Shweta Tiwari Biography in Hindi | श्वेता तिवारी का जीवन परिचय

You are currently viewing Shweta Tiwari Biography in Hindi | श्वेता तिवारी का जीवन परिचय
Shweta Tiwari

श्वेता तिवारी की जीवनी, विकी, बायो, आयु, लम्बाई, पति, बेटी, परिवार ( Shweta Tiwari Wiki, Bio, Age, Height, Husband, Daughter, Family)

इस पोस्ट में हम आपको भारतीय टेलीविज़न इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी की जीवनी से जुड़ी जानकारी देंगे। श्वेता तिवारी बहुत ही सुन्दर और आकर्षक अदाकारा, अभिनेत्री, मॉडल और कॉमेडियन भी है जो कसौटी जिंदगी की टीवी सीरियल से दर्शको के बीच मशहूर हुई। श्वेता लम्बे समय से टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है और अपनी अदाओ और अभिनय से अपने प्रशंसकों का दिल जीत रही है।

श्वेता आज भी उतनी ही सुन्दर और आकर्षक है जितनी पहले के समय में थी कोई भी यह नहीं बोल सकता कि श्वेता दो बच्चों की माँ है। हम आपको श्वेता के जीवन से सारी जानकारी विस्तार से शेयर करेंगे।

Shweta Tiwari Biodata in Hindi (श्वेता तिवारी का बायोडाटा)

Full Name ( पूरा नाम )श्वेता तिवारी
Nick Name ( निक नाम )श्वेता
Age ( आयु )40 वर्ष (2021)
Profession ( व्यवसाय )अभिनेत्री, मॉडल और कॉमेडियन
Famous for ( प्रसिद्धि )कसौटी जिंदगी की सीरियल में प्रेरणा का किरदार

Shweta Tiwari Career (श्वेता तिवारी का करियर)

Shweta Tiwari

श्वेता तिवारी का जन्म 4 अक्टूबर 1980 को उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के एक मध्यम वर्गीय ब्राह्मण परिवार में हुआ था। श्वेता तिवारी जब छोटी थी तभी उनका पूरा परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया और फिर श्वेता ने अपनी स्कूली पढाई मुंबई के संत इसाबेल हाई स्कूल से की और बुरहानीस कॉलेज माजेगाव से ग्रेजुएशन पूरी की।

श्वेता तिवारी को बचपने से एक्टिंग बहुत शौख था इसलिए स्कूल में होने वाले डांस और ड्रामा प्रतियोगिता में भी वो हिस्सा लिया करती थी। आगे चलकर श्वेता ने एक्टिंग में ही अपना करियर बनाने का फैसला किया। अपने सपने को पूरा करने के लिए श्वेता ने मात्र 12 वर्ष की उम्र में 500 रूपए की तनख्वाह के साथ एक ट्रेवल एजेंसी में काम किया।

1998 में श्वेता तिवारी को दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले सीरियल कलीरे में एक सपोर्टिंग किरदार के साथ अपने एक्टिंग करीयर की शुरुआत की और प्रशंसकों ने श्वेता के अभिनय की सराहना भी की। फिर 2001 में उनके करियर का टर्निंग पॉइंट तब आया जब उनको एकता कपूर के टीवी सीरियल कसौटी ज़िन्दगी की में प्रेरणा का किरदार निभाने का मौका मिला।

प्रेरणा का किरदार हर घर में बस गया और श्वेता तिवारी की एक्टिंग की दर्शको ने खूब प्रशंसा की। यह सीरियल लगभग सात सालों तक चला और इसी के साथ ही श्वेता टीवी इंडस्ट्री में खुद की अलग पहचान बनाने में कामयाब हुई। श्वेता तिवारी ने अपने पति राजा चौधरी के साथ नाच बलिये 2 डांस रियलिटी शो में भाग लिया।

श्वेता को 2010 में बिग बॉस सीजन 4 की कंटेस्टेंट के रूप में आमंत्रित किया गया और इस सीजन की श्वेता विजेता भी रही। श्वेता तिवारी ने कॉमेडी में भी अपनी पहचान बनाई और दर्शको का खूब मनोरंजन किया। श्वेता ने 2011 में कॉमेडी सर्कस का नया दौर रियलिटी शो में भाग लिया और वो विजेता रही।

श्वेता झलक दिख लाजा सीजन 6, रंगोली, एक थी नायिका, कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल, बाल वीर, बेगूसराय, मेरे डेड की दुल्हन, खतरों के खिलाडी टीवी शो में भी अभिनय करती दिखाई दी। टीवी के आलावा श्वेता तिवारी ने कई फिल्मो में भी अभिनय किया। उन्होंने मदहोशी, आबरा का डाबरा, बैनी और बबलू, बिन बुलाये बाराती, मिले न मिले हम जैसी हिंदी फिल्मो में अभिनय किया और कई भोजपुरी और मराठी फिल्मो में भी काम किया।

Personal Information ( व्यक्तिगत जानकारी )

जन्म दिनांक ( DOB )4 अक्टूबर 1980
जन्म स्थान ( Birth Place )प्रतापगढ़, उत्तरप्रदेश, भारत
गृह नगर ( Home town )प्रतापगढ़, उत्तरप्रदेश, भारत
वर्तमान निवास ( Current Place )मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
धर्म ( Religion )हिन्दू
जाति ( Caste )ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
विद्यालय ( School )संत इसाबेल हाई स्कूल, मुंबई
महाविद्यालय ( college )बुरहानीस कॉलेज, माजेगांव, मुंबई
शिक्षा ( Education )स्नातक
राशि ( Zodiac sign )तुला राशि
Net worth30 से 40 करोड़

Shweta Tiwari Family ( श्वेता तिवारी का परिवार )

Shweta Tiwari
Father ( पिता )अशोक कुमार तिवारी
Mother ( माता )निर्मला तिवारी
Brother ( भाई )निदान तिवारी
Sister ( बहन )ज्ञात नहीं

Shweta Tiwari Husband ( श्वेता तिवारी के पति )

श्वेता तिवारी 1999 में भोजपुरी निर्माता और अभिनेता राजा चौधरी मिली और वो जल्द ही अच्छे दोस्त बन गए। इसी साल कुछ महीनों तक एक दूसरे को डेट करने के बाण दोनों विवाह के बंधन में बंध गए। शादी के एक साल बाद श्वेता ने एक बेटी को जन्म दिया। कुछ सालों के बाद दोनों के बीच मनमुटाव हुए और 2012 में तलाक हो गया।

फिर श्वेता की मुलाकात टीवी अभिनेता अभिनव कोहली से हुई और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। 2013 में श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली के साथ शादी कर ली फिर उन्होंने एक बेटे को भी जन्म दिया।

Marital Status ( वैवाहिक स्थिति )विवाहित
Boyfriend ( बॉयफ्रेंड ) ज्ञात नहीं
Husband ( पति )राजा चौधरी ( 1999 में शादी )
अभिनव कोहली ( 2013 में शादी )
Children ( बच्चे )पलक तिवारी
रेयांश कोहली

Physical Appearance

Shweta Tiwari
लम्बाईसेंटीमीटर में- 168
मीटर में- 1.68
इंच में- 5’6″
वज़नकिलो में- 56
पाउंड में- 123
बालो का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

Favorite Things ( पसंदीदा चीज़े )

पसंदीदा अभिनेताशाहरुख़ खान, अमिताभ बच्चन
पसंदीदा अभिनेत्रीमाधुरी दीक्षित
पसंदीदा गायकउदित नारायण, अल्का याग्निक
पसंदीदा खेलबैडमिंटन, क्रिकेट
पसंदीदा व्यंजनजलेबी, आलू पराठा
हॉबीकिताबे पढ़ना, घूमना

श्वेता तिवारी से जुड़े फैक्ट

  • श्वेता तिवारी का जन्म एक हिन्दू ब्राह्मण परिवार में हुआ था
  • श्वेता धूम्रपान और शराब का सेवन नहीं करती
  • श्वेता तिवारी ने मात्र 12 वर्ष की उम्र में 500 रूपए महीना की पगार के साथ एक ट्रेवल एजेंसी में काम किया
  • प्रसिद्ध टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की में उन्होंने आठ वर्षो तक काम किया
  • श्वेता को जानवरों से भी बहुत लगाव है और उनके पास पालतू कुत्ता भी है
  • श्वेता तिवारी को उनके पहले पति राजा चौधरी से एक बेटी भी है जिसका नाम पालक तिवारी है
  • श्वेता को घूमना और अपने परिवार के साथ समय बिताना बहुत पसंद है
  • कसौटी जिंदगी की सीरियल में अभिनय के लिए उनको आईटीए अवार्ड मिला
  • बेगूसराय सीरियल के लिए श्वेता को बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा का ख़िताब मिला

श्वेता तिवारी से सोशल मीडिया पर जुड़े

इंस्टाग्राम अकाउंटविजिट करे
फेसबुक अकाउंटविजिट करे
ट्विटर अकाउंटविजिट करे
यूट्यूब चैनलविजिट करे

इस लेख में आपने श्वेता तिवारी के जीवन परिचय से जुड़ी जानकारी पढ़ी उम्मीद करते है कि श्वेता से जुड़ी यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।

ये भी पढ़े