सिर्फ अपवाह थी |

Marital StatusUnmarried
Boyfriend Pawan Singh (Ex)
Husband Not Available
son / daughterNot Available
Rani chatterjee

Physical Stats

Height ( ऊंचाई )सेंटीमीटर में- 168
मीटर में-1.68
इंच में- 5’6″
Weight ( वज़न )किलो में- 58
पाउंड में- 128
Hair color (बालो का रंग)काला
Eye color (आँखों का रंग)काला

Favorite Things ( पसंदीदा चीज़े )

पसंदीदा अभिनेतारणबीर कपूर
पसंदीदा अभिनेत्रीमाधुरी दीक्षित, प्रियंका चोपड़ा
पसंदीदा गायकश्रेया घोषाल
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा व्यंजनलिट्ठी चौखा , राजमा चावल
हॉबीनाचना , घूमना , गाने सुनना

Rani Chatterjee से जुड़े कुछ Facts

  • रानी भोजपुरी इंडस्ट्री की अकेली ऐसी अभिनेत्री है जो केवल अपने नाम से कई फिल्मे हिट करवा चुकी है |
  • रानी धूम्रपान और शराब का सेवन नहीं करती है|
  • 6 वे भोजपुरी अवार्ड समारोह में रानी की शानदार एक्टिंग के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ भोजपुरी अभिनेत्री का ख़िताब मिला |
  • रानी को दादा साहेब फाल्के फाउंडेशन की तरफ से भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ख़िताब मिला |
  • रानी चटर्जी भोजपुरी फिल्मो में बोल्ड सीन के लिए भी जानी जाती है वो कभी भी बोल्ड सीन करने से पीछे नहीं हटती |

Rani Chatterjee Social Media Acccounts

इंस्टाग्राम अकाउंटविजिट करे
ट्विटर अकाउंटविजिट करे
फेसबुक अकाउंटविजिट करे
यूट्यूब चैनलविजिट करे

इस पोस्ट में हमने आपको भोजपुरी अभिनेत्री Rani Chatterjee Biography in Hindi, Biodata, Age, Height, Family  से जुडी सारी जानकारी विस्तार से शेयर की , उम्मीद है कि रानी के जीवन से जुड़ी ये जानकारी आपको पसंद आई होगी |