Pranjal Dahiya Biography in Hindi | प्रांजल दहिया का जीवन परिचय

You are currently viewing Pranjal Dahiya Biography in Hindi | प्रांजल दहिया का जीवन परिचय

प्रांजल दहिया की जीवनी, विकी, बायो, आयु, लम्बाई, बॉयफ्रेंड, परिवार ( Pranjal Dahiya Wiki, Bio, Age, Height, Boyfriend, Family)

टिकटोक पर कई लोगो को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला और इसकी वजह से कई लोगो ने अपनी पहचान बनाई है। इन्ही में से एक है प्रांजल दहिया, जो एक हरियाणवी मॉडल और टोलटेक स्टार है और इनके TikTok पर millions में followers थे और वह बहुत से हरियाणवी गानो में काम भ्ही कर चुकी है। उनकी सुंदरता और अदा ने लोगो को अपनी और बहुत आकर्षित किया है और आज यूट्यूब और इंस्टाग्राम सब जगह उनके वीडियो trending में चलते है। बचपन से ही इनका acting में बहुत शौख था इसलिए उन्होंने इसे अपना करियर चुना।

Pranjal Dahiya का जन्म फरीदाबाद , हरियाणा में हुआ था और वो एक माध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती है। उन्होंने 2019 में अपने 12th पास की है और अब वो मॉडलिंग के साथ साथ अपनी स्नातक की पढाई भी कर रही है उन्होंने बहुत की छोटी सी उम्र में युवा लोगो के बीच में इतनी लोकप्रियता हासिल कर ली है।

प्रांजल दहिया का टिक टोक से हरियाणवी इंडस्ट्री तक का सफर

प्रांजल दहिया को बचपन से ही मॉडलिंग और डांसिंग का शौख था इसलिए वो अपने स्कूल के सांस्कृतिक प्रोग्राम में भाग लेती थी उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टिकटोक से की और बाद में उनको Akki Kalyan के Music वीडियो में काम करने का ऑफर मिला। HM6 उनका पहला गाना था और फिर जूती काली ( दलेर खरकिया) , बाज़ीगर ( केशव जगरा ), नाचूंगी डीजे फ्लोर पे जैसे कई हरयाणवी और पंजाबी गानो में काम किया।

प्रांजल दहिया का परिवार

Pranjal Dahiya अपनी माँ की सबसे लाड़ली बेटी है और उनकी माता का उनके साथ पूरा support रहा है। प्रांजल दहिया अपने परिवार के साथ फरीदाबाद में ही रहती है। उनके दो भाई और एक बहन भी है।

प्रांजल के पापा का नाम शशि दहिया है और माता जी का नाम सीमा दहिया है। प्रांजल दहिया की बहन का नाम नेहा बालियान है और भाई सुशांत और राहुल दहिया है।

प्रांजल दहिया की वैवाहिक स्थिति

प्रांजल दहिया की शादी नहीं हुई है और वो किसी के भी साथ रिलेशन नहीं है। प्रांजल ने अभी तक अपनी शादी के बारे में नहीं सोचा वो सिर्फ अपने करियर पर ध्यान दे रही है।

ये भी पढ़े –

Physical Appearance

लम्बाईसेंटीमीटर में- 177
मीटर में- 1.77
इंच में- 5’10″
वज़नकिलो में- 52
पाउंड में- 110
बालो का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

Pranjal Dahiya का इंस्टाग्राम अकाउंट

दोस्तों Pranjal Dahiya Instagram  बहुत ही popular है और इनके लगभग 900K से ज्यादा followers है और ये रोज़ाना Reels पर अपना वीडियो अपलोड करती है। लोग इन्हे बहुत पसंद करते है इसलिए फॉलो भी करते है।

Pranjal Dahiya के Favorites

अमिताभ बच्चन और सलमान खान प्रांजल के पसंदीदा एक्टर है और माधुरी दीक्षित उनकी फेवरेट एक्ट्रेस है। हरियाणवी सिंगर गुलज़ार छानिवाला के गाने उनको बहुत पसंद है और इनके साथ गुणों में वो काम भी कर चुकी है। प्रांजल को डेरी मिल्क चॉकलेट बहुत अच्छी लगती है।

Pranjal dahiya Popular Haryanvi Songs

टिकटोक पर पॉपुलर होने के बाद प्रांजल दहिया को हरियाणा के कई म्यूजिक डायरेक्टर में उनके गानो में काम करने का प्रस्ताव दिया। प्रांजल दहिया ने सबसे पहले Haryanvi Mashup 6 गाने में काम किया इसके डायरेक्टर अक्की कल्याण थे और फिर इनके गानो की लाइन लग गयी। आज के समय में इनके ऊपर हरियाणा का टैग अलग चूका है। कुछ popular  गानो की सूची नीचे दी गयी गई।

  • झांझर [2019]
  • मंगलग्रह [2019]
  • बाज़ीगर [2019]
  • टोक एक सुथरी तू टॉप [2020]
  • पहला प्यार
  • जान जान
  • जूती काली
  • सुरमे की धार
  • बलमा बादशाह
  • नखरो
  • नाचूंगी डीजे फ्लोर पे [2020]
  • देवदास
  • फायर मारदी
  • नाच गोरिये
  • बेंगन
  • रब नाल
  • ५२ गज का दमन

Pranjal Dahiya Net worth

Pranjal Dahiya हरियाणवी गानों के साथ साथ Brands से भी कमाई कर रही है कुछ रिपोर्ट से पता लगा है की वो एक गाने का लगभग 30 से 50 हजार तक लेती है। जिस तरह से उनक popularity बढ़ रही है उससे हम अंदाजा लगा सकते है की भविष्य में वो बहुत अच्छा नाम कमाएगी।

Pranjal Dahiya की उपलब्धिया

Pranjal Dahiya को 2019 में Jema Award 2019 से सम्मानित किया गया था यह अवार्ड हरियाणा में अच्छे काम कर रहे सिलिब्रिटी को दिया जाता है।

ये भी पढ़े

Pranjal Dahiya Social Media Accounts

Instagramview
Facebookview
Twiterview
YouTubeview

दोस्तों इस पोस्ट में हमने Pranjal Dahiya Biography in Hindi के बारे में जानकारी दी अगर आपको जानकारी अच्छी लगी तो दोस्तों में शेयर जरूर करे और अगर इस पोस्ट के सम्बन्ध में कोई अपडेट हो तो आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये।