Amit Bhadana Biography in Hindi | अमित भड़ाना का जीवन परिचय

You are currently viewing Amit Bhadana Biography in Hindi | अमित भड़ाना का जीवन परिचय

अमित भड़ाना की जीवनी, विकी, बायो, आयु, लम्बाई, पत्नी, परिवार, गर्लफ्रेंड (Amit Bhadana Wiki, Bio, Age, Height, Wife, Family, Girlfriend)

Table of Contents

इस पोस्ट में आप को भारत के सबसे टॉप यूटूबर में से एक अमित भड़ाना के जीवन परिचय से जुड़ी जानकारी मिलेगी। अमित भड़ाना बहुत ही प्रतिभाशाली यूट्यूब क्रिएटर है जो अपनी देशी वीडियो से प्रशंसकों के बीच तेजी से वायरल हुए।

आज के समय में अमित भड़ाना का हर वीडियो यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में रहता है। उनके देशी अंदाज और डायलॉग के कारण लोग उन्हें खूब पसंद करते है। ये अपने वीडियो में कभी भी गलत शब्दों का प्रयोग नहीं करते इसलिए इनके वीडियो हर उम्र का व्यक्ति देखता है।

अमित भड़ाना के यूट्यूब चैनल की बात करे तो उनके चैनल पर वर्तमान समय में 24 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर है। यह अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है और सबसे अच्छी बात यह है कि अमित भड़ाना अपने वीडियो में कभी गन्दे शब्दों का प्रयोग नहीं करते है।

अमित भड़ाना के बच्चों से बूढ़ों तक हर वर्ग के प्रशंसक है। अगर आप भी अमित भड़ाना के प्रशंसक है और उनके व्यक्तिगत व व्यावसायिक जीवन के बारे में अधिक जानकारी चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

Amit Bhadana Biodata in Hindi (अमित भड़ाना का बायोडाटा)

Full Name ( पूरा नाम )अमित भड़ाना
Nick Name ( निक नाम )अमित
Age ( आयु )26 वर्ष (2021)
Profession ( व्यवसाय )यूटूबर और कॉमेडियन
Famous for ( प्रसिद्धि )देशी यूट्यूब वीडियो

Amit Bhadana Career (अमित भड़ाना का करियर)

अमित भड़ाना का जन्म 7 सितम्बर 1994 को बुलंदशहर उत्तरप्रदेश में हुआ था, फिर बाद में बिज़नेस के कारण अमित भड़ाना के पिता अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली शिफ्ट हो गए। अमित ने लवली बड्स पब्लिक स्कूल जोहरीपुर दिल्ली से अपनी स्कूली पढाई पूरी की और उसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरी की।

अमित बढ़ाना बचपन से ही एक शरारती और नटखट थे वो अपने दोस्तों को खूब हँसाते थे। कॉलेज में पढाई के दौरान ही उन्होंने अपने मोबाइल फ़ोन से कॉमेडी वीडियो बनाकर फेसबुक पर डालना शुरू किया।

उनके वीडियो लोग को पसंद आने लगे और देखते ही देखते वो वायरल भी हो गए। फिर उनके एक दोस्त ने अमित को वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डालने की सलाह दी।

अमित भड़ाना ने अपना यूट्यूब बनाया और वीडियो डालना शुरू किया। शुरुआत में उनके वीडियो ज्यादा लोगों तक नहीं पहुँच पाते थे लेकिन धीरे धीरे उनके वीडियो वायरल होने लगे और सब्सक्राइबर बढ़ते गए।

यूट्यूब के जरिये अमित ने खूब नाम कमाया और हर सोशल मीडिया पर अमित भड़ाना के वीडियो छाने लगे। उन्होंने भीड़ से हाथ कर ऐसे कंटेंट पर काम किया जिसको हर कोई अपने परिवार के साथ बैठ कर देख सकता है।

आज अमित भड़ाना के इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब हर जगह मिलियन में प्रशंसक है और अपने शानदार अभिनय के लिए कई अवार्ड अपने नाम कर चुके है। उनके वीडियो के आने का लोग बहुत ही बेसब्री के साथ इंतजार करते है।

अमित भड़ाना का यूट्यूब चैनल

अमित भड़ाना के यूट्यूब चैनल का नाम “Amit Bhadana” है और इस चैनल पर 20 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर है। अमित भड़ाना ने इस चैनल की शुरुआत 2017 में की थी।

वो अपने दोस्तों के साथ कॉमेडी वीडियो बनाने लगे उनके देशी डायलाग लोगों को खूब पसंद आये। अमित अपने वीडियो की स्क्रिप्ट खुद लिखते है। वर्तमान समय में अमित भड़ाना यूट्यूब पर एक ब्रांड बन चूका है।

अमित भड़ाना का इंस्टाग्राम अकाउंट

अमित भड़ाना के इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करे तो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 8 मिलियन से अधिक फॉलोवर है।अमित भड़ाना इंस्टाग्राम पर लाइव आकर, रील्स बनाकर या पोस्ट के माध्यम से अपने प्रशंसकों के साथ जुड़े रहते है और हमेशा उनका मनोरंजन करने का प्रयास करते रहते है।

अमित भड़ाना के लोकप्रिय यूट्यूब वीडियो

अमित भड़ाना के कई पॉपुलर वीडियो है जिन पर 50 मिलियन से अधिक व्यूज है। लोगों ने इन वीडियो को खूब पसंद किया है और अपने दोस्तों व परिवार में जम कर शेयर किया है।

Personal Information ( व्यक्तिगत जानकारी )

जन्म दिनांक ( DOB )7 सितम्बर 1994
जन्म स्थान ( Birth Place )बुलंदशहर उत्तरप्रदेश
गृह नगर ( Home town )बुलंदशहर उत्तरप्रदेश
वर्तमान निवास ( Current Place )जोहरीपुर दिल्ली
धर्म ( Religion )हिन्दू
जाति ( Caste )ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
विद्यालय ( School )लवली बड्स पब्लिक स्कूल जोहरीपुर दिल्ली
महाविद्यालय ( college )दिल्ली यूनिवर्सिटी
शिक्षा ( Education )ग्रेजुएशन
राशि ( Zodiac sign )कन्या
Net worth20 से 30 करोड़

Family (अमित भड़ाना का परिवार)

अमित भड़ाना एक मध्यम वर्गीय गुर्जर परिवार से है उनके परिवार में माता पिता के अलावा एक भाई है जिसका नाम सुमित भड़ाना है। अमित के पिताजी का 1999 में स्वर्गवास हो गया था। अमित के माता पिता चाहते थे कि अमित वकालत की पढाई करे लेकिन अमित ने पढाई के साथ एक्टिंग को भी जारी रखा और फिर बाद में इसे ही अपना करियर के रूप में चुन लिया।

Father ( पिता )नरेंद्र भड़ाना
Mother ( माता )मनीषा भड़ाना
Brother ( भाई )सुमित भड़ाना
Sister ( बहन )ज्ञात नहीं

Amit Bhadana Girlfriend (अमित भड़ाना की गर्लफ्रेंड)

अमित भड़ाना की शादी नहीं हुई है और वो किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं है। अमित की और उनके साथ काम करने वाली रिया मावी के साथ रिलेशनशिप की अपवाह है लेकिन अमित ने कभी ये स्वीकार नहीं किया।

Marital Status (वैवाहिक स्थिति)अविवाहित
Girlfriend ( गर्लफ्रेंड)रिया मावी (अपवाह)
Wife (पत्नी)कोई नहीं
Children (बच्चे)कोई नहीं

Physical Appearance

लम्बाईसेंटीमीटर में- 173
मीटर में- 1.73
इंच में- 5’8″
वज़नकिलो में- 68
पाउंड में- 150
बालो का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

Favorite Things ( पसंदीदा चीज़े )

पसंदीदा अभिनेताअक्षय कुमार, सलमान खान
पसंदीदा अभिनेत्रीदीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ, आलिया भट्ट
पसंदीदा गायक ए आर रहमान, बादशाह
पसंदीदा खेलक्रिकेट, बैडमिंटन
पसंदीदा व्यंजनदही बड़ा, पाव भाजी
हॉबी

अमित भड़ाना के अवार्ड्स और उपलब्धियाँ

अवार्ड का नाम वर्ष
MTV वायरल किंग ऑफ़ द ईयर 2019
CAMA बेस्ट यूटूबर 2019 2019
वायरल कंटेंट ऑफ़ द ईयर 2019 2019
यूथ आइकॉन 2018 2019
 India Most Admirable Brand’s Award 2019 2019
Best Youtuber -Dada Saheb Phalke International Film Festival Award 20192019
National Academy Award2018
National Summit Award2018

अमित भड़ाना के लोकप्रिय डायलॉग

  • मास्टर भी कह दे इसे न पढ़ाना नाम है इसका अमित भड़ाना
  • तेरे भाई ने कर दी है जिम शुरू जिसको चाहे उसको लपेट दू
  • ये छोटा सा लाला यही तो है तेरे भाई का साला
  • हसीना गोरी है घरन पे रखी पैसा की बोरी है
  • दिल मे गए हो छा, दो बच्चे करेगे सुरेश और महेश क्या बनना चाहोगी उनकी माँ
  • घरन में बेशक ना मारे पेन्ट लेकिन गाड़ी पे ना लगने देते डेन्ट
  • सफेद है कुर्ता जूता है संतरी आजा बनाऊ तुजे आज मंत्री

अमित भड़ाना की कुल सम्पति (Amit Bhadana Net Worth)

अमित भड़ाना की नेट वर्थ यानी कुल सम्पति की बात करे तो उनकी कुल सम्पति लगभग 30 करोड़ रूपये से भी अधिक है। वो महीने का 10 लाख रुपये से भी अधिक कमाते है और सालाना उनकी कमाई 3 करोड़ रुपये से अधिक रहती है। वो यूट्यूब और फेसबुक पर विज्ञापन के अलावा कई ब्रांड से अच्छी कमाई करते है।

अमित भड़ाना से जुड़े रोचक तथ्य (Interesting Facts of Amit Bhadana)

  • अमित भड़ाना धूम्रपान और शराब का सेवन नहीं करते
  • अमित भड़ाना भारत के पहले ऐसे व्यक्तिगत क्रिएटर है जिनके यूट्यूब चैनल पर 20 मिलियन सब्सक्राइबर हुए थे।
  • अमित भड़ाना के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 4 मिलियन से ज्यादा फोल्लोवर है
  • अमित ने यूट्यूब पर शुरुआत में डबिंग वीडियो से शुरुआत की क्योंकि वो कैमरे के सामने आने से शर्माते थे लेकिन कुछ समय बाद कॉपीराइट की वजह से यह चैनल बंद हो गया।
  • अमित अपने सभी वीडियो की स्क्रिप्ट खुद लिखते है और उनके दोस्त वीडियो की शूटिंग और संपादन का कार्य देखते है।
  • अमित भड़ाना यूट्यूब से जो भी उपलब्धि हासिल करते है उसका श्रेय खुद न लेकर अपने पूरे यूट्यूब परिवार को देते है।
  • अमित अपने वीडियो में कभी भी गाली का प्रयोग नहीं करते और यही वजह है कि उनके वीडियो को बच्चे, महिलायें व बूढ़े हर वर्ग के लोग देखना पसंद करते है।

अमित भड़ाना से जुड़े FAQs

अमित भड़ाना का जन्म कब हुआ?

अमित भड़ाना का जन्म 7 सितम्बर 1994 को बुलंदशहर उत्तरप्रदेश में हुआ था।

अमित भड़ाना के पिता का नाम क्या है?

अमित भड़ाना के पिताजी का नाम नरेन्द्र भड़ाना है।

अमित भड़ाना का घर कहाँ है?

अमित भड़ाना का घर उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में है।

अमित भड़ाना से सोशल मीडिया पर जुड़े

दोस्तों आपको बता दें कि अमित भड़ाना लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सक्रीय रहते है। वो फेसबुक व इंस्टाग्राम पर समय-समय पर पोस्ट करते रहते है और लाइव आकर भी अपने प्रशंसकों से जुड़े रहते है।

इंस्टाग्राम अकाउंटविजिट करे
फेसबुक अकाउंटविजिट करे
ट्विटरविजिट करे
यूट्यूब चैनलविजिट करे

दोस्तों इस लेख में हमने अमित भड़ाना का जीवन परिचय के बारे में विस्तार से पढ़ा। उम्मीद है अमित के जीवन से जुड़ी जानकारी आपको पसंद आई होगी। जानकारी अच्छी लगी हो तो दोस्तों में शेयर करे और निरंतर हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे।

अन्य लेख पढ़े