Rishabh Pant Biography in Hindi | ऋषभ पंत का जीवन परिचय

You are currently viewing Rishabh Pant Biography in Hindi | ऋषभ पंत का जीवन परिचय
Rishabh Pant

ऋषभ पंत की जीवनी, विकी, बायो, आयु, लम्बाई, पत्नी, परिवार, गर्लफ्रेंड, क्रिकेट (Rishabh Pant Wiki, Bio, Age, Height, Wife, Family, Girlfriend)

इस पोस्ट में हम आपको भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत के जीवन परिचय से जुड़ी जानकारी शेयर करेंगे। ऋषभ पंत एक विस्फोटक बल्लेबाज़ और विकेट कीपर भी है।उनकी बल्लेबाज़ी और चतुराई से विकेट के पीछे कीपिंग करने की स्टाइल के लाखो लोग दीवाने है। ऋषभ पंत ने अपने क्रिकेट करियर में बहुत कम समय में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीत लिया।

हम आपको Rishabh Pant Biography in Hindi, Wiki, Bio, Girlfriend, Age, Family के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे, साथ ऋषभ पंत से जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट बताएँगे जिनके बारे में शायद आपने नहीं सुना हो

Rishabh Pant Biodata in Hindi

Full Name ( पूरा नाम )ऋषभ राजेंद्र पंत
Nick Name ( निक नाम )पंत
Age ( आयु ) 23 वर्ष (2021)
Profession ( व्यवसाय )भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी
Famous for ( प्रसिद्धि )बल्लेबाज़ी

ऋषभ पंत का शुरुआती करियर

Rishabh Pant

ऋषभ पंत का जन्म 4 अक्टूबर 1997 को उत्तराखंड के रुड़की में हुआ था। ऋषभ ने द इंडियन पब्लिक स्कुल देहरादून से शुरुआती पढाई की। बचपन में ऋषभ को पढाई से ज्यादा क्रिकेट खेलने में दिलचस्पी थी, उनके क्रिकेट के प्रति इस लगाव को देखते हुए ऋषभ के पिता ने उनका क्रिकेट में करियर बनाने का फैसला किया।

ऋषभ ने क्रिकेट खेलने की शुरुआत रुड़की से ही की, स्कुल में होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिताओ में ऋषभ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे। ऋषभ के खेल से कई लोग प्रभावित भी थे और उनकी तारीफ भी करते थे। ऋषभ की बड़ी बहन दिल्ली में रहती थी उन्होंने ऋषभ को दिल्ली में हो रहे एक टैलेंट हब नामक प्रोग्राम में हिस्सा लेने की सलाह दी तब ऋषभ की उम्र मात्र 10 साल थी।

ऋषभ ने इस प्रोग्राम में हिस्सा लिया और अपने टैलेंट के दम पर वो सेलेक्ट भी हुए। सिलेक्शन होने के बाद उनको सॉनेट क्रिकेट क्लब में हर हफ्ते 2 दिनों की ट्रेनिंग दी जाती थी। ट्रेनिंग के लिए ऋषभ हर हफ्ते अपनी माँ के साथ दिल्ली आते थे।

ऋषभ क्रिकेट का अभ्यास करते और उधर उनकी माँ गुरूद्वारे के लंगर में लोगो की सेवा करती। कभी कभी ऋषभ पंत अकेले आते तब गुरूद्वारे में ही लंगर करते और वही सो जाते है। कुछ समय के बाद ऋषभ को उनके कोच ने राजस्थान की टीम में खेलने की सलाह दी।

ऋषभ ने राजस्थान की टीम के लिए अंडर 14 और अंडर 16 के कई टूर्नामेंट खेले। फिर वो वापस दिल्ली आ गए जहाँ उनको 2015 में दिल्ली की रणजी टीम से खेलने का मौका मिला। ऋषभ पंत के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उनको अंडर 19 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला।

ऋषभ पंत का आईपीएल में डेब्यू

Rishabh Pant

ऋषभ पंत ने 2016 में हुए आईपीएल की ऑक्शन में अपना नाम दिया जिसमे उनकी बेस कीमत 10 लाख थी। ऋषभ पंत के प्रदर्शन के चर्चो की वजह से उनको दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 1.9 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया।

ऋषभ ने आईपीएल 2016 में पहला मैच गुजरात लायंस के खिलाफ खेल जिसमे उन्होंने 40 गेंदों में 69 रन की पारी खेलकर दिल्ली डरेलेविल्स की जीत में एक अहम् भूमिका निभाई। आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन से प्रभावित कर रहे ऋषभ को 2018 आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली ने ऋषभ को 15 करोड़ में फिर से अपनी टीम में शामिल किया| तब से वो लगातार दिल्ली की तरफ से आईपीएल खेल रहे है और 2021 के आईपीएल में ऋषभ पंत को दिल्ली डेर डेविल्स का कप्तान बनाया गया|

ऋषभ पंत का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर

Rishabh Pant

ऋषभ पंत का आईपीएल और घरेलु प्रतियोगिताओ में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उनको 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज से की, यही से पंत का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू हुआ। ऋषभ पंत भारत के पहले सबसे युवा खिलाड़ी थे जिन्होंने 19 साल और 120 दिनों की उम्र में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। उनके बाद वाशिंगटन सूंदर ने मात्र 18 साल 80 दिनों की उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू किया था।

ऋषभ ने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ श्रंखला में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। पंत भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज़ बने जिसने टेस्ट करियर की शुरुआत छक्के से की। वो भारत के पहले ऐसे विकेट कीपर बल्लेबाज़ बने जिसने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड में शतक लगाया। इसी साल ऋषभ पंत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ श्रंखला में एक दिवसीय क्रिकेट में डेब्यू किया।

ये भी देखेधनश्री वर्मा का जीवन परिचय पढ़े

Personal Information ( व्यक्तिगत जानकारी )

जन्म दिनांक ( DOB )4 अक्टूबर 1997
जन्म स्थान ( Birth Place )रुड़की, उत्तराखंड
गृह नगर ( Home town )रुड़की, उत्तराखंड
वर्तमान निवास ( Current Place )दिल्ली, भारत
धर्म ( Religion )हिन्दू
जाति ( Caste )ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
विद्यालय ( School )द इंडियन पब्लिक स्कुल देहरादून
महाविद्यालय ( college )श्री वेंकटेश्वरा कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय
शिक्षा ( Education )स्नातक
राशि ( Zodiac sign )तुला
Net worth20 से 30 करोड़

ऋषभ पंत के रिकॉर्ड्स

  • ऋषभ पंत ने 2016 अंडर-19 विश्वकप में 18 गेंदों में सबसे तेज़ अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया
  • ऋषभ ने 2016 अंडर-19 विश्वकप में ही 267 बनाकर भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पाने नाम किया
  • 2016 के रणजी ट्रॉफी के मैच में झारखंड के खिलाफ उन्होंने 48 गेंदों में सबसे तेज़ शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया
  • ऋषभ पंत इंग्लैंड के मैदान में शतक लगाने वाले पहले विकट कीपर बल्लेबाज़ बने
  • टेस्ट क्रिकेट के डेब्यू मैच में छक्का लगाने वाले और विकेट कीपर के रूप में सात कैच लेने वाले पहले भारतीय खिलाडी बने
  • एडम गिलक्रिष्ट के बाद ऋषभ पंत दूसरे विकेट कीपर बल्लेबाज़ है जिन्होंने भारत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया तीनो देशो में शतक लगाया

Rishabh Pant Family ( ऋषभ पंत का परिवार )

ऋषभ पंत का परिवार मूल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला है। पंत के पिता राजेंद्र पंत का 2017 में निधन हो गया था। अभी उनके परिवार में माँ सरोज पंत और बड़ी बहन साक्षी पंत है ।

Rishabh Pant
Father ( पिता )राजेंद्र पंत
Mother ( माता )सरोज पंत
Brother ( भाई )ज्ञात नहीं
Sister ( बहन )साक्षी पंत

Rishabh Pant ki Girlfriend, Wife

ऋषभ पंत की अभी शादी नहीं हुई लेकिन वो 2017 से दिल्ली की रहने वाली ईशा नेगी को डेट कर रहे है। पहले ऋषभ और ईशा अच्छे दोस्त थे और धीरे धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गयी।

Rishabh Pant
Marital Status ( वैवाहिक स्थिति )अविवाहित
Girlfriend ( गर्लफ्रेंड )ईशा नेगी
Wife ( पत्नी )कोई नहीं
Children ( बच्चे )कोई नहीं

Physical Stats

Heightसेंटीमीटर में- 170
मीटर में-1.70
इंच में- 5’7″
Weightकिलो में- 75
पाउंड में- 165
Hair colorकाला
Eye colorकाला

Favorite Things ( पसंदीदा चीज़े )

पसंदीदा खेलक्रिकेट, फुटबॉल
पसंदीदा खिलाडीएडम गिलक्रिष्ट, महेंद्र सिंह धोनी
पसंदीदा अभिनेताशाहरुख़ खान , अमिताभ बच्चन
पसंदीदा अभिनेत्रीअनुष्का शर्मा
होब्बीमूवीज और सीरियल देखना

Rishabh Pant Social Media Accounts

इंस्टाग्राम अकाउंटविजिट करे
फेसबुक अकाउंटविजिट करे
ट्विटर अकाउंटविजिट करे

इस पोस्ट में हमने Rishabh Pant Biography in Hindi, Wiki, Bio, Girlfriend, Age, Family  से जुड़ी जानकारी शेयर की, उम्मीद है ऋषभ पंत के जीवन से जुड़ी यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।

ये भी देखे