Suhani Shah Biography in Hindi | सुहानी शाह का जीवन परिचय

You are currently viewing Suhani Shah Biography in Hindi | सुहानी शाह का जीवन परिचय

सुहानी शाह की जीवनी, विकी, बायो, आयु, लम्बाई, बॉयफ्रेंड, परिवार, जादूगर ( Suhani Shah Wiki, Bio, Age, Height, Boyfriend, Family, Magician )

सुहानी शाह का जीवन परिचय – इस पोस्ट में भारतीय महिला जादूगर सुहानी शाह के जीवन परिचय से जुड़ी जानकारी दी गयी है सुहानी शाह एक प्रसिद्द भारतीय जादूगर, सम्मोहन चिकित्सक और लेखक भी है। वो लोगों का दिमाग पढ़ने में महारत हासिल कर चुकी है और केवल भारत में ही नहीं बल्कि वो विदेशों में भी शो करती है और अपने जादू की कला से लोगों का मनोरंजन करती है।

सुहानी शाह पांच हजार से भी अधिक स्टेज पर परफॉर्म कर चुकी है और एक लेखक के तौर पर उन्होंने योर हॉस्पिटल बैग, विजिटेड बाय द म्यूज़ और अनलीश योर हिडन पावर जैसी किताबें लिखी है। सुहानी शाह के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

सुहानी शाह का बायोडाटा ( Suhani Shah Biodata in Hindi )

पूरा नाम ( Full Name )सुहानी शाह
निक नाम ( Nick Name )सुहानी
आयु ( Age )31 वर्ष (2021)
व्यवसाय ( Profession )जादूगर, सम्मोहन चिकित्सक
प्रसिद्धि ( Famous For )मैजिक शो
जन्म दिनांक ( DOB )29 जनवरी 1990
जन्म स्थान ( Birth Place )उदयपुर, राजस्थान
गृह नगर ( Home town )उदयपुर, राजस्थान
वर्तमान निवास ( Current Place )मुंबई, महाराष्ट्र
धर्म ( Religion )हिन्दू धर्म 
जाति ( Caste )ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
विद्यालय ( School )ज्ञात नहीं
महाविद्यालय ( college )ज्ञात नहीं
राशि ( Zodiac sign )कुंभ राशि

सुहानी शाह का शुरुआती जीवन और करियर ( Suhani Shah Early Life and Career )

suhani shah biography

सुहाना शाह का जन्म 29 जनवरी 1990 को राजस्थान के उदयपुर शहर में हुआ था। उनको बचपन से जादू में अधिक रूचि थी और उनको जादू सिखने का बहुत चढ़ गया। पहली कक्षा की पढाई करने के बाद उन्होंने पढाई भी छोड़ दी। मात्र सात वर्ष की उम्र में सुहानी ने एक महिला जादूगर के तौर पर करियर की शुरुआत कर ली थी।

सुहानी शाह ने अपना पहला मैजिक शो गुजरात के अहमदाबाद में परफॉर्म किया था जहां गुजरात के तत्कालीन मुख्य मंत्री शंकर सिंह वाघेला ने उनकी जमकर तारीफ भी की थी और मात्र नौ साल की उम्र में सुहानी शो के लिए अमेरिका गयी। सुहानी को शो करने के लिए भारत के अलग अलग शहरों में और विदेशों में भी आना जाना लगा रहता था और इस बात से उनके माता पिता के द्वारा उनको डाँट भी पड़ती थी।

सुहानी शाह का यूट्यूब चैनल

सुहानी शाह ने 21 अक्टूबर 2007 को यूट्यूब ज्वाइन किया था उनका चैनल “Suhani Shah” नाम से है। उनके इस चैनल पर व्लॉगिंग, लाइव स्ट्रीमिंग और मेन्टलिज़्म से जुड़े वीडियो देखने को मिलते है। उनके इस यूट्यूब चैनल पर 1 मिलियन से भी ज्यादा फोल्लोवर है और इसी से आप उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा सकते है।

सुहानी शाह का परिवार ( Revathi Pillai Family )

सुहानी शाह के परिवार में माता पिता और एक बड़ा भाई-भाभी है उनके पिता एक व्यवसायी है और माँ एक कुशल गृहणी। अपनी बेटी के सपने को हकीकत में बदलने के लिए उनके पिता ने अपना कारोबार छोड़ दिया और सुहानी का मैनेजमेंट देखने लग गए।

पिता (Father)चंद्र कान्त शाह
माता (Mother)स्नेहलता शाह
भाई (Brother)गीत शाह
बहन (Sister)कोई नहीं

ये भी पढ़े –

सुहानी शाह का बॉयफ्रेंड ( Suhani Shah Boyfriend )

सुहानी अभी तक अविवाहित है और वर्तमान में उनके बॉयफ्रेंड के बारे में उन्होंने किसी भी प्रकार की जानकारी शेयर नहीं की है।

वैवाहिक स्थिति ( Marital status )अविवाहित
बॉयफ्रेंड ( Boyfriend )ज्ञात नहीं
पति ( Husband )ज्ञात नहीं
बच्चे ( Children )ज्ञात नहीं

सुहानी शाह के अवार्ड्स और अचीवमेंट

  • सुहानी शाह का नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है
  • 1999 में सुहानी को बेस्ट मैजिशियन का अवार्ड मिला
  • 1999 में मैजिक एसोसिएशन ने सुहानी को जादुपरी के ख़िताब से नवाजा
  • यूट्यूब जब पहली बार भारत में लांच हुआ तो सुहानी को बतौर गेस्ट शामिल किया गया
  • सुहानी ने अठारह वर्ष की उम्र में खुद का थेरेपी सेण्टर खोला

Physical Appearance

लम्बाईसेंटीमीटर में- 162
मीटर में- 1.62
इंच में- 5’4″
वज़नकिलो में- 52
पाउंड में- 114
बालो का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

सुहानी शाह से जुड़े फैक्ट

  • सुहानी के दाहिने हाथ पर टैटू बना हुआ है जिस पर शांति प्रेम विश्वास और ख़ुशी का चिन्ह बने हुए है
  • कोरिया में सुहानी शाह के जीवन पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री बनाई गयी है जो वहां के लोगों को सुहानी के कम उम्र में संघर्ष और टैलेंट के बारे में बताती है
  • सुहानी को टेनिस खेलना और तैराकी करना भी बहुत पसंद है
  • सुहानी शाह को जानवरों से भी अधिक लगाव है उनके पास दो पालतू कुत्ते भी है
  • सुहानी सोशल मीडिया पर भी अधिक एक्टिव है और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर चार लाख से भी अधिक फोल्लोवर है

सुहानी के बारे में अधिक पूछे जाने वाले सवाल

1. सुहानी शाह कौन है ?

सुहानी शाह एक भारतीय जादूगर, सम्मोहन चिकित्सक और लेखक है।

2. सुहानी शाह के पति का नाम क्या है ?

सुहानी की अभी तक शादी नहीं हुई है और वर्तमान में वो किसी को डेट नहीं कर रही है।

3. सुहानी शाह का जन्म कहाँ हुआ था ?

सुहानी शाह का जन्म राजस्थान के उदयपुर शहर में हुआ था

इस लेख में हमने जादूगर सुहानी शाह के बारे में विस्तार से जानकारी दी है उम्मीद है सुहानी से जुड़ी ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस पोस्ट से सम्बन्धी अगर आपके पास कोई जानकारी है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है।