Anjum Fakih Biography in Hindi | अंजुम फाकीह का जीवन परिचय

You are currently viewing Anjum Fakih Biography in Hindi | अंजुम फाकीह का जीवन परिचय

अंजुम फकीह की जीवनी, विकी, बायो, आयु, लम्बाई, पति, परिवार, बॉयफ्रेंड (Anjum Fakih Wiki, Bio, Age, Height, Husband, Family, Boyfriend)

इस लेख में हम आपको अंजुम फकीह के जीवनी से जुडी जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे वो एक मॉडल और टेलीविज़न एक्ट्रेस है। अंजुम ने प्रसिद्द टीवी सीरियल कुंडली भाग्य में श्रष्टि का किरदार निभाया। अंजुम ने देवांशी और एक था राजा एक थी रानी टीवी सीरियल में भी काम किया।

अंजुम को उनकी शानदार एक्टिंग के लिए 2019 में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड मिला। अंजुम एक ऐसे मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती जो एक्टिंग और मॉडलिंग के बिलकुल खिलाफ था। ऐसे में अंजुम के लिए टीवी इंडस्ट्री में पहुंचना एक चुनौती था, अंजुम कैसे इन सब चुनौतियों का सामना कर टीवी इंडस्ट्री में पहुंची ये पूरी कहानी इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे।

अगर आप भी अंजुम फकीह के प्रशंसक है और उनके व्यक्तिगत व व्यावसायिक जीवन के बारे में अधिक जानने के इच्छुक है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

अंजुम फाकीह का शुरुआती जीवन और करियर

अंजुम फकीह का जन्म 12 सितम्बर 1989 को महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के चिप्लन गांव में हुआ था। अंजुम एक मुस्लिम परिवार से है और वहाँ औरतो को परदे के भीतर रखा जाता है। यहाँ तक कि अंजुम के परिवार में टीवी देखने की भी अनुमति नहीं थी। अंजुम जब आठवीं कक्षा में थी तब उनके घर में पहली बार टीवी आया था। अंजुम को बचपन से ही एक्टिंग का बहुत शौख था।

अंजुम ने 18 साल की उम्र में अपनी माँ से कहा कि वो एक मॉडल बनना चाहती है और उन्हें गोवा में बिकनी शूट के लिए बुलाया गया है। इस बात पर अंजुम की माँ बहुत गुस्सा हुई और उन्होंने ये तक बोल दिया कि अगर बिकनी पहनी तो इस घर में तुम्हारे लिए कोई जगह नहीं है।

इसी बात पर अंजुम ने घर छोड़ दिया और वो गोवा चली गयी। अंजुम एक एयर होस्टेस बनना चाहती थी और उन्होंने इसके लिए पढाई की, पढाई के साथ साथ वो टीवी विज्ञापन के लिए ऑडिशन देने लगी।

साल 2011 में अंजुम के जीवन का वो समय आया जब वो एक सुपर मॉडल बन गयी, अंजुम का फोटो एक मैगज़ीन के कवर पर आया। यह देख कर अंजुम को बहुत ख़ुशी हुई, वो बताती है वो ऐसा समय था जब वो अपनी लाइफ में पहली बार इतनी खुश हुई।

अंजुम की माँ ने उनको सलाह दी कि उन्हें टीवी सीरियल में एक्टिंग के लिए कोशिश करनी चाहिए। अंजुम को पहला सीरियल मिला टाइम मशीन, लेकिन उनका टीवी पर डेब्यू हुआ तेरे शहर टीवी सीरियल से। अंजुम ने सी आई डी, आहट और शपथ जैसे टीवी शो में काम किया।

फिर उन्हें एक था राजा एक थी रानी सीरियल में राजेश्वरी का नेगेटिव किरदार मिला, यह करैक्टर लोगो को बहुत पसंद आया और अंजुम की एक्टिंग की बहुत तारीफ हुई। उसके बाद उनको मिला अपने करियर में सबसे बड़े सीरियल कुंडली भाग्य में एक्टिंग का मौका, इस सीरियल में अंजुम ने सृष्टि का किरदार निभाया। आज अंजुम टीवी इंडस्ट्री की सबसे क्यूट एक्ट्रेस में गिनी जाती है।

अंजुम फकीह का परिवार

अंजुम एक मुस्लिम परिवार से है, उनके परिवार में उनके माता पिता और दो बहने और है। अनुम के पिता का नाम कमालुद्दीन फकीह है और उनकी माँ का नाम सुल्ताना फकीह है। अमिन फकीह और अनम फकीह अंजुम की दो बहने है।

अंजुम फाकीह का बॉयफ्रेंड

अंजुम फकीह की अभी शादी नहीं हुई है। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है अगर अपवाहों की बात करे तो कुंडली भाग्य में काम करने वाले उनके को स्टार अभिषेक कपूर के साथ उनके रिलेशन की बाते चल रही है लेकिन अंजुम का कहना है ऐसा कुछ भी नहीं है वो सिर्फ अच्छे दोस्त है।

अंजुम फकीह से जुड़े फैक्ट

  • अंजुम फकीह का जन्म एक कोंकणी मुस्लिम परिवार में हुआ, वो बताती है की उनका परिवार आधा भारतीय है और आधा अरबी है।
  • अंजुब ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की और बाद ने उन्होंने टीवी सीरियल में एक्टिंग की।
  • अंजुम ने तेरे शहर टीवी सीरियल से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया।
  • अंजुम को मॉडलिंग में फोर्ड सुपर मॉडल का ख़िताब भी मिला था।
  • अंजुब को जानवर बहुत प्यारे लगते है और उनके घर में एक पालतू बिल्ली भी है।
  • अंजुम टीवी सीरियल में जितनी क्यूट और फ्रैंक लड़की दिखती है वैसी ही वो अपनी रियल लाइफ में है।
  • अंजुम घूमना , डांस करना और फ़ूड बहुत पसंद है।

अंजुम फाकीह के सोशल मीडिया अकाउंट

इंस्टाग्राम अकाउंटविजिट करे
फेसबुक अकाउंटविजिट करे
ट्विटर अकाउंटविजिट करे
यूट्यूब चैनलविजिट करे

इस लेख में हमने अंजुम फकीह के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से जानकारी दी है उम्मीद है अंजुम से जुड़ी ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस पोस्ट से सम्बन्धी अगर आपके पास कोई जानकारी है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है। आपकी अपनी हिंदी बायोग्राफी वेबसाइट तक पहुँचने के लिए धन्यवाद।

ये भी पढ़े