Soniya Meena Biography in Hindi | सोनिया मीणा का जीवन परिचय

You are currently viewing Soniya Meena Biography in Hindi | सोनिया मीणा का जीवन परिचय

सोनिया मीणा की जीवनी, विकी, बायो, आयु, लम्बाई, पति, परिवार, लव स्टोरी ( Soniya Meena Wiki, Bio, Age, Height, Husband, Family, Love Story )

सोनिया मीणा का जीवन परिचय – इस पोस्ट में सोनिया मीणा से जुड़ी जानकारी दी गयी है सोनिया एक पॉपुलर सोशल मीडिया स्टार और यूटूबर भी है। इन्होने टिकटोक से अपने सोशल मीडिया करियर की शुरुआत की थी और बहुत तेजी से लोगों के बीच पॉपुलर हुई। सोनिया मीणा के ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1.5 मिलियन से भी अधिक फोल्लोवर है।

राजस्थान के टोंक जिले के एक छोटे से गाँव में रहने वाली सोनिया मीणा उनकी खूबसूरती और हँसी के कारण लोगों के बीच अधिक लोकप्रिय है। सोनिया के प्रशंसक उनको उनके देशी किरदार में देखना अधिक पसंद करते है। सोनिया मीणा की जीवनी से जुड़ी जानकारी विस्तार से जानने के लिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

सोनिया मीणा का बायोडाटा ( Soniya Meena Biodata in Hindi )

पूरा नाम ( Full Name )सोनिया मीणा
निक नाम ( Nick Name )सोनिया
आयु ( Age )22 वर्ष (2021)
व्यवसाय ( Profession )सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूटूबर
प्रसिद्धि ( Famous For )शॉर्ट लिप सिंक वीडियो
जन्म दिनांक ( DOB )4 जनवरी 2000
जन्म स्थान ( Birth Place )टोंक, राजस्थान
गृह नगर ( Home town ) टोंक, राजस्थान
वर्तमान निवास ( Current Place )विजयगढ़, टोंक, राजस्थान
धर्म ( Religion )हिन्दू धर्म 
जाति ( Caste )मीणा
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
विद्यालय ( School )राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, छान ( टोंक )
महाविद्यालय ( college )ज्ञात नहीं
शिक्षा ( Education )स्नातक कर रही है
राशि ( Zodiac sign )कुम्भ

सोनिया मीणा का शुरुआती जीवन और करियर ( Soniya Meena Early Life and Career )

Soniya Meena

सोनिया मीणा का जन्म 4 जनवरी 2000 को राजस्थान के टोंक जिले के एक गाँव में हुआ था। उन्होंने शुरुआती शिक्षा एक प्राइवेट स्कूल से की उसके बाद उन्होंने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय छान से आगे की पढाई की और फ़िलहाल वो ग्रेजुएशन की पढाई कर रही है।

साल 2019 में सोनिया मीणा ने अपने पति दीपक के साथ मिलकर टिकटोक वीडियो बनाना शुरू किया और शुरू के कुछ वीडियो पर ही लोगों का अच्छा रिस्पांस मिला और उनके फोल्लोवर भी तेजी के साथ बढ़ने लगे। कुछ ही महीनों में सोनिया मीणा के टिकटोक फोल्लोवर की संख्या मिलियन में पहुँच गयी।

सोनिया मीणा अपने देशी लिपसिंक वीडियो के कारण लोगों के बीच पॉपुलर होती गयी और दूर- दूर से लोग उनसे मिलने आने लगे। शुरुआत में उनके घर वालों ने इसका विरोध किया लेकिन बाद में उनकी इस मेहनत और लगन को देखर घर वाले भी राजी हो गयी।

अब 2020 में ऐसा समय आया जब टिकटोक भारत में बैन हो गया लेकिन उसके कुछ समय बाद ही इंस्टाग्राम ने रील्स लांच कर दिया। सोनिया और दीपक ने दोबारा से इंस्टाग्राम रील्स पर वीडियो बनाना शुरू किया और उनके चाहने वालों ने उनको यहां पर भी धुंध लिया।

सोनिया मीणा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोल्लोवर की संख्या तेजी से बढ़ने लगी और बहुत जल्दी ये मिलियन में भी पहुँच गयी। सोनिया मीणा ने 16 मई 2021 से यूट्यूब पर भी वीडियो बनाने की शुरुआत की और मात्र छह महीनों में ही उनके यूट्यूब चैनल पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हो गए।

सोनिया मीणा का परिवार ( Soniya Meena Family )

सोनिया मीणा टोंक जिले के एक गाँव से है उनके परिवार में उनके माता- पिता और एक छोटा भाई है जो स्कूल में पढता है। लेकिन वो अधिकतर अपने ससुराल विजयगढ़ में रहती है। उनके परिवार के बारे में अधिक जानकारी उनके द्वारा साझा नहीं की गयी है।

पिता (Father) ज्ञात नहीं
माता (Mother) ज्ञात नहीं
भाई (Brother)महेश मीणा
बहन (Sister)कोई नहीं

ये भी पढ़े

सोनिया मीणा के पति का नाम और लव स्टोरी ( Soniya Meena Husband Name )

सोनिया मीणा की 19 अप्रैल 2019 को शादी हुई थी और उनके पति का नाम दीपक मीणा है। दरअसल सोनिया मीणा और दीपक मीणा की प्रेम कहानी भी बहुत मजेदार है। दीपक ने सोनिया को किस प्रकार पसंद किया और बात शादी तक कैसे पहुंची इसके बारे में उन्होंने यूट्यूब पर एक वीडियो में विस्तार से दी है आप इस वीडियो को यहां देख सकते है।

वैवाहिक स्थिति ( Marital status )विवाहित
बॉयफ्रेंड ( Boyfriend )ज्ञात नहीं
पति ( Husband )दीपक मीणा
बच्चे ( Children )1

Physical Appearance

Soniya Meena
लम्बाईसेंटीमीटर में- 155
मीटर में- 1.55
इंच में- 5’1″
वज़नकिलो में- 52
पाउंड में- 114
बालो का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

सोनिया मीणा से जुड़े फैक्ट

  • सोनिया मीणा के गाल पर एक काला तिल है जो उनकी खूबसूरती पर चार चाँद लगाता है.
  • सोनिया को खाना बनाना और घूमना बहुत पसंद है.
  • सोनिया मीणा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2 मिलियन से भी अधिक फोल्लोवर है
  • उनके यूट्यूब चैनल पर एक लाख से भी अधिक सब्सक्राइबर हो चुके है
  • सोनिया और दीपक ने अपनी मेहनत से 2021 में एक खुद की कार भी खरीदी है
  • नवंबर 2021में दीपक और सोनिया को पुत्र प्राप्ति हुई

सोनिया मीणा से सोशल मीडिया पर जुड़े

इंस्टाग्राम अकाउंटविजिट करे
फेसबुक अकाउंटविजिट करे
ट्विटर अकाउंटविजिट करे
यूट्यूब चैनलविजिट करे

सोनिया मीणा के बारे में अधिक पूछे जाने वाले सवाल

1. सोनिया मीणा कौन है?

सोनिया मीणा एक पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है उनके इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से भी ज्यादा फोल्लोवर है.

2. सोनिया मीणा कहाँ की रहने वाली है?

सोनिया मीणा राजस्थान के टोंक जिले की रहने वाली है.

3. सोनिया मीणा की शादी कब हुई थी?

सोनिया मीणा की शादी दीपक मीणा के साथ 19 अप्रैल 2019 में हुई थी.

4. सोनिया मीणा की इनकम कितनी है ?

सोनिया मीणा अपने सोशल मीडिया पर ब्रांड प्रमोशन से महीने 40 से 50 हजार रुपये के लगभग कमाती है.

इस लेख में हमने सोनिया मीणा के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से जानकारी दी है उम्मीद है सोनिया से जुड़ी ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस पोस्ट से सम्बन्धी अगर आपके पास कोई जानकारी है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है। आपकी अपनी हिंदी बायोग्राफी वेबसाइट तक पहुँचने के लिए धन्यवाद।