Byju Raveendran Biography in Hindi : BYJU की सफलता की कहानी

You are currently viewing Byju Raveendran Biography in Hindi : BYJU की सफलता की कहानी
byju raveendran

दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे व्यक्ति की जीवनी बताएँगे जो डिजिटल एजुकेशन के माध्यम से शिक्षा में एक नयी क्रांति लाये| हम बात करेंगे भारत की सबसे बड़ी eduTech  कंपनी Byju’s Learning App के संस्थापक बायजु रवींद्रन की सफलता की कहानी और उनकी बायोग्राफी के बारे में | आज Byju’s Learning App केवल बारात में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में सबसे बड़ी एजुकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी बन गयी है |

इस कंपनी की शुरुआत बायजु रवींद्रन ने अकेले की थी लेकिन आज के समय में इस कंपनी के साथ 9000 से भी ज्यादा लोग जुड़े हुए है | अपनी मेहनत और डेडिकेशन के डैम पर इस कंपनी को अलग मुकाम पर पहुंचने वाले Byju Raveendran Biography in Hindi : BYJU की सफलता की कहानी के बारे विस्तार से जानकारी देंगे | बायजु रवींद्रन के बचपन , शिक्षा और परिवार इन सभी के बारे में जानकारी देंगे |

ये भी पढ़े

Byju Raveendran Wiki Bio

Full Name Byju Raveendran
Nick NameByju
Age31 years
ProfessionTeacher, Digital Entrepreneur
Known ForBjyu’ learning App

Byju Raveendran का शुरुआती सफर

Byju Raveendran का जन्म साल 1981 में केरल के एक छोटे से गाँव azhikode  में हुआ था | उनके पिताजी और माँ दोनों ही पेशे से टीचर थे | bayju  ने अपनी शुरुआती पढाई एक मलयालम मीडियम स्कूल जहा उनके माता पिता भी पढ़ते थे | उनको बचपन से ही गेम खेलने में ज्यादा रूचि थी और इसी लिए वो क्लास बंक भी करते थे |

Byju  के माता पिता उसी स्कूल में पढ़ाते थे लेकिन उन्होंने कभी बायजु को पढाई के लिए मजबूर नहीं किया | उनका मानना था की बच्चे पढाई के आलावा खेलकूद से ज्यादा सीखते है | खेल बच्चो को हार और जीत के आलावा भी बहुत कुछ सिखाता है | और आज बायजु का भी यही कहना है की खेल से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है |

BYJU  मलयालम मीडियम से थे इसलिए उनकी इंग्लिश बहुत कमजोर थी उन्होंने क्रिकेट की कमेंट्री से इंग्लिश सीखी | बायजु ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की और कॉलेज से ही उनकी एक विदेशी कंपनी में जॉब लग गयी |

विदेश में काम करते वक्त उनके कुछ दोस्तों ने उन्हें बंगलौर बुलाया था क्युकी बायजु गणित में बहुत होशियार थे और उनके दोस्त CAT  की तयारी कर रहे थे| बायजु के दोस्त चाहते थे की वो उन्हें गणित पढ़ाये |

बायजु ने उनकी पढाई में मदद की और साथ ही उन्होंने ने भी CAT  की परीक्षा दी | हलाकि बायजु ने ऐसे ही इस एग्जाम का फॉर्म भरा था फिर भी उन्होंने इस एग्जाम में 100 percentile  प्राप्त किये | बायजु की MBA  करने का कोई विचार नहीं था और वो वापस अपनी जॉब करने चले गए |

BYJU’s Learning App बनाने का विचार

साल 2005 में बायजु किसी काम से वापस बंगलौर आये थे और उनके दोस्तों ने उनको तैयारी में मदद करने को कहा | इस दौरान उन्होंने 1200 स्टूडेंट की तैयारी करवाई और उनके पढ़ने का अंदाज सभी को बहुत पसंद आया | इसी वजह से बायजु ने अपने जॉब को छोड़ दिया और टीचिंग लाइन में ही अपना करियर बनाने की सोची |

फिर बायजु अलग अलग शहरो में पढ़ने लगे और अच्छा ख़ासा पैसा भी कमाने लगे | वो स्टेडियम में भी क्लासेज लेते थे | उनके स्टूडेंट ने उनकी कोचिंग का नाम BYJU’s CLASSES  रख दिया | जब बायजु बड़े बच्चो को पढ़ते थे तो उनको लगा कि उनका स्कूली शिक्षा का आधार भी सही नहीं था |

BYJU  ने साल 2011 में स्कूली शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए Think and Learn  नाम की एक कंपनी की शुरुआत की | इस कंपनी को अच्छी कामयाबी मिली और साल 2015 में बायजु रवींद्रन ने BYJU’ Learning App को लांच किया | बायजु ने विसुअल लर्निंग के कांसेप्ट को बढ़ावा दिया जिसकी वजह से पढाई और भी इंटरेस्टिंग लगने लगी |

BYJU’s Learning App के बहुत ही काम समय में 50 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो गए और भारत की सबसे बड़ी learning app बन गयी |

Byju Raveendran का परिवार

बायजु के पिता का नाम रवींद्रन और उनकी माता का नाम शोबना वाली है | उनके माता पिता दोनों ही पेशे से शिक्षक है | उनके आलावा बायजु का एक छोटा भाई भी है जिनका नाम  Riju Raveendran जो इनकी कंपनी के डायरेक्टर है | बायजु रवींद्रन की शादी दिव्या गोकुलनाथ से हुई जो कि BYJU’s learning App की को- फाउंडर है | उनका एक बेटा भी है |

Byju Raveendran के बारे में कुछ Facts

  • बायजु एप्प 2015 में लांच हुआ और सिर्फ तीन महीनो में ही 2 मिलियन से ज्यादा स्टूडेंट ने इसे डाउनलोड किया |
  • बायजु पहला ऐसा लर्निंग एप्प है जिसे एक साथ कई विदेशी कंपनियों से इन्वेस्टमेंट मिल रहे है
  • जब बायजु रवींद्रन ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किये थे तब बहुत से आई आई एम से उनको ऑफर मिले |
  • बायजु हो क्रिकेट , फुटबॉल और टेबल टेनिस खेलना पसंद है |
  • बायजु रवींद्रन की नेट वर्थ 1 बिलियन से ज्यादा है |

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको इंडिया की नंबर एक एजुकेशन कंपनी के संस्थापक Byju Raveendran Biography in Hindi : BYJU की सफलता की कहानी के बारे में विस्तार से जानकारी दी | आशा करते है कि ये जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी |