अहसास चन्ना की जीवनी, विकी, बायो, आयु, लम्बाई, बॉयफ्रेंड, परिवार, शिक्षा, इनकम (Ahsaas Channa Wiki, Bio, Age, Height, Boyfriend, Family, Education, Income)
इस पोस्ट में हम आपको ऐसी एक्ट्रेस की जीवनी के बारे में बताएँगे जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में एक्टिंग शुरू कर दी और वो एक्टिंग के इस वातावरण में ही बड़ी हुई है। Ahsaas Channa Biography in Hindi, Wiki, Age, Height, Family & more के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
अहसास ने अपना करियर एक बाल कलाकार से शुरू किया। वो बहुत सी बड़ी बड़ी फिल्ल्मो में बाल कलाकार का किरदार निभा चुकी है। उनकी फिल्मे है वास्तु शास्त्र, कभी अलविदा ना कहना, फूंक, माय फ्रेंड गणेशा और साथ ही उन्होंने कई टीवी सीरियल में भी काम किया जैसे देवो के देव महादेव, ओये जस्सी और एम् टी वी फन्ना। उनको बचपन से ही अभिनय का बहुत शौख था इसलिए उन्होंने अपनी पढाई के साथ साथ एक्टिंग पर भी बहुत ध्यान दिया।
अहसास चन्ना का बचपन और करियर
अहसास चन्ना का जन्म 5 अगस्त 1999 को जालंदर, पंजाब में हुआ था। अहसास का निक नाम आसु है, उनका परिवार मुंबई महाराष्ट्र में रहता था क्युकी उनके माता और पिता दोनों ही फिल्म मेकिंग बैकग्राउंड से है। उन्होंने अपनी स्कूल की पढाई मुंबई के भारतीय विद्या भवन A.H. Wadia high school से पूरी की। अहसास को बचपन से ही डांसिंग और एक्टिंग का बहुत शौख था वो बॉलीवुड गानो के ऊपर डांस की प्रैक्टिस किया करती थी।
अहसास ने मात्र 4 साल की उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख लिया था। उन्होंने अपनी पहली फिल्म वास्तु शास्त्र में (2004) की थी। वो शाहरुख़ खान के साथ कभी अलविदा न कहना फिल्म में भी एक बाल कलाकार की भूमिका निभा चुकी है।
अहसास चन्ना ने अपने बचपन में बहुत से कमर्शियल टीवी विज्ञापनों में भी काम किया है। अहसास चन्ना का पहला टीवी सीरियल कभी आये न जुदाई था जो की स्टार प्लस पर प्रसारित हुआ था। इसके बाद उन्होने MTV फन्नाह, ओए जस्सी , बेस्ट ऑफ़ लक निक्की, गुमराह , मधुबाला , देवो के देव महादेव , फियर फाइल्स , गंगा , क्राइम पेट्रोल , आधा फुल , गर्ल्स हॉस्टल , कोटा फैक्ट्री जैसे कई एपिसोड में काम कर चुकी है।
अहसास का परिवार
अहसास चन्ना अपने माता पिता के साथ मुंबई में रहती है। उनके पिताजी एक निर्माता है और उनकी माताजी एक अभिनेत्री है। अहसास के पापा का नाम इक़बाल बहादुर सिंह चन्ना है और उनकी माँ नाम कुलबीर बडेसरों है।
पिता (Father) | इक़बाल बहादुर सिंह चन्ना |
माता (Mother) | कुलबीर बडेसरों |
भाई (Brother) | कोई नहीं |
बहन (Sister) | महक चन्ना |
अहसास चन्ना की वैवाहिक स्थिति और बॉयफ्रेंड
अहसास चन्ना ने अभी तक शादी नहीं की और किसी के भी साथ रिलेशनशिप में नहीं है। वो अभी बहुत मेहनत करके एक अच्छी एक्ट्रेस बनना चाहती है।
Ahsaas Channa का Instagram account
अहसास चन्ना का एक पर्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट है जिसपर 3M से भी ज्यादा follower है। वो इंतसागरम पर बहुत ही सक्रिय रहती है और रेगुलर अपने प्रशंसकों से जुडी रहती है। आप उनको फॉलो भी कर सकते है, उसका लिंक नीचे दिया है।
Ahsaas Channa की Income
अहसास चन्ना बहुत ही talented actress है और उनकी एक्टिंग से बहुत लोग उनको पसंद करते है। अहसास चन्ना बचपन से ही एक्टिंग कर रही है और उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। वो महीने का लगभग 2 से 5 लाख तक कमा लेती है।
Ahsaas Channa के बारे में कुछ Facts
- अहसास चन्ना ने मात्र 4 साल की उम्र में ही बाल कलाकार के रूप में काम किया
- अहसास ने फैशन शो में अपनी माँ के साथ रेम्प वाक किया है
- अहसास ने बहुत से टीवी विज्ञापन किये है
- अहसास को पालतू जानवरो से अधिक लगाव है
Ahsaas Channa के Social Media Accounts
इस लेख में हमने अहसास चन्ना के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से जानकारी दी है उम्मीद है अहसास से जुड़ी ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस पोस्ट से सम्बन्धी अगर आपके पास कोई जानकारी है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है। आपकी अपनी हिंदी बायोग्राफी वेबसाइट तक पहुँचने के लिए धन्यवाद।
ये भी पढ़े –
- जादूगर सुहानी शाह का जीवन परिचय
- अनुष्का सेन का जीवन परिचय
- रियाज़ अली का जीवन परिचय
- निशा गुरगैन का जीवन परिचय पढ़े
- दीपक जोशी का जीवन परिचय
- प्रांजल दहिया का जीवन परिचय
- लकी डांसर का जीवन परिचय
- विष राठोड का जीवन परिचय
- अंजलि अरोरा का जीवन परिचय