
दोस्तों आज के समय में अगर आप कोई भी काम कर रहे है तो एक समय ऐसा आता है जब आपको उस काम को करने का मन नहीं करता है ऐसे में आपका मोटिवेशन बहुत ही जरुरी है | जब भी आप काम को करने में बोरियत महसूस करने लगे तो आप यूट्यूब पर मोटिवेशन वीडियो जरूर देखते होंगे |
ऐसे ही यूट्यूब पर अपने वीडियो से कई लोगो को मोटीवेट करने का काम करते है Mahendra Dogney , वो एक भारतीय Motivational Speaker , YouTuber और Tiktok star है इनका एक बहुत ही famous YouTube channel है जिसका नाम MD Motivation है इस चैनल के 1.62M subscriber है और हर वीडियो पर लगभग मिलियन में views आते है |
महेंद्र दोगने के 1.5M से भी ज्यादा TikTok पर followers थे और ये भारत के प्रसिद्ध TikTok Stars मे गिने जाते थे | इस पोस्ट में मै आपको Mahendra Dogney Biography in hindi: महेंद्र दोगने की जीवनी के बारे मे हिंदी में विस्तार से जानकारी दूंगा |
ये भी पढ़े
Mahendra Dogney का जीवन परिचय
Mahendra Dogney मध्यप्रदेश के सबसे छोटे जिले हरड़ा के रहने वाले है इनका जन्म 16 अप्रैल 1989 को हुआ था | वे एक माध्यम वर्गीय हिन्दू परिवार से ताल्लुक रखते है और लोगो को मोटीवेट करना इन्हे बहुत पसंद है | ऐसी कारण उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल चालू किया था और आज बहुत लोग इनको पसंद करते है |
Mahendra Dogney के करियर में उतार चढाव
Mahendra Dogney बचपन में पढाई में बहुत कमजोर थे इसलिए वो सातवीं कक्षा में supplimentry आ गयी| फिर जैसे तैसे करके आगे बढे और नौवीं कक्षा में एडमिशन Excellence School में लिया और वहा पर भी उनके नौवीं कक्षा में supplimentry आयी और वो supplimentry को भी पास नहीं कर पाए और उन्हें स्कूल से निकल दिया गया ,इस कारण उनके दोस्त उनको बहुत चिढ़ाया करते थे|
चूँकि उनकी पढाई में रूचि कम थी इसलिए उन्होंने निर्णय लिया कि वो अब आगे नहीं पढ़ेंगे |पर उनके घर वालो ने बहुत force किया और उनका admission एक सरकारी स्कूल में करवा जहाँ उनको नौवीं कक्षा वापस पढ़ना पड़ा| इस बार उन्होंने खूब मेहनत की और इसी स्कूल में उन्होंने दसवीं कक्षा टॉप कर ली और फिर उन्होंने competition exams की तैयारी शुरू कर दी
जोश टॉक्स के इंटरव्यू में उन्होंने बताया की उनको लड़कियों की तरह रहना बहुत पसंद था और वो गरबे में लड़कियों के कपडे पहन कर नचा करते थे |
बाहरवीं कक्षा पास करने के बाद उन्होंने competition exam दिया और Selection SBI clerk में हो गया , लेकिन उन्होंने इसको ज्वाइन नहीं किया क्योकि उनको अपने जीवन में कुछ अलग करना था
नौकरी छोड़ने के कारण घर वाले उन पर बहुत नाराज हुए इसलिए वे एक दिन घर छोड़ आकर चले गए और एक साल तक घर से दूर रहे और उन दिनों में उन्होंने अपनी जिंदगी से बहुत कुछ सीखा, परेशान होकर वो घर वापस आ गए और अपने पिताजी के साथ गैराज में काम करने लगे |
उन्होंने एक साल फिर से competition exams की तयारी की और फिर उनका selection Syndicate bank में हो गया लेकिन उन्होंने इसे भी ज्वाइन नहीं किया |
फिर उन्होंने खुद के एक institute की शुरुआत की जिसका नाम है Change Academy और वो बच्चो को exams की तयारी करवाने लगे इसी के साथ वो बच्चो को motivate भी करने लगे | देखते देखते उन्होंने अपने इंस्टिट्यूट की बहुत सी ब्रांचेज खोल ली और उनका जीवन अच्छे से चलने लगा और अच्छी कमाई भी करने लगे |
फिर अचानक उनकी कहानी में नया मोड़ आया और 2017 में उन्होंने सारी branches बंद कर दी और यूट्यूब पर अपने चैनल MD Motivation की शुरुआत की और वीडियो बनाने लगे और आज इसी की वजह से लोगो के बिच में अपनी पहचान बनाये हुए है |
Mahendra Dogney का परिवार
Mahendra Dogney ने अपने परिवार के बारे में कही पर भी जानकारी साझा नहीं की जोश टॉक में उन्होंने इतना जरूर बताया की उनके पिताजी के एक मैकेनिक दुकान है और सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने भाई के बारे जानकारी साझा की है | महेंद्र दोगने के भाई का नाम Shivendra Dogney है |
Mahendra Dogney की वैवाहिक स्थिति
महेंद्र दोगने अभी तक अविवाहित है और उनकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है |
Mahendra Dogney की शारीरक स्थिति
महेंद्र दोगने का कद 5 फिट 8 इंच है और इनका वजन लगभग 72 किलो है | इनके बालो का रंग काला है और इनकी आँखों का रंग भी काला है |
Mahendra Dogney का YouTube में सफर
महेंद्र डोगने ने अपने YoutTube Channel MD MOTIVATION motivation ki aag की शुरुआत 2017 में की और चार महीनो तक लगातार मेहनत की फिर उनका एक वीडियो वायरल हो गया जिसको केवल 15 दिनों में 6.3M लोगो ने देखा | आज महेंद्र डोगने के यूट्यूब चैनल पर 1.6M से भी ज्यादा subscribers है | और इस चैनल के जरिये वो लाखो लोगो को मोटीवेट कर रहे |
Mahendra Dogney TikTok पर
महेंद्र डोगने के टिकटोक पर लगभग 9M followers है और 230M likes है और उनके एक वीडियो को लगभग 20M से ज्यादा लोगो ने देखा | इसलिए आज वो Popular TikTok stars में गिने जाते है आज उनके पास दौलत शौरत सब कुछ है |
Mahendra Dogney Instagram पर
महेंद्र डोगने के instagram account पर 934k followers है इंस्टाग्राम पर भी वो short motivation वीडियो डालते रहते है और मोटिवेशनल पोस्ट साझा करते रहते है |
Mahendra Dogney Networth
महेंद्र डोगने के मुख्य इनकम source यूट्यूब चैनल है और साथ ही मोटिवेशनल स्पीच केलिए इवेंट्स भी करते है इन सभी से मिलाकर लगभग वो 5-6 लाख तक कमा लेते है |
Mahendra Dogney Social Media Accounts
दोस्तों आज हमने Mahendra Dogney Biography के बारे में पढ़ा , उनके जीवन बहुत से उतर चढाव आये पर उन्होंने कभी हर नहीं मानी और अपनी मंजिल को पाने के लिए कठिन परिश्रम किया और म्हणत रंग लायी | दोस्तों आशा करता हु कि आप भी उनके जीवन से कुछ सीख ले ताकि अपने लक्ष्य को आप हासिल कर सके |
Pingback: Byju Raveendran Biography in Hindi : BYJU की सफलता की कहानी - Hindi Biography
Pingback: Ruma Devi Biography in Hindi, Wiki, Age, Husband, Nari Shakti Award - Hindi Biography