Pradeep Pandey (Chintu) Biography in Hindi, Age, Wife, Girlfriend, Networth

You are currently viewing Pradeep Pandey (Chintu) Biography in Hindi, Age, Wife, Girlfriend, Networth
Pradeep Pandey

इस पोस्ट में हम आपको भोजपुरी फिल्मो के जाने माने अभिनेता प्रदीप पाण्डे उर्फ़ चिंटू के जीवन परिचय से जुडी जानकारी शेयर करेंगे। प्रदीप पांडेय भोजपुरी अभिनेता , मॉडल और डांसर है। वो साल 2009 से भोजपुरी फिल्मो में काम कर रहे है , अपने इस फ़िल्मी करियर में उन्होंने कई सपोर्टिंग किरदार भी किया और कई फिल्मो मुख्य अभिनेता की भूमिका भी निभाई। उनकी शानदार एक्टिंग के कारन ही आज वो भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा बन गए है।

हम आपको Pradeep Pandey (Chintu) Biography in Hindi, Age, Wife, Girlfriend, Networth से जुड़ी सारी जानकारी विस्तार से शेयर करेंगे और साथ ही चिंटू पांडेय से जुड़े कुछ फैक्ट भी शेयर करेंगे जिनके बारे में शायद आपने नहीं सुना हो।

Pradeep Pandey Bio (प्रदीप पाण्डे की जीवनी)

Real Name ( असली नाम )प्रदीप पाण्डे
Nick Name ( निक नाम )चिंटू
Age ( आयु )28 वर्ष (2021)
Profession ( व्यवसाय )भोजपुरी अभिनेता, मॉडल
Famous for ( प्रसिद्धि )भोजपुरी फिल्मो से

Pradeep Pandey Filmy Career (प्रदीप पाण्डे का फिल्मी करीयर)

Pradeep Pandey

प्रदीप पांडे का जन्म 9 दिसंबर 1992 को भोजपुरी सिनेमा के जाने माने निर्देशक राजकुमार पांडे के यहाँ मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली पढाई मुंबई के प्राइवेट स्कूल से पूरी की और मुंबई के ही ठाकुर कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड कॉमर्स से स्नातक की

प्रदीप पांडे के पिता फिल्मो से जुड़े हुए थे इसलिए उनको भी एक्टिंग से काफी लगाव था। उनको भोजपुरी फिल्मो में अपना करियर बनाने के लिए ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ा। प्रदीप ने साल 2009 में भोजपुरी फिल्म दीवान से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में उनकी अच्छी एक्टिंग के लिए जुरी मेंशन अवार्ड भी मिला।

इसके बाद प्रदीप पांडे ने सात सहेलिया (2010), लहरिया लुटा इ राजाजी (2010), भैया का ससुरारी में (2010), देवरा बड़ा सतावेला (2010) और सौगंध गंगा मैया के (2012) जैसी कई फिल्मो में अभिनय किया । दर्शको ने भी प्रदीप को खूब प्यार दिया। 2016 में प्रदीप पाण्डे को उनकी बेहतरीन अभिनय के लिए दादासाहेब फाल्के बेस्ट युथ स्टार अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Personal Information ( व्यक्तिगत जानकारी )

जन्म दिनांक ( DOB )9 दिसंबर 1992
जन्म स्थान ( Birth Place )मुंबई ,महाराष्ट्र
गृह नगर ( Home town )मुंबई ,महाराष्ट्र
वर्तमान निवास ( Current Place )मुंबई ,महाराष्ट्र
धर्म ( Religion )हिन्दू
जाति ( Caste )ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
विद्यालय ( School )ज्ञात नहीं
महाविद्यालय ( college )ठाकुर कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड कॉमर्स
शिक्षा ( Education )स्नातक
राशि ( Zodiac sign )ज्ञात नहीं
Net worth10 से 15 करोड़

Pradeep Pandey Family- प्रदीप पाण्डे का परिवार

प्रदीप पाण्डे भोजपुरी फिल्मो के जानेमाने निर्देशक राजकुमार पाण्डे के बेटे है वो अपने परिवार के साथ मुंबई महाराष्ट्र में रहते है।

Pradeep Pandey
Father ( पिता )राजकुमार आर पाण्डे
Mother ( माता )ज्ञात नहीं
Brother ( भाई )ज्ञात नहीं
Sister ( बहन )ज्ञात नहीं

Pradeep Pandey wife (प्रदीप पाण्डे की पत्नी)

प्रदीप पाण्डे की अभी शादी नहीं हुई है। वो भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी के साथ कई फिल्मो और तस्वीरो में एक साथ दिखाई दिए। लोगो का मानना है कि वो दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है लेकिन चिंटू पाण्डे हमेशा इन अपवाहों से दूर रहते है।

Pradeep Pandey
Marital Status ( वैवाहिक स्थिति )अविवाहित
Girlfriend (गर्लफ्रेंड)काजल राघवानी (अपवाह)
Wife (पत्नी)कोई नहीं
Children ( बच्चे )कोई नहीं

रानी चटर्जी का जीवन परिचय

Physical Stats

लम्बाईसेंटीमीटर में- 175
मीटर में-1.75
इंच में- 5’9″
वज़नकिलो में- 75
पाउंड में- 165
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला

Favorite Things ( पसंदीदा चीज़े )

पसंदीदा अभिनेतासलाम खान, मनोज तिवारी, रवि किशन
पसंदीदा अभिनेत्रीकाजल राघवानी, माधुरी दीक्षित
पसंदीदा गायकरितेश पांडेय
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा व्यंजनलिट्टी चौखा
हॉबीनाचना, घूमना

सोशल मीडिया अकाउंट

इंस्टाग्राम अकाउंटविजिट करे
फेसबुक अकाउंटविजिट करे
ट्विटर अकाउंटविजिट करे
यूट्यूब चैनलविजिट करे

इस लेख में हमने आपको प्रदीप पाण्डे उर्फ़ चिंटू के जीवन परिचय से जुड़ी जानकारी विस्तार से दी। उम्मीद है कि प्रदीप से जुड़ी यह जानकारी आपको पसंद आई होगी इस पोस्ट से सम्बंधित अगर आपके पास कोई अपडेट है तो नीचे कमेंट में बता सकते है।

ये भी पढ़े