Amarapali Dubey Biography in Hindi, Networth, Age, Husband, Family

You are currently viewing Amarapali Dubey Biography in Hindi, Networth, Age, Husband, Family
Amrapali Dubey

इस पोस्ट में हम आपको भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री आम्रपाली दुबे के जीवन परिचय से जुडी जानकारी देंगे | आम्रपाली दुबे एक मशहूर भोजपुरी अभिनेत्री , मॉडल और अदाकारा है| आम्रपाली ने भोजपुरी फिल्मो के आलावा टीवी इंडस्ट्री में भी अपनी एक्टिंग से लोगो को प्रभावित किया, आज आम्रपाली भारत की जानी मानी अभिनेत्रियों में से एक है | आज आम्रपाली जिस मुकाम पर है वह पहुंचने तक का उनका सफर कितना संगर्ष पूर्ण रहा यह जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े |

हम आपको Amarapali Dubey Biography in Hindi, Networth, Age, Husband, Family  सारी जानकारी विस्तार से देंगे साथ ही आम्रपाली दुबे से जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट बताएँगे जिनके बारे में शायद आपने नहीं सुना हो |

Amarapali Dubey Bio data in Hindi

Full Name ( पूरा नाम )आम्रपाली दुबे
Nick Name ( निक नाम )आम्रपाली
Age ( आयु )34 वर्ष (2021)
Profession ( व्यवसाय )भोजपुरी अभिनेत्री , मॉडल
Famous for ( प्रसिद्धि )भोजपुरी फिल्मो से

Amarapli Filmy Career ( आम्रपाली दुबे का फिल्मी करियर )

Amrapali Dubey

आम्रपाली दुबे का जन्म 11 जनवरी 1987 को उत्तरप्रदेश के गोरखपुर के निम्न मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था | उन्होंने अपनी स्कूली पढाई गोरखपुर से पूरी की , उसके बाद वो मुंबई में रहने लगी | मुंबई के भवन्स कॉलेज से उन्होंने ग्रेजुएशन पूरी |

आम्रपाली जी का बचपन से टीवी पर आने का सपना था लेकिन उनके माता पिता चाहते थे कि वो एक डॉक्टर बने| मुंबई में कॉलेज में पढाई के साथ ही वो एक्टिंग की क्लास भी लेती थी | उन्होंने कई छोटे मोठे मॉडलिंग शो करना भी शुरू कर दिया था |

आम्रपाली ने कई टीवी सीरियल के लिए ऑडिशन दिए और फिर साल 2009 में उनको सात फेरे : सलोनी का सफर टीवी सीरियल में काम करने का अवसर मिला लेकिन कुछ ही समय बाद ये सीरियल बंद हो गया |

इसके बाद आम्रपाली दुबे ने मायका , मेरा नाम करेगी रोशन जैसे सीरियल में भी काम किया लेकिन उनको कुछ ख़ास सफलता नहीं मिली | 2014 में आम्रपाली दुबे ने दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ के साथ निरहुआ हिंदुस्तानी फिल्म के साथ भोजपुरी फिल्मो में कदम रखा |

यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई और आम्रपली जी एक के बाद एक फिल्मो के ऑफर मिलते गए | दर्शक आम्रपाली और निरहुआ की इस जोड़ी को खूब प्यार दे रहे थे| दोनों ने लगातार एक दूसरे के साथ 25 से भी ज्यादा फिमो में काम किया |

आम्रपाली आज भोजपुरी की सबसे सफल अभिनेत्रियों में गिनी जाती है जिसका मुख्य कारण है उनकी पटना से पाकिस्तान , निरहुआ रिक्शेवाला 2, राजा बाबू , निरहुआ हिंदुस्तानी 2, दूध का क़र्ज़ , काशी अमरनाथ जैसी और भी कई सुपर हिट भोजपुरी फिल्मे |

ये भी पढ़े – अक्षरा सिंह का जीवन परिचय

Personal Information ( व्यक्तिगत जानकारी )

जन्म दिनांक ( DOB )11 जनवरी 1987
जन्म स्थान ( Birth Place )गोरखपुर, उत्तरप्रदेश
गृह नगर ( Home town )गोरखपुर, उत्तरप्रदेश
वर्तमान निवास ( Current Place )मुंबई ,महाराष्ट्र
धर्म ( Religion )हिन्दू
जाति ( Caste )ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
विद्यालय ( School )ज्ञात नहीं
महाविद्यालय ( college )भवन्स कॉलेज मुंबई
शिक्षा ( Education )स्नातक
राशि ( Zodiac sign )मकर राशि
Net worth2 से 5 करोड़

Amarapali Dubey Family- आम्रपाली का परिवार

आम्रपाली दुबे के परिवार में उनके माता पिता और एक भाई भी है | आम्रपाली के पिता का नाम शैलेश दुबे है और उनकी माँ का नाम उषा दुबे है | उनकी बहन का नाम सुमन दुबे है |

Father ( पिता )शैलेश दुबे
Mother ( माता )उषा दुबे
Brother ( भाई )सुमन दुबे
Sister ( बहन )ज्ञात नहीं
Amrapali Dubey
Amrapali Dubey

Amarapali Dubey Husband

आम्रपाली दुबे की अभी शादी नहीं हुई है और वो किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं है| आम्रपाली की ज्यादातर फिल्मे दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ है इसी वजह से लोगो के ये लगता है कि आम्रपाली और निरहुआ दोनों पति पत्नी है | लेकिन यह बिलकुल झूठ है वो दोनों केवल अच्छे दोस्त है |

Amrapali Dubey
Marital Status ( वैवाहिक स्थिति )अविवाहित
Boyfriend ( बॉयफ्रेंड )ज्ञात नहीं
Husband ( पति )कोई नहीं
Children ( बच्चे )कोई नहीं

Physical Stats

Heightसेंटीमीटर में- 168
मीटर में-1.68
इंच में- 5’6″
Weightकिलो में- 59
पाउंड में- 130
Hair colorकाला
Eye colorकाला

Favorite Things ( पसंदीदा चीज़े )

Amrapali Dubey
पसंदीदा अभिनेतासलमान खान , शाहरुख़ खान , अमिताभ बच्चन
पसंदीदा अभिनेत्रीदीपिका पादुकोणे , रानी मुखर्जी
पसंदीदा गायकज्ञात नहीं
पसंदीदा खेलक्रिकेट , बास्केट बॉल
पसंदीदा व्यंजनलिट्ठी चौखा
हॉबीनाचना , घूमना , गाने सुनना

Amarapali Dubey Facts

  • आम्रपाली मूल रूप से गोरखपुर , उत्तरप्रदेश की रहने वाली है |
  • आम्रपाली दुबे धूम्रपान और शराब का सेवन नहीं करती है |
  • उन्होंने सात फेरे : सलोनी का सफर में टीवी सीरियल से एक्टिंग की शुरुआत की थी |
  • आम्रपाली को साल 2015 में , भोजपुरी इंटरनेशनल फिल्म अवार्ड्स की तरफ से सबसे दमदार डेब्यू अभिनेत्री का ख़िताब मिला |
  • आम्रपाली एक डॉक्टर बनना चाहती थी लेकिन अचानक उन्होंने फैसला बदल लिया और एक्टिंग में हाथ आजमाया |
  • आम्रपाली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगभग 2 मिलियन फॉलोवर है |

Social Media Accounts

Instagramvisit
Facebookvisit
Twittervisit
YouTubevisit

इस पोस्ट में हमने आपको भोजपुरी अभिनेत्री Amarapali Dubey Biography in Hindi, Networth, Age, Husband, Family  से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से दी , उम्मीद है कि आम्रपाली के जीवन से जुड़ी ये जानकारी आपको पसंद आई होगी |

ये भी देखे