Neha Kakkar Biography in Hindi | नेहा कक्कड़ का जीवन परिचय

You are currently viewing Neha Kakkar Biography in Hindi | नेहा कक्कड़ का जीवन परिचय

नेहा कक्कड़ की जीवनी, विकी, बायो, आयु, लम्बाई, पति, परिवार, बॉयफ्रेंड ( Neha Kakkar Wiki, Bio, Age, Height, Husband, Family, Boyfriend )

इस पोस्ट में हम सेल्फी क्वीन नाम से लोगो में पॉपुलर नेहा कक्कड़ की जीवनी के बार में जानकारी देंगे। नेहा एक बेहतरीन भारतीय गायक है जो बॉलीवुड की कई फिल्मो में हिट गाने दे चुकी है। नेहा कक्कर की आवाज़ में एक ऐसा जादू है, जो लोगो को दीवाना बना चुकी है। आज नेहा अपनी मेहनत के दम पर इतनी कामयाब हो गयी है कि बॉलीवुड का हर डायरेक्टर उनके साथ काम करना चाहता है।

नेहा ने अपने जीवन में कई उतर चढाव देखे है लेकिन उन्होंने कभी भी अपना आत्मविश्वास काम नहीं होने दिया। अपने परिवार का खर्चा चलाने के लिए उन्होंने और उनकी बहन ने कई जाग्रतो में गाने गाये है। अगर आप भी नेहा कक्कड़ के प्रशंसक है और उनके जीवन के बारे और जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

नेहा कक्कड़ का बायोडाटा ( Neha Kakkar Biodata in Hindi )

पूरा नाम ( Full Name )नेहा कक्कड़
निक नाम ( Nick Name )नेहु, सेफ्ली क्वीन
आयु ( Age )33 वर्ष (2022)
व्यवसाय ( Profession )गायक
प्रसिद्धि ( Famous For )उनके गाये गानों से
जन्म दिनांक ( DOB )6 जून 1988
जन्म स्थान ( Birth Place )ऋषिकेश, उत्तराखंड
गृह नगर ( Home town )ऋषिकेश, उत्तराखंड
वर्तमान निवास ( Current Place )मुंबई, महाराष्ट्र
धर्म ( Religion )हिन्दू धर्म 
जाति ( Caste )ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
विद्यालय ( School )न्यू होली पब्लिक स्कूल, दिल्ली
महाविद्यालय ( college )ज्ञात नहीं
शिक्षा ( Education )ज्ञात नहीं
राशि ( Zodiac sign )मिथुन

नेहा कक्कड़ का शुरुआती जीवन और करियर

नेहा कक्कर का जन्म 6 जून 1988 को उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुआ था। नेहा कक्कर को बचपन से गाने का बहुत शौख था, वो अपनी बहन सोनू कक्कर के साथ जगराते में गाने गाय करती थी। इससे उनको कुछ पैसे मिलते थे जिससे कि घर चलाने में उनके पापा कि मदद हो जाती थी।

नेहा ने अपनी स्कूली पढाई न्यू होली पब्लिक स्कूल दिल्ली से की। नेहा जब 11वी कक्षा में थी तब उन्होंने इंडियन आइडल के लिए ऑडिशन दिया और वो सेलेक्ट हो गयी। फिर उन्होंने अपना पूरा ध्यान सिंगिंग पर ही दिया, उन्होंने 11 वी तक ही पढाई की और फिर पढाई छोड़ दी।

नेहा इंडियन आइडल के कुछ राउंड के बाद शो से बाहर हो गयी, इससे नेहा को बहुत दुःख हुआ। नेहा की आवाज तब तक लोगो तक पहुच चुकी थी, प्रीतम दा को उनकी आवाज ने काफी प्रभावित किया।

फिर उन्होंने नेहा को आ देखे जरा फिल्म में गजब होयो रामा गाना गाने का ऑफर दिया लेकिन किसी कारण से ये गाना उन्होंने नहीं गाया और इसको सुनिधि चौहान से गवाया गया।

नेहा ने साल 2008 में खुद की एल्बम लॉन्च की जिसका नाम था Neha the Rockstar, इस एल्बम को लोगो ने काफी पसंद किया। फिर साल 2011 में नेहा को सेकंड हैंड जवानी गाना गाने का मौका मिला। ये गाना हिट साबित हुआ, यह गाना नेहा का बॉलीवुड में पहला गाना था।

साल 2013 में नेहा ने sunny sunny गाना हनी सिंह के साथ गाया जो लोगो को काफी पसंद आया। इस गाने से नेहा को बहुत से लोग जानने लगे। नेहा शाहरुख़ खान की बहुत बड़ी फैन है, उन्होंने शाहरुख़ खान के लीये गाना भी गाय जिसका नाम “Shahrukh Antham” था।

इसके बाद नेहा ने अपने भाई टोनी कक्कर के साथ मिलकर मिले हो तुम हमको गाना गाया जो भी लोगो को बहुत पसंद आया इस गाने से उनके भाई टोनी कक्कड़ को पहचान मिली। इस गाने पर अब तक 1 बिलियन से भी ज्यादा व्यू हो चुके है।

इसके बाद नेहा एक स्टार सिंगर बन गयी और उनको एक के बाद एक बॉलीवुड गाने मिलने लगे। साल 2017 में नेहा कक्कड़ को सारेगामापा लिटिल चैंप्स में जज बनने का मौका मिला। इसके बाद उनको इंडियन आइडल की भी जज बनाया गया।

नेहा कक्कड़ का परिवार

नेहा कक्कर के परिवार में उनके आलावा उनके माता पिता, उनकी एक बड़ी बहन सोनू कक्कर और उनके एक बड़े भाई टोनी कक्कर है। उनकी माताजी का नाम निति कक्कर है और उनके पिताजी का नाम ऋषिकेश कक्कर है।

पिता (Father)ऋषिकेश कक्कड़
माता (Mother)निति कक्कड़
भाई (Brother)टोनी कक्कड़
बहन (Sister)सोनू कक्कड़

नेहा कक्कड़ की शादी, पति

नेहा कक्कर ने 24 अक्टूबर 2020 को रोहनप्रीत सिंह से शादी की, रोहनप्रीत सिंह एक पंजाबी सिंगर है जो सारेगामापा के कंटेस्टेंट भी रह चुके है। रोहन प्रीत सिंह मात्र 25 साल के है और नेहा 32 साल की हो चुकी है, ये उम्र का अंतर भी लोगो के बीच में एक चर्चा का विषय बना।

वैवाहिक स्थिति ( Marital status )विवाहित
बॉयफ्रेंड ( Boyfriend )हिमांश कोहली
रोहन प्रीत सिंह
पति ( Husband )रोहन प्रीत सिंह
बच्चे ( Children )कोई नहीं

Physical Appearance

लम्बाईसेंटीमीटर में- 152
मीटर में- 1.52
इंच में- 5’0″
वज़नकिलो में- 56
पाउंड में- 124
बालो का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

नेहा कक्कड़ के पसंदीदा

पसंदीदा अभिनेताशाहरुख़ खान
पसंदीदा अभिनेत्रीदीपिका पादुकोण
पसंदीदा गायकसोनू कक्कड़, टोनी कक्कड़
हॉबी नाचना, घूमना

नेहा कक्कड़ की इनकम

नेहा कक्कर एक गाने का लगभग 30 से 40 लाख रुपये तक लेती है, वो अपनी कमाई से खुद की कार भी खरीद चुकी है।

नेहा कक्कड़ से जुड़े फैक्ट

  • नेहा का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ , उनके पापा की समोसे की दुकान थी
  • नेहा ने अपनी सिंगिंग उनकी बड़ी बहन सोनू कक्कर से सीखी
  • नेहा कक्कर ने ग्याहरवी क्लास तक पढाई की है
  • नेहा कक्कर पंजाबी गायक रोहन प्रीत सिंह के साथ शादी के सम्बन्ध में बांध चुकी है
  • नेहा के पास BMW और Mercedes जैसी कई बड़ी बड़ी गाड़िया है
  • नेहा शाहरुख़ खान हो अपना आइडल मानती है और नेहा ने उनके लिए गाना भी गया था

नेहा कक्कड़ के सोशल मीडिया अकाउंट

इंस्टाग्राम अकाउंटविजिट करे
फेसबुक अकाउंटविजिट करे
ट्विटर अकाउंटविजिट करे
यूट्यूब चैनलविजिट करे

नेहा कक्कड़ के बारे में अधिक पूछे जाने वाले सवाल

1. नेहा कक्कड़ की हाइट कितनी है?

नेहा कक्कड़ की हाइट लगभग 5 फिट है.

2. नेहा कक्कड़ की शादी किससे हुई?

नेहा कक्कड़ की शादी 24 अक्टूबर 2020 को रोहनप्रीत सिंह से शादी की, रोहनप्रीत सिंह एक पंजाबी सिंगर है.

3. नेहा कक्कड़ का भाई कौन है?

नेहा कक्कड़ के भाई प्रसिद्द म्यूजिक डायरेक्टर और कंपोजर टोनी कक्कड़ है.

इस लेख में हमने नेहा कक्कड़ के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से जानकारी दी है उम्मीद है नेहा से जुड़ी ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस पोस्ट से सम्बन्धी अगर आपके पास कोई जानकारी है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है। आपकी अपनी हिंदी बायोग्राफी वेबसाइट तक पहुँचने के लिए धन्यवाद।

ये भी पढ़े