Mahendra Dogney Biography in Hindi | महेंद्र दोगने की जीवनी हिंदी में

You are currently viewing Mahendra Dogney Biography in Hindi | महेंद्र दोगने की जीवनी हिंदी में

महेंद्र दोगने की जीवनी, विकी, बायो, आयु, लम्बाई, गर्लफ्रेंड, पत्नी, परिवार ( Mahendra Dogney Wiki, Bio, Age, Height, Girlfriend, Wife, Family)

दोस्तों आज के समय में अगर आप कोई भी काम कर रहे है तो एक समय ऐसा आता है जब आपको उस काम को करने का मन नहीं करता है ऐसे में आपका मोटिवेशन बहुत ही जरुरी है। जब भी आप काम को करने में बोरियत महसूस करने लगे तो आप यूट्यूब पर मोटिवेशन वीडियो जरूर देखते होंगे।

ऐसे ही यूट्यूब पर अपने वीडियो से कई लोगो को मोटीवेट करने का काम करते है Mahendra Dogney वो एक भारतीय मोटिवेशन स्पीकर और यूटूबर है इनका एक बहुत ही famous YouTube channel है जिसका नाम MD  Motivation  है इस चैनल पर मिलियन में सब्सक्राइबर है।

ये भी पढ़े

Mahendra Dogney Biodata in Hindi ( महेंद्र दोगने का बायोडाटा)

Full Name ( पूरा नाम )महेंद्र दोगने
Nick Name ( निक नाम )MD
Age ( आयु )32 वर्ष (2021)
Profession ( व्यवसाय )मोटिवेशन स्पीकर, यूटूबर
Famous for ( प्रसिद्धि )मोटिवेशन वीडियो

Mahendra Dogney Career ( महेंद्र दोगने का करियर)

mahendra Dogney

Mahendra Dogney मध्यप्रदेश के सबसे छोटे जिले हरड़ा के रहने वाले है इनका जन्म 16 अप्रैल 1989 को हुआ था। वे एक मध्यम वर्गीय हिन्दू परिवार से ताल्लुक रखते है और लोगो को मोटीवेट करना इन्हे बहुत पसंद है। इसी कारण से उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल चालू किया था और आज बहुत लोग इनको पसंद करते है।

Mahendra Dogney बचपन में पढाई में बहुत कमजोर थे इसलिए वो सातवीं कक्षा में सप्प्लिमेंट्री आ गयी। फिर जैसे तैसे करके आगे बढे और नौवीं कक्षा में एडमिशन Excellence School में लिया और वहा पर भी उनके नौवीं कक्षा में फिर से सप्प्लिमेंट्री आयी और वो सप्प्लिमेंट्री परीक्षा को भी पास नहीं कर पाए और उन्हें स्कूल से निकल दिया गया ,इस कारण उनके दोस्त उनको बहुत चिढ़ाया करते थे|।

चूँकि उनकी पढाई में रूचि कम थी इसलिए उन्होंने निर्णय लिया कि वो अब आगे नहीं पढ़ेंगे पर उनके घर वालो ने बहुत जोर दिया और उनका दाखिला एक सरकारी स्कूल में करवाया जहाँ उनको नौवीं कक्षा वापस पढ़ना पड़ा। इस बार उन्होंने खूब मेहनत की और इसी स्कूल में उन्होंने दसवीं कक्षा टॉप कर ली और फिर उन्होंने competition exams की तैयारी शुरू कर दी।

जोश टॉक्स के इंटरव्यू में उन्होंने बताया की उनको लड़कियों की तरह रहना बहुत पसंद था और वो गरबे में लड़कियों के कपडे पहन कर नचा करते थे। बाहरवीं कक्षा पास करने के बाद उन्होंने competition exam दिया और Selection SBI clerk  में हो गया , लेकिन उन्होंने इसको ज्वाइन नहीं किया क्योकि उनको अपने जीवन में कुछ अलग करना था।

नौकरी छोड़ने के कारण घर वाले उन पर बहुत नाराज हुए इसलिए वे एक दिन घर छोड़ आकर चले गए और एक साल तक घर से दूर रहे और उन दिनों में उन्होंने अपनी जिंदगी से बहुत कुछ सीखा, परेशान होकर वो घर वापस आ गए और अपने पिताजी के साथ गैराज में काम करने लगे।

उन्होंने एक साल फिर से competition exams की तयारी की और फिर उनका selection Syndicate bank  में हो गया लेकिन उन्होंने इसे भी ज्वाइन नहीं किया।

फिर उन्होंने खुद के एक institute की शुरुआत की जिसका नाम है Change Academy और वो बच्चो को exams की तयारी करवाने लगे इसी के साथ वो बच्चो को motivate भी करने लगे। देखते देखते उन्होंने अपने इंस्टिट्यूट की बहुत सी ब्रांचेज खोल ली और उनका जीवन अच्छे से चलने लगा और अच्छी कमाई भी करने लगे।

फिर अचानक उनकी कहानी में नया मोड़ आया और 2017 में उन्होंने सारी branches बंद कर दी और यूट्यूब पर अपने चैनल MD Motivation की शुरुआत की और वीडियो बनाने लगे और आज इसी की वजह से लोगो के बिच में अपनी पहचान बनाये हुए है।

Mahendra Dogney Family ( महेंद्र दोगने का परिवार )

महेंद्र दोगने ने अपने परिवार के बारे में कही पर भी जानकारी साझा नहीं की जोश टॉक में उन्होंने इतना जरूर बताया की उनके पिताजी के एक मैकेनिक दुकान है और सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने भाई के बारे जानकारी साझा की है।

Father ( पिता ) ज्ञात नहीं
Mother ( माता ) ज्ञात नहीं
Brother ( भाई )शिवेंद्र दोगने
Sister ( बहन ) ज्ञात नहीं

Mahendra Dogney Girlfriend ( महेंद्र दोगने की गर्लफ्रेंड )

महेंद्र दोगने अभी तक अविवाहित है और उनकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है।

Marital Status ( वैवाहिक स्थिति )अविवाहित
Girlfriend ( गर्लफ्रेंड )ज्ञात नहीं
Wife ( पत्नी )कोई नहीं
Children ( बच्चे )कोई नहीं

Physical Appearance

लम्बाईसेंटीमीटर में- 172
मीटर में- 1.72
इंच में- 5’8″
वज़नकिलो में- 72
पाउंड में- 158
बालो का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

Mahendra Dogney का YouTube में सफर

महेंद्र डोगने ने अपने YoutTube Channel MD MOTIVATION motivation ki aag की शुरुआत 2017 में की और चार महीनो तक लगातार मेहनत की फिर उनका एक वीडियो वायरल हो गया जिसको केवल 15 दिनों में 6.3M लोगो ने देखा। आज महेंद्र डोगने के यूट्यूब चैनल पर 1.6M से भी ज्यादा subscribers है। इस चैनल के जरिये वो लाखो लोगो को मोटीवेट कर रहे।

Mahendra Dogney Instagram पर

महेंद्र डोगने के instagram account पर 934k followers है इंस्टाग्राम पर भी वो short motivation वीडियो डालते रहते है और मोटिवेशनल पोस्ट साझा करते रहते है।

Mahendra Dogney Networth

महेंद्र डोगने के मुख्य इनकम source यूट्यूब चैनल है और साथ ही मोटिवेशनल स्पीच केलिए इवेंट्स भी करते है इन सभी से मिलाकर लगभग वो 5-6 लाख तक कमा लेते है।

Mahendra Dogney Social Media Accounts

YouTubeview
Instagramview
TikTokview

दोस्तों आज हमने Mahendra Dogney Biography  के बारे में पढ़ा , उनके जीवन बहुत से उतार चढाव आये पर उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपनी मंजिल को पाने के लिए कठिन परिश्रम किया और उनकी मेहनत रंग लायी। दोस्तों आशा करता हु कि आप भी उनके जीवन से कुछ सीख ले ताकि अपने लक्ष्य को आप हासिल कर सके।