Harshal Patel Biography in Hindi | हर्षल पटेल का जीवन परिचय

You are currently viewing Harshal Patel Biography in Hindi | हर्षल पटेल का जीवन परिचय
Harshal Patel

हर्षल पटेल विकी, बायो, उम्र, लम्बाई, गर्लफ्रेंड, परिवार, पत्नी ( Harshal Patel Wiki, Bio, Age, Height, Girlfriend, Family, Wife)

इस पोस्ट में हम आपको भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हर्षल पटेल के जीवन परिचय से जुड़ी जानकारी देंगे। हर्षल पटेल एक दाहिने हाथ के मीडियम फ़ास्ट गेंदबाज़ है। वो गुजरात के रहने वाले है लेकिन हरियाणा के लिए कई घरेलू टूर्नामेंट खेलते है। हर्षल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते है और टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से प्रशंसकों का दिल जीता है। हर्षल पटेल से जुड़ी बाते जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

Harshal Patel Biodata in Hindi (हर्षल पटेल का बायोडाटा)

Full Name ( पूरा नाम )हर्षल विक्रम पटेल
Nick Name ( निक नाम )हर्षल
Age ( आयु )30 वर्ष (2021)
Profession ( व्यवसाय )क्रिकेट खिलाड़ी
Famous for ( प्रसिद्धि )गेंदबाज़ी

हर्षल पटेल का क्रिकेट करियर

हर्षल पटेल का जन्म 23 नवंबर 1990 को गुजरात के सानंद में हुआ था। वही के एक प्राइवेट स्कूल से उन्होंने स्कूली पढाई पूरी की और एच ए कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स, अहमदाबाद से उन्होंने ग्रेजुएशन की। हर्षल को बचपन से ही क्रिकेट के प्रति गहरा लगाव था। 8 वर्ष की उम्र से ही वो कोच तारक त्रिवेदी से क्रिकेट की बारीकिया सीखने लगे।

हर्षल अपने परिवार के साथ अमेरिका जाने वाले थे लेकिन उनके कोच तारक त्रिवेदी ने मना कर दिए और यही रह कर क्रिकेट खेलने की सलाह दी। हर्षल ने 2008-9 में अंडर 19 में वीनू मांकड़ ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 23 विकेट अपने नाम किये जिसके बाद उनको गुजरात के लिए लिस्ट-ए क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला।

हर्षल के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उनको 2010 में न्यूज़ीलैण्ड में हुए अंडर 19 विश्वकप में खेलने का मौका मिला और इसके बाद उनको आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम में भी शामिल किया गया लेकिन उनको खेलने का मौका नहीं मिला। गुजरात में हर्षल को प्रदर्शन दिखाने के ज्यादा मौके नहीं मिल रहे थे इसलिए वो हरियाणा चले गए और 2011-12 रणजी ट्रॉफी में हरियाणा से डेब्यू किया।

2012 में हर्षल पटेल को रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की आईपीएल टीम में शामिल और उनको आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला। आईपीएल में उनको खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले। 2021 का आईपीएल सीजन हर्षल के लिए बहुत अच्छा साबित हुआ है उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले ही मैच में 27 रन देकर 5 विकेट झटके और एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके बाद वो लगातार अपने प्रदर्शन से क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीतने में कामयाब रहे।

Personal Information ( व्यक्तिगत जानकारी )

Harshal Patel
जन्म दिनांक ( DOB )23 नवंबर 1990
जन्म स्थान ( Birth Place )सानंद, गुजरात
गृह नगर ( Home town )सानंद, गुजरात
वर्तमान निवास ( Current Place )अहमदाबाद, गुजरात
धर्म ( Religion )हिन्दू
जाति ( Caste )ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
विद्यालय ( School )ज्ञात नहीं
महाविद्यालय ( college )एच ए कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स, अहमदाबाद
शिक्षा ( Education )स्नातक
राशि ( Zodiac sign )धनुराशि
Net worthज्ञात नहीं

ये पढ़े- भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज़ ऋषभ पंत का जीवन परिचय

Harshal Patel Family ( हर्षल पटेल का परिवार )

हर्षल पटेल का परिवार संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में रहता है। उनके परिवार के बारे में ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है।

Harshal Patel
Father ( पिता )विक्रम पटेल
Mother ( माता )दर्शना पटेल
Brother ( भाई )ज्ञात नहीं
Sister ( बहन )ज्ञात नहीं

Harshal Patel Girlfriend, Wife (हर्षल पटेल की पत्नी)

हर्षल पटेल की अभी शादी नहीं है और उनके रिलेशनशिप के बारे में जानकारी मौजूद नहीं है।

Marital Status ( वैवाहिक स्थिति )अविवाहित
Girlfriend ( गर्लफ्रेंड )ज्ञात नहीं
Wife ( पत्नी )कोई नहीं
Children ( बच्चे )कोई नहीं

ये भी पढ़े – ईशान किशन का जीवन परिचय

Physical Stats

लम्बाईसेंटीमीटर में- 175
मीटर में-1.75
इंच में- 5’9″
वज़नकिलो में- 68
पाउंड में- 150
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

Favorite Things ( पसंदीदा चीज़े )

Harshal Patel
पसंदीदा खेलक्रिकेट, बैडमिंटन
पसंदीदा खिलाडीसचिन तेंदुलकर, मोहम्मद शमी
पसंदीदा अभिनेताशाहरुख़ खान, अमिताभ बच्चन
पसंदीदा अभिनेत्रीमाधुरी दीक्षित
होब्बीघूमना, तैराकी करना

ये भी पढ़े – शुभमन गिल का जीवन परिचय

हर्षल पटेल से सोशल मीडिया पर जुड़े

इंस्टाग्राम अकाउंटविजिट करे
फेसबुक अकाउंटविजिट करे
ट्विटर अकाउंटविजिट करे
यूट्यूब चैनलविजिट करे

इस लेख में हमने आपको हर्षल पटेल के जीवन परिचय से जुड़ी सारी जानकारी विस्तार से दी। उम्मीद है कि हर्षल पटेल के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई अपडेट हो तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताये।

ये भी पढ़े