Mrunal Thakur Biography in Hindi | मृणाल ठाकुर का जीवन परिचय

You are currently viewing Mrunal Thakur Biography in Hindi | मृणाल ठाकुर का जीवन परिचय

मृणाल ठाकुर की जीवनी, विकी, बायो, आयु, लम्बाई, पति, परिवार, आने वाली फिल्मे ( Mrunal Thakur Wiki, Bio, Age, Height, Husband, Family )

Table of Contents

इस पोस्ट में मृणाल ठाकुर के जीवन परिचय से जुड़ी जानकारी दी गयी है मृणाल एक भारतीय अभिनेत्री है जो कई मराठी फिल्मों और हिंदी धारावाहिकों में अभिनय कर चुकी है। वो बॉलीवुड हिंदी फिल्मों में भी डेब्यू कर चुकी है। मृणाल ठाकुर कुमकुम भाग्य धारावाहिक में बुलबुल के किरदार से लोगों के बीच अपनी लोकप्रियता हासिल करने में सफल रही।

मृणाल ठाकुर सुपर 30, बाटला हाउस, तूफ़ान जैसी बॉलीवुड फिमों में अपने अभिनय से बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुकी है। मृनाल ठाकुर के जीवन से जुड़ी जानकारी विस्तार से जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

मृणाल ठाकुर का विकिपीडिया ( Mrunal Thakur Wiki in Hindi )

पूरा नाम ( Full Name ) मृणाल ठाकुर
निक नाम ( Nick Name )गोली
आयु ( Age )29 वर्ष (2021)
व्यवसाय ( Profession )अभिनेत्री, मॉडल
प्रसिद्धि ( Famous For ) कुमकुम भाग्य धारावाहिक में बुलबुल के किरदार से
जन्म दिनांक ( DOB )1 अगस्त 1992
जन्म स्थान ( Birth Place )नागपुर, महाराष्ट्र
गृह नगर ( Home town )थालनेर, महाराष्ट्र
वर्तमान निवास ( Current Place )मुंबई, महाराष्ट्र
धर्म ( Religion )हिन्दू धर्म 
जाति ( Caste )ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
विद्यालय ( School )ज्ञात नहीं
महाविद्यालय ( college )किशनचंद चेल्लाराम कॉलेज, मुंबई
शिक्षा ( Education )मास मीडिया में ग्रेजुएशन
राशि ( Zodiac sign )सिंह राशि

मृणाल ठाकुर के शुरुआती जीवन से जुड़ी जानकारी

mrunal thakur

मृणाल ठाकुर का जन्म 1 अगस्त 1992 को महाराष्ट्र के नागपुर में एक मराठी परिवार में हुआ था। शुरुआती शिक्षा उन्होंने नागपुर से ही पूरी की और उसके बाद आगे की पढाई के लिए इन्होने किशनचंद चेलाराम कॉलेज, मुंबई में दाखिला लिया और मास्स मीडिया में बेचलर की पढाई की। मृणाल कॉलेज के समय से ही मॉडलिंग और एक्टिंग में अधिक सक्रीय थी इसलिए उनको कॉलेज के दौरान ही पहला ब्रेक मिला।

मृणाल ठाकुर का टीवी करियर

2012 में कॉलेज में पढाई के दौरान उनको मुझसे कुछ कहती ये खामोशियाँ टीवी सीरियल में लीड रोल ( गौरी भोसले ) करने का ऑफर मिला और यहीं से उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई। इस सीरियल में उनके अपोजिट लीड रोल में थे मोहित सहगल और यह सीरियल स्टार प्लस पर प्रसारित हुआ था।

इसके बाद उन्होंने हर युग में आएगा एक – अर्जुन सीरियल में पत्रकार शिखा आनंद के किरदार में दिखाई दी। 2014 में उनको मिला ज़ी टीवी का सीरियल कुमकुम भाग्य जिसके कारण उनको असली पहचान मिली। इस सीरियल में सृति झा, अर्जित तनेजा, शाबिर अहलूवालिया और सुप्रिया शुक्ल भी मुख्य किरदार में है। 2016 में उन्होंने इस शो को छोड़ दिया और टेलीविज़न से सन्यास ले लिया।

वर्ष सीरियल या शॉ का नाम
2012मुझसे कुछ कहती है ये खामोशियाँ
2013हर युग में आएगा एक अर्जुन
2014कुमकुम भाग्य
2014बॉक्स क्रिकेट लीग 1
2015नाच बलिये 7
2016सौभाग्यलक्ष्मी
2017नादिन

मृणाल ठाकुर का फिल्मी करियर

मृणाल ठाकुर के फ़िल्मी करियर की शुरुआत 2012 में हुई उनको पहली बार एक इंटरनेशनल फिल्म लव सोनिया में काम करने का मौका मिला। यह फिल्म 2018 में रिलीज़ हुई थी लेकिन यह एक फ्लॉप फिल्म साबित हुई।

फिर उन्होंने 2019 में सुपर 30 फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया इस फिल्म में वो आनंद कुमार ( ऋतिक रोशन ) की प्रेमिका का किरदार निभाती हुई दिखाई दी। यह फिल्म सुपर 30 के फाउंडर आनंद कुमार के संघर्ष के ऊपर आधारित है जो गरीब बच्चो को पढ़ाते है और उनको भारत के बेस्ट इंजीनियर कॉलेज आई आई टी की प्रवेश परीक्षा पास करवाते है।

इसके बाद 2019 में ही उन्होंने जॉन अब्राहम के साथ निखिल आडवाणी की फिल्म बाटला हॉउस में अभिनय किया और सुपर 30 की तरह ये फिल्म भी सुपर हिट साबित हुई। साल 2019 मृणाल ठाकुर के लिए एक सफल वर्ष के तौर पर साबित हुआ।

2019 में उन्होंने नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज बाहुबली : बिफोर द बिगनिंग में काम किया और 2020 में वो घोस्ट स्टोरीज वेब सीरीज में दिखाई दी। 2021 में मृणाल राकेश ओमप्रकाश मेहरा के द्वारा निर्देशित फिल्म तूफ़ान में अभिनय किया और इसी वर्ष उनकी दूसरी फिल्म जेर्सी रही जिसमे वो शाहिद कपूर के साथ अभिनय करती दिखाई दी।

वर्ष फिल्म का नाम
2014 विट्टी दंडु
सुरज्या
2018 लव सोनिया
2019 सुपर 30
बाटला हाउस
2020 घोस्ट स्टोरीज़
2021 तूफ़ान
जेर्सी

मृणाल ठाकुर की 2022 में आने वाली फिल्मे

फिल्म का नाम भाषा किरदार
आँख मिचोली हिंदी निधि गुप्ता
लूटिनेंट राम तेलुगु सीता
पिप्पा हिंदी राधा भटनागर
थडम रीमेक हिंदी गायत्री

ये भी पढ़े –

मृणाल ठाकुर का परिवार

मृणाल ठाकुर अपने परिवार के साथ मुंबई महाराष्ट्र में रहती है। उनके परिवार में माता -पिता और भाई-बहन भी है। मृणाल के पिता यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में असिस्टेंट जनरल मैनेजर के तौर पर कार्यरत है और उनकी माँ एक गृहिणी है। उनकी बड़ी बहन एक मैक अप आर्टिस्ट है।

mrunal thakur
पिता (Father)उदयसिंह ठाकुर
माता (Mother)वन्दना सिंह ठाकुर
भाई (Brother)मंदार ठाकुर
बहन (Sister)लोचन ठाकुर

मृणाल ठाकुर का पति / बॉयफ्रेंड

मृणाल ठाकुर अभी अविवाहित है और उनके रिलेशनशिप की बात करे तो वो फिलहाल शरद चंद्र त्रिपाठी को डेट कर रही जो कि एक टेलेविजन राइटर है।

वैवाहिक स्थिति ( Marital status )अविवाहित
बॉयफ्रेंड ( Boyfriend )शरद चंद्र त्रिपाठी ( लेखक )
पति ( Husband )ज्ञात नहीं
बच्चे ( Children )ज्ञात नहीं

Physical Appearance

mrunal thakur
लम्बाईसेंटीमीटर में- 165
मीटर में- 1.65
इंच में- 5’5″
वज़नकिलो में- 55
पाउंड में- 121
बालो का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

पसन्दीदा चीज़े

पसंदीदा अभिनेता ऋतिक रोशन, अमिताभ बच्चन
पसंदीदा अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, करीना कपूर
पसंदीदा व्यंजन जलेबी, गुलाब जामुन
पसंदीदा गायक सुनिधि चौहान और अंकित तिवारी
पसंदीदा रंग पिंक, सफ़ेद

अवार्ड्स और उपलब्धियाँ

  • 2018 में मृणाल को लन्दन फिल्म फेस्टिवल की तरफ से लव सोनिया फिल्म के लिए बेस्ट न्यू कमर अवार्ड मिला
  • 2019 में उनको गोल्डन अवार्ड्स की तरफ से राइजिंग स्टार फ्रॉम इंडियन टेलीविज़न टू फिल्म अवार्ड से नवाज़ा गया

मृणाल ठाकुर से जुड़े फैक्ट

  • उनका जन्म एक मराठी परिवार में हुआ
  • मृणाल ठाकुर शराब का सेवन और धूम्रपान नहीं करती
  • उनको बिल्लियाँ बहुत पसंद है और उनके पास एक पालतू बिल्ली भी है
  • मृणाल विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सक्रीय है और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर है
  • मृणाल ठाकुर को किताबें पढ़ना, नाचना, गाने सुनना ,घूमना पसंद है

मृणाल ठाकुर से सोशल मीडिया पर जुड़े

इंस्टाग्राम अकाउंटविजिट करे
फेसबुक अकाउंटविजिट करे
ट्विटर अकाउंटविजिट करे
यूट्यूब चैनलविजिट करे

मृणाल ठाकुर के बारे में अधिक पूछे जाने वाले सवाल

1. मृणाल ठाकुर कौन है ?

मृणाल ठाकुर एक भारतीय अभिनेत्री है.

2. मृणाल ठाकुर के Husband कौन है ?

मृणाल ठाकुर की अभी शादी नहीं हुई है वो फिलहाल शरद चंद त्रिपाठी को डेट कर रही है.

3. मृणाल ठाकुर का जन्म कहाँ हुआ था ?

मृणाल ठाकुर का जन्म 1 अगस्त 1992 को नागपुर , महाराष्ट्र में हुआ था.

इस लेख में हमने मृणाल ठाकुर के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से जानकारी दी है उम्मीद है मृणाल से जुड़ी ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस पोस्ट से सम्बन्धी अगर आपके पास कोई जानकारी है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है। आपकी अपनी हिंदी बायोग्राफी वेबसाइट तक पहुँचने के लिए धन्यवाद।