Mr Indian Hacker (Dilraj Singh) Biography in Hindi | मिस्टर इंडियन हैकर (दिलराज सिंह) का जीवन परिचय

You are currently viewing Mr Indian Hacker (Dilraj Singh) Biography in Hindi | मिस्टर इंडियन हैकर (दिलराज सिंह) का जीवन परिचय

मिस्टर इंडियन हैकर की जीवनी, विकी, बायो, आयु, लम्बाई, पत्नी, परिवार, गर्लफ्रेंड ( Mr Indian Hacker Wiki, Bio, Age, Height, Wife, Family, Girlfriend )

Table of Contents

इस पोस्ट में भारत के यूटूबर दिलराज सिंह जो मिस्टर इंडियन हैकर के नाम से प्रसिद्ध है उनके बारे में जानकारी दी गयी है। मिस्टर इंडियन हैकर अपने यूट्यूब वीडियो के कारण बहुत पॉपुलर है उनके हर वीडियो पर मिलियन व्यूज है और वो एक्सपेरिमेंट केटेगरी में भारत के पहले ऐसे यूटूबर है जिनके यूट्यूब चैनल पर 20 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर है।

दिलराज अपने हर वीडियो में कुछ नया करने का प्रयास करते है यही कारण है कि लोग उनके यूट्यूब वीडियो को इतना पसंद करते है। वो अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर अलग-अलग एक्सपेरिमेंट वीडियो बनाते है और अपने दर्शकों का ज्ञान ब्वढाने के साथ मनोरंजन भी करते है। अगर आप दिलराज सिंह उर्फ़ मिस्टर इंडियन हैकर के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी चाहते है तो इस पोस्ट को अन्त तक जरूर पढ़ेl

मिस्टर इंडियन हैकर विकिपीडिया ( Mr Indian Hacker Wikipedia in Hindi )

पूरा नाम ( Full Name )दिलराज सिंह रावत
निक नाम ( Nick Name )मिस्टर इंडियन हैकर, दिलराज भाई
आयु ( Age )26 वर्ष (2022)
व्यवसाय ( Profession )यूटूबर
प्रसिद्धि ( Famous For )एक्सपेरिमेंट वीडियो
जन्म दिनांक ( DOB ) 8 जनवरी 1996
जन्म स्थान ( Birth Place )अजमेर, राजस्थान
गृह नगर ( Home town )अजमेर, राजस्थान
वर्तमान निवास ( Current Place )अजमेर, राजस्थान
धर्म ( Religion )हिन्दू धर्म 
जाति ( Caste )रावत
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
विद्यालय ( School )डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अजमेर
महाविद्यालय ( college )सम्राट पृथ्वीराज गवर्नमेंट कॉलेज, अजमेर
शिक्षा ( Education )ग्रेजुएशन
राशि ( Zodiac sign )कर्क राशि

मिस्टर इंडियन हैकर का शुरुआती जीवन और करियर ( Mr Indian Hacker Early Life and Career )

Mr Indian Hacker

मिस्टर इंडियन हैकर उर्फ़ दिलराज सिंह का जन्म 8 जनवरी 1996 को राजस्थान के अजमेर में हुआ था। उन्होंने डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अजमेर से स्कूली शिक्षा पूरी की और उसके बाद उन्होंने सम्राट पृथिवराज गवर्नमेंट कॉलेज, अजमेर से ग्रेजुएशन की।

दिलराज भाई को बचपन से ही एक्सपेरिमेंट करने में अधिक रूचि थी। उन्होंने अपने इस हुनर को दुनिया के सामने रखने के लिए अपने दोस्तों के साथ मिलकर यूट्यूब चैनल की शुरुआत की। उनके वीडियो लोगों को पसंद आने लगे और उनके सब्सक्राइबर की संख्या तेजी से बढ़ने लगी।

बहुत ही जल्दी उनके यूट्यूब चैनल पर मिलियन सब्सक्राइबर हो गए। 2018 में मिस्टर इंडियन हैकर को भारत के प्रसिद्द टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल में जाने का मौका मिला वहां भी उन्होंने अपने एक्सपेरिमेंट जज को इम्प्रेस करने में कोई कसार नहीं छोड़ी।

Mr. Indian Hacker YouTube Channel

MR. INDIAN HACKER दिलराज सिंह का मुख्य चैनल है। इस चैनल को उन्होंने 2017 में शुरू किया था और उन्होंने पहला वीडियो 24 जनवरी 2017 को अपलोड किया था जिसका शीर्षक था “How to open a lock without key”. उनके पहले वीडियो को 2 मिलियन से अधिक लोग देख चुके है।

यह चैनल इतना तेजी से ग्रो हुआ कि जीरो से एक लाख, एक लाख से एक मिलियन, एक मिलियन से दस मिलियन, दस मिलियन से कब बीस मिलियन हो गए पता ही नहीं चला। अपनी मेहनत और टैलेंट के दम दिलराज सिंह इस चैनल को आज इस मुकाम पर लाने में सफल हुए है।

Dilraj Singh YouTube Channel

“Dilraj Singh” चैनल की शुरुआत उन्होंने 2017 में की और 4 अगस्त 2018 को उन्होंने पहला वीडियो अपलोड किया। इस चैनल को शुरू करने के पीछे उनका मकसद था मिस्टर इंडियन हैकर चैनल से जुड़े सब्सक्राइबर को दिलराज सिंह के व्यक्तिगत जीवन से जुडी जानकारी शेयर करना। उनके इस चैनल पर 2 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हो चुके है।

Mr. Titanium YouTube Channel

दिलराज सिंह का तीसरा यूट्यूब चैनल है MR. TITANIUM है जिसकी शुरुआत उन्होंने 2020 में की थी। इस चैनल पर भी लगभग 1 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हो चुके है और यहां पर भी वो एक्सपेरिमेंट वीडियो अपलोड करते है।

मिस्टर इंडियन हैकर का परिवार ( Mr Indian Hacker Family )

दिलराज सिंह अपने परिवार के साथ राजस्थान के खूबसूरत शहर अजमेर में रहते है उनके परिवार के बारे में ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है।

पिता (Father)ज्ञात नहीं
माता (Mother)ज्ञात नहीं
भाई (Brother)ज्ञात नहीं
बहन (Sister)ज्ञात नहीं

मिस्टर इंडियन हैकर की पत्नी ( Mr Indian Hacker Wife )

मिस्टर इंडियन हैकर की वैवाहिक स्थिति की बात करे तो उनकी शादी 2019 में हो चुकी है लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी के बारे में जानकारी शेयर नहीं की है।

वैवाहिक स्थिति ( Marital status )विवाहित
गर्लफ्रेंड ( Girlfriend )ज्ञात नहीं
पत्नी ( Wife )ज्ञात नहीं
बच्चे ( Children )ज्ञात नहीं

Physical Appearance

Mr Indian Hacker
लम्बाईसेंटीमीटर में- 165
मीटर में- 1.65
इंच में- 5’4″
वज़नकिलो में- 68
पाउंड में- 150
बालो का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

पसन्दीदा चीज़े

पसंदीदा अभिनेताअक्षय कुमार, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आमिर खान
पसंदीदा अभिनेत्रीमलाइका अरोरा, माधुरी दीक्षित
पसंदीदा भोजनदाल बाटी चूरमा
पसंदीदा गायककुमार सानू , उदित नारायण
पसंदीदा रंगकाला, सफ़ेद, नीला

मिस्टर इंडियन हैकर मंथली इनकम

मिस्टर इंडियन हैकर के यूट्यूब चैनल पर 20 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर है और उनके दूसरे चैनल पर भी मिलियन में सब्सक्राइबर है। यहीं से हम अंदाजा लगा सकते है कि वो महीने का 10 से 20 लाख रुपये कमाते होंगे। उनकी मंथली इनकम इससे कम या ज्यादा हो सकती है यह सिर्फ अनुमानित अकड़ा है।

ये भी पढ़े –

मिस्टर इंडियन हैकर से जुड़े फैक्ट

  • मिस्टर इंडियन हैकर यूट्यूब चैनल पर बीस मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर है
  • मिस्टर इंडियन हैकर 2018 में इंडिया गॉट टैलेंट शो में शामिल हुए थे
  • दस मिलियन सब्सक्राइबर पूरे पर दिलराज सिंह ने अपने सब्सक्राइबर के लिए R15 बाइक का giveaway रखा था
  • मिस्टर इंडियन हैकर मतलब दिलराज सिंह कॉलेज डिग्री से ज्यादा वास्तविक पढाई को अधिक महत्त्व देते है
  • मिस्टर इंडियन हैकर के पास टाटा नैनो , आल्टो , महिंद्रा बोलेरो , फॉर्चूनर , वरना जैसी गाड़िया मौजूद है
Mr Indian Hacker

मिस्टर इंडियन हैकर से सोशल मीडिया पर जुड़े

इंस्टाग्राम अकाउंटविजिट करे
फेसबुक अकाउंटविजिट करे
ट्विटर अकाउंटविजिट करे
यूट्यूब चैनलविजिट करे

मिस्टर इंडियन हैकर के बारे में अधिक पूछे जाने वाले सवाल

1. मिस्टर इंडियन हैकर का असली नाम क्या है?

मिस्टर इंडियन हैकर का असली नाम दिलराज सिंह रावत है जो राजस्थान के अजमेर के रहने वाले है.

2. मिस्टर इंडियन हैकर कहां के हैं?

मिस्टर इंडियन हैकर उर्फ़ दिलराज सिंह मूलतः अजमेर, राजस्थान के रहने वाले है.

3. मिस्टर इंडियन हैकर के कितने सब्सक्राइबर हैं

दिसम्बर 2021 की बात करे तो उनके चैनल पर 20 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हो चुके है.

4. मिस्टर इंडियन हैकर कौन है?

मिस्टर इंडियन हैकर एक भारतीय यूट्यूब क्रिएटर है जो यूट्यूब पर एक्सपेरिमेंट वीडियो बनाते है.

इस लेख में हमने मिस्टर इंडियन हैकर के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से जानकारी दी है उम्मीद है दिलराज सिंह से जुड़ी ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस पोस्ट से सम्बन्धी अगर आपके पास कोई जानकारी है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है। आपकी अपनी हिंदी बायोग्राफी वेबसाइट तक पहुँचने के लिए धन्यवाद।