Shardul Thakur Biography in Hindi, Wife, Age, Height, Wiki, Family

You are currently viewing Shardul Thakur Biography in Hindi, Wife, Age, Height, Wiki, Family
Shardul Thakur

इस पोस्ट में हम आपको भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए युग गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर के जीवन परिचय से जुड़ी जानकारी शेयर करेंगे | शार्दुल ठाकुर भारतीय क्रिकेट टीम के दाहिने हाथ के तेज़ गेंदबाज़ है | शार्दुल 2016 टीम इंडिया में शामिल हुए थे और लगातार बेहतरीन प्रदर्शन भी कर रहे है | उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से खेलना शुरू किया था और बाद में उन्होंने क्रिकेट के तीनो प्रारूपों में अपनी जगह पक्की की |

हम आपको Shardul Thakur Biography in Hindi, Wife, Age, Height, Wiki, Family  इन सभी से जुड़ी जानकारी विस्तार से देंगे और साथ ही शार्दुल के जीवन से जुड़े कुछ किस्से भी बताएँगे जिनके बारे में शायद आपने नही सुना हो |

Shardul Thakur Bio / Wiki

Full Name ( पूरा नाम )शार्दुल नरेंद्र ठाकुर
Nick Name ( निक नाम )शार्दुल, पालगर एक्सप्रेस
Age ( आयु )29 वर्ष (2021)
Profession ( व्यवसाय )क्रिकेट ख़िलाड़ी
Famous for ( प्रसिद्धि )गेंदबाज़ी

Shardul Wikipedia in Hindi – Career

Shardul Thakur

शार्दुल ठाकुर का जन्म 16 अक्टूबर 1991 को महाराष्ट्र के पालघर में हुआ था | शार्दुल को बचपन से ही क्रिकेट का जूनून था लेकिन उनके पास सांसदों को कमी थी | उन्होंने अपनी शुरुआती पढाई पालघर के आनंद आश्रम कान्वेंट स्कूल से की और बाद में उन्होंने स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल पालघर में दाखिला लिया |

शार्दुल स्कूल में होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में अधिक सक्रीय रहते थे | उन्होंने स्कूल में एक यादगार मैच खेला जिसमे उन्होंने स्वामी विवेकानंद स्कूल की ओर से खेलते हुए 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ें थे | वही से शार्दुल के दोस्तों ने और उन्होंने खुद भी अपने टैलेंट को पहचान लिया था और क्रिकेट में अपना करियर बनाने के लिए और मेहनत करने लगे |

शार्दुल को क्रिकेट में बल्लेबाज़ी में ज्यादा रूचि थी लेकिन उनके कोच ने उनको गेंदबाज़ी करने की सलाह दी | शार्दुल ने क्रिकेट की खूब अभ्यास किया उनके आस पास मैदान नहीं होने के कारण उनको अभ्यास करने लिए रोज़ाना 100 किलोमीटर से भी ज्यादा का सफर करना पड़ता था |

प्रथम श्रेणी क्रिकेट से की करियर की शुरुआत

शार्दुल ठाकुर अभ्यास कर रहे थे लेकिन उनको प्रदर्शन दिखने का मौका नहीं मिल रहा था | फिर उनको साल 2012 में उन्होंने प्रथम श्रेणी का पहला मैच मुंबई की ओर से राजस्थान के खिलाफ जयपुर में खेला था | यहाँ शार्दुल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था उन्होंने चार मैचों में 82 रन देकर 4 विकेट लिए |

2013 – 14 के रणजी टूर्नामेंट में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 6 मैचों में मात्र 27 रन देकर 26 विकेट झटके| उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें साल 2014 में विजय हज़ारे ट्रॉफी खेलने का मौका मिला | 2015 – 16 के रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ 8 विकेट चटके और मुंबई को विजेता का ख़िताब दिलाया |

IPL 2015 में हुआ चयन

Shardul Thakur

घरेलु मैचों में शार्दुल ठाकुर के प्रदर्शन ने सुर्खिया बटोरी और 2015 में होने वाले आईपीएल के लिए शार्दुल को किंग्स 11 पंजाब ने 20 लाख में ख़रीदा| लेकिन उनको खेलने के बहुत कम मौके मिले , उन्होंने दिल्ली डेरडेविल्स के खिलाफ आईपीएल करियर का पहला मैच खेला जिसमे उन्होंने 4 ओवरों में 38 रन देकर 1 विकेट लिया |

इसके बाद शार्दुल को 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने ख़रीदा और साल 2018 में उनको चेन्नई सुपर किंग ने अपनी टीम में शामिल किया और अभी भी वो चेन्नई सुपर किंग के लिए ही खेल रहे है |

International Cricket में Debut

Shardul Thakur

शार्दुल ठाकुर ने 2016 को वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ सीरीज के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम में शामिल किया गया लेकिन उनको खेलने का मौका नहीं मिला| 2017 में शार्दुल ने श्रीलंका के खिलाफ एक दिवसीय मैचों के खेल में डेब्यू किया था और 2018 में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 के अंतराष्ट्रीय मैचों में डेब्यू किया |

2018 में शार्दुल ठाकुर ने श्रीलंका के खिलाफ निदहास ट्रॉफी खेली जिसमे उन्होंने एक मैच में मात्र 27 रन देकर 4 विकेट चटके और उनके करियर का बेहतरीन प्रदर्शन था |

Personal Information ( व्यक्तिगत जानकारी )

जन्म दिनांक ( DOB )16 अक्टूबर 1991
जन्म स्थान ( Birth Place )पालघार, महाराष्ट्र
गृह नगर ( Home town )पालघार, महाराष्ट्र
वर्तमान निवास ( Current Place )पालघार, महाराष्ट्र
धर्म ( Religion )हिन्दू
जाति ( Caste )ठाकुर
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
विद्यालय ( School )आनंद आश्रम कान्वेंट स्कूल, पालघर
स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल ,पालघर
महाविद्यालय ( college )मुंबई विश्वविद्यालय
शिक्षा ( Education )स्नातक
राशि ( Zodiac sign )तुला
Net worth5 से 8 करोड़

Shardul Thakur Family ( शार्दुल ठाकुर का परिवार )

Shardul Thakur
शार्दुल ठाकुर उनकी बहन के साथ
Father ( पिता )नरेंद्र ठाकुर
Mother ( माता )हंसा ठाकुर
Brother ( भाई )ज्ञात नहीं
Sister ( बहन )1

Shardul Thakur Wife

Marital Status ( वैवाहिक स्थिति )अविवाहित
Girlfriend ( गर्लफ्रेंड )ज्ञात नहीं
Wife ( पत्नी )कोई नहीं
Children ( बच्चे )कोई नहीं

Physical Stats

Heightसेंटीमीटर में- 175
मीटर में-1.75
इंच में- 5’9″
Weightकिलो में- 65
पाउंड में- 143
Hair colorकाला
Eye colorकाला

Favorite Things ( पसंदीदा चीज़े )

पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा खिलाड़ीसचिन तेंदुलकर , महेंद्र सिंह धोनी
पसंदीदा व्यंजनचिकन बिरयानी
हॉबीगाने सुनना, घूमना

Shardul Thakur Facts

  • शार्दुल ठाकुर गेंदबाज़ी के आलावा बल्लेबाज़ी भी अच्छी कर लेते है |
  • शार्दुल ने सचिन तेंदुलकर की सलाह से कुछ ही महीनो में 13 किलो वजन काम किया |
  • शार्दुल ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैक्ग्रा के साथ दो हफ्ते बिताये जिससे उनको गेंदबाज़ी में बहुत कुछ सिखने को मिला |
  • शार्दुल दूसरे ऐसे खिलाडी थे जिन्होंने जर्सी नंबर 10 पहना इससे पहले सचिन तेंदुलकर की जर्सी का नंबर 10 था जिसके कारण विवाद भी हुआ और शार्दुल ने अपनी जर्सी का नंबर बदल लिया |
  • शार्दुल को श्रीलंका के खिलाफ हुए निवास ट्रॉफी मैच में मैन ऑफ़ डी मैच का ख़िताब मिला |
  • शार्दुल ठाकुर धूम्रपान और शराब का सेवन नहीं करते है |

Social Media Accounts

इंस्टाग्राम अकाउंटविजिट करे
फेसबुक अकाउंटविजिट करे
ट्विटर अकाउंटविजिट करे
यूट्यूब चैनलविजिट करे

इस पोस्ट में हमने आपको भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ Shardul Thakur Biography in Hindi, Wife, Age, Height, Wiki, Family  से जुड़ी जानकारी शेयर की , उम्मीद है कि शार्दुल के जीवन से जुड़ी ये जानकारी आपको पसंद आई होगी |

ये भी पढ़े