दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे व्यक्ति की जीवनी बताएँगे जो डिजिटल एजुकेशन के माध्यम से शिक्षा में एक नयी क्रांति लाये| हम बात करेंगे भारत की सबसे बड़ी eduTech कंपनी Byju’s Learning App के संस्थापक बायजु रवींद्रन की सफलता की कहानी और उनकी बायोग्राफी के बारे में | आज Byju’s Learning App केवल बारात में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में सबसे बड़ी एजुकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी बन गयी है |
इस कंपनी की शुरुआत बायजु रवींद्रन ने अकेले की थी लेकिन आज के समय में इस कंपनी के साथ 9000 से भी ज्यादा लोग जुड़े हुए है | अपनी मेहनत और डेडिकेशन के डैम पर इस कंपनी को अलग मुकाम पर पहुंचने वाले Byju Raveendran Biography in Hindi : BYJU की सफलता की कहानी के बारे विस्तार से जानकारी देंगे | बायजु रवींद्रन के बचपन , शिक्षा और परिवार इन सभी के बारे में जानकारी देंगे |
ये भी पढ़े
Byju Raveendran Wiki Bio
Table of Contents
Full Name | Byju Raveendran |
Nick Name | Byju |
Age | 31 years |
Profession | Teacher, Digital Entrepreneur |
Known For | Bjyu’ learning App |
Byju Raveendran का शुरुआती सफर
Byju Raveendran का जन्म साल 1981 में केरल के एक छोटे से गाँव azhikode में हुआ था | उनके पिताजी और माँ दोनों ही पेशे से टीचर थे | bayju ने अपनी शुरुआती पढाई एक मलयालम मीडियम स्कूल जहा उनके माता पिता भी पढ़ते थे | उनको बचपन से ही गेम खेलने में ज्यादा रूचि थी और इसी लिए वो क्लास बंक भी करते थे |
Byju के माता पिता उसी स्कूल में पढ़ाते थे लेकिन उन्होंने कभी बायजु को पढाई के लिए मजबूर नहीं किया | उनका मानना था की बच्चे पढाई के आलावा खेलकूद से ज्यादा सीखते है | खेल बच्चो को हार और जीत के आलावा भी बहुत कुछ सिखाता है | और आज बायजु का भी यही कहना है की खेल से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है |
BYJU मलयालम मीडियम से थे इसलिए उनकी इंग्लिश बहुत कमजोर थी उन्होंने क्रिकेट की कमेंट्री से इंग्लिश सीखी | बायजु ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की और कॉलेज से ही उनकी एक विदेशी कंपनी में जॉब लग गयी |
विदेश में काम करते वक्त उनके कुछ दोस्तों ने उन्हें बंगलौर बुलाया था क्युकी बायजु गणित में बहुत होशियार थे और उनके दोस्त CAT की तयारी कर रहे थे| बायजु के दोस्त चाहते थे की वो उन्हें गणित पढ़ाये |
बायजु ने उनकी पढाई में मदद की और साथ ही उन्होंने ने भी CAT की परीक्षा दी | हलाकि बायजु ने ऐसे ही इस एग्जाम का फॉर्म भरा था फिर भी उन्होंने इस एग्जाम में 100 percentile प्राप्त किये | बायजु की MBA करने का कोई विचार नहीं था और वो वापस अपनी जॉब करने चले गए |
BYJU’s Learning App बनाने का विचार

साल 2005 में बायजु किसी काम से वापस बंगलौर आये थे और उनके दोस्तों ने उनको तैयारी में मदद करने को कहा | इस दौरान उन्होंने 1200 स्टूडेंट की तैयारी करवाई और उनके पढ़ने का अंदाज सभी को बहुत पसंद आया | इसी वजह से बायजु ने अपने जॉब को छोड़ दिया और टीचिंग लाइन में ही अपना करियर बनाने की सोची |
फिर बायजु अलग अलग शहरो में पढ़ने लगे और अच्छा ख़ासा पैसा भी कमाने लगे | वो स्टेडियम में भी क्लासेज लेते थे | उनके स्टूडेंट ने उनकी कोचिंग का नाम BYJU’s CLASSES रख दिया | जब बायजु बड़े बच्चो को पढ़ते थे तो उनको लगा कि उनका स्कूली शिक्षा का आधार भी सही नहीं था |
BYJU ने साल 2011 में स्कूली शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए Think and Learn नाम की एक कंपनी की शुरुआत की | इस कंपनी को अच्छी कामयाबी मिली और साल 2015 में बायजु रवींद्रन ने BYJU’ Learning App को लांच किया | बायजु ने विसुअल लर्निंग के कांसेप्ट को बढ़ावा दिया जिसकी वजह से पढाई और भी इंटरेस्टिंग लगने लगी |
BYJU’s Learning App के बहुत ही काम समय में 50 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो गए और भारत की सबसे बड़ी learning app बन गयी |
Byju Raveendran का परिवार
बायजु के पिता का नाम रवींद्रन और उनकी माता का नाम शोबना वाली है | उनके माता पिता दोनों ही पेशे से शिक्षक है | उनके आलावा बायजु का एक छोटा भाई भी है जिनका नाम Riju Raveendran जो इनकी कंपनी के डायरेक्टर है | बायजु रवींद्रन की शादी दिव्या गोकुलनाथ से हुई जो कि BYJU’s learning App की को- फाउंडर है | उनका एक बेटा भी है |
Byju Raveendran के बारे में कुछ Facts
- बायजु एप्प 2015 में लांच हुआ और सिर्फ तीन महीनो में ही 2 मिलियन से ज्यादा स्टूडेंट ने इसे डाउनलोड किया |
- बायजु पहला ऐसा लर्निंग एप्प है जिसे एक साथ कई विदेशी कंपनियों से इन्वेस्टमेंट मिल रहे है
- जब बायजु रवींद्रन ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किये थे तब बहुत से आई आई एम से उनको ऑफर मिले |
- बायजु हो क्रिकेट , फुटबॉल और टेबल टेनिस खेलना पसंद है |
- बायजु रवींद्रन की नेट वर्थ 1 बिलियन से ज्यादा है |
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको इंडिया की नंबर एक एजुकेशन कंपनी के संस्थापक Byju Raveendran Biography in Hindi : BYJU की सफलता की कहानी के बारे में विस्तार से जानकारी दी | आशा करते है कि ये जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी |