अंजलि राघव की जीवनी, विकी, बायो, आयु, लम्बाई, पति, परिवार, बॉयफ्रेंड ( Anjali Raghav Wiki, Bio, Age, Height, Husband, Family, Boyfriend )
Table of Contents
हरियाणवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कलाकारों की बात करे तो अंजलि राघव का नाम भी इन्ही में आता है जो एक हरियाणवी कलाकार, अभिनेत्री और नृतक है। अंजलि राघव ने बॉलीवुड सीरियल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की लेकिन इन्होने टीवी इंडस्ट्री को छोड़ दिया और हरयाणवी इंडस्ट्री में कदम रखा।
अंजलि ने कई हरयाणवी गानो में काम किया और उनकी अदाओ ने कई लोगो का दिल जीता है। वो सपना चौधरी के साथ स्टेज पर लाइव डांस परफॉरमेंस भी कर चुकी है। हरयाणवी गानो के आलावा भी अंजलि राघव जी ने भोजपुरी, पंजाबी और हिंदी गानो में भी काम किया है। हरियाणा इंडस्ट्री में काम करते हुए अंजलि राघव को 10 साल से भी ज्यादा समय हो चूका है।
अंजलि राघव एक्टिंग का सफर
अंजलि राघव का जन्म 17 सितम्बर 1988 को दिल्ली के एक राजपूत परिवार में हुआ था। उनको परिवार मुख्य रूप से उत्तरप्रदेश का रहने वाला है और अंजलि के जन्म से पहले दिल्ली में शिफ्ट हो गया था। उन्होंने दिल्ली से ही अपनी स्कूली पढाई पूरी की। स्कूल ख़त्म करने के बाद उन्होंने दिल्ली से ही अपनी ग्रेजुएशन पूरी की।
अंजलि राघव के पिताजी चाहते थे कि अंजलि एक आईपीएस अफसर बने लेकिन अंजलि राघव एक टीचर बनना चाहती थी और उन्होंने CTET कि परीक्षा भी पास की| अंजलि का एक्टर बनने का कोई विचार नहीं था लेल्किन उनकी बहनो ने उन्हें प्रेरित किया।
अंजलि राघव की बहन पहले से ही हरियाणा इंडस्ट्री से जुडी हुई थी, अंजलि जब स्कूल में थी तभी से उनकी बहन उनको अपने साथ शूटिंग पर ले जाया करती थी। उन्होंने कई बार बैकग्राउंड कलाकार के साथ भी डांस किया।
अंजलि राघव को पहली बार गजेंद्र फोगट के साथ टूट्या हुआ दिल मेरा गाने में काम करने का मौका मिला। इस गाने से अंजलि को कोई ख़ास पहचान नहीं मिली।इसके बाद भी अंजलि ने कई गानो में काम किया लेकिन अंजलि को असली पहचान मेरे सर पर बनता टोकनी गाने से मिली।
इसके बाद अंजलि राघव ने कई सुपरहिट गानो में काम किया और आज के समय में हर कोई अंजलि राघव के साथ काम करना चाहता है।
अंजलि के परिवार के बारे में
अंजलि राघव का परिवार मुख्य रूप से उत्तरप्रदेश का रहने वाला है, अंजलि का परिवार दिल्ली में शिफ्ट हुआ उसके बाद अंजलि का जन्म हुआ। अंजलि के परिवार में उनके आलावा उनकी दो बहाने भी है जिनका नाम शिवानी राघव और शिखा राघव है। अंजलि के एक छोटा भाई भी है। अंजलि के माता पिता अब इस दुनिया में नहीं है।
अंजलि राघव का बॉयफ्रेंड, पति
अंजलि राघव अभी तक अविवाहित है और इनका कोई भी बॉयफ्रेंड नहीं है। अगर अपवाहों की बात करे तो लोग दिलेर खरकिया को अंजलि का बॉयफ्रेंड बताते है। और लोग ने यहाँ तक अफवाह फैला रखी है कि अंजलि राघव और दिलेर खरकिया शादी करने वाले है। अंजलि राघव से जब इंटरव्यू में उनकी अपवाह केबारे में पूछा गया तो उन्होंने यही कहा कि वो और दिलेर एक अच्छे दोस्त है। उन्होंने शादी के बारे में अभी तक कुछ भी नहीं सोचा।
Physical Appearance
लम्बाई | सेंटीमीटर में- 165 मीटर में- 1.65 इंच में- 5’5″ |
वज़न | किलो में- 54 पाउंड में- 119 |
बालो का रंग | काला |
आँखों का रंग | काला |
अंजलि राघव के पसंदीदा
अंजलि राघव को फेमस हरियाणवी कलाकार दिलेर खरकिया की एक्टिंग पसंद है और वो उनके साथ गानों में भी काम कर चुकी है। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस है। उनको हरयाणवी सिंगर रुचिका जांगिड़ के गाने बहुत पसंद है। अंजलि राघव को सपना चौधरी का डांस बहुत पसंद है और वो उन्हें अपना आइडियल मानती है।
अंजलि राघव की इनकम या सैलरी
अंजलि राघव एक गाने का लगभग 1 से 3 लाख रुपए तक चार्ज लेती है और वो लाइव स्टेज शो पर भी परफॉर्म करती है। अंजलि के सोशल मीडिया अकाउंट पर लाखों फोल्लोवर है और यहां ब्रांड प्रमोशन से भी अच्छी कमाई करते है।
अंजलि राघव से जुड़े फैक्ट
- अंजलि राघव मुख्य रूप से दिल्ली की रहने वाली है।
- अंजलि हरयाणवी इंडस्ट्री में काम करती है लेकिन उनको अभी तक पूर्ण रूप से हरियाणवी भाषा नहीं सिख पायी है।
- अंजलि हरियाणवी इंडस्ट्री में आने से पहले , टीवी सीरियल में काम कर चुकी है | उनका पहला टीवी सीरियल कैरी- रिश्ता खट्टा मीठा था।
- अंजलि राघव दिलेर खरकिया को अपना बेस्ट फ्रेंड मानती है वो अपनी हर बात उनके साथ शेयर करती है।
- अंजलि को हरयाणवी इंडस्ट्री में काम करते हुए दस साल से भी ज्यादा का समय हो चूका है।
- अंजलि जब स्कूल में थी तभी उन्होंने डांस करना शुरू कर दिया था।
- अंजलि एक शिक्षक बनना चाहती थी इसके लिए उन्होंने टीचर के एग्जाम को भी पास कर लिया था।
अंजलि राघव के सोशल मीडिया अकाउंट
अंजलि राघव के बारे में अधिक पूछे जाने वाले सवाल
1. अंजलि राघव के पति का क्या नाम है?
अंजलि राघव की अभी तक शादी नहीं हुई है. उनके दिलेर खरकिया के साथ रिलेशनशिप में होने की अपवाह है.
2. अंजलि राघव के भाई कौन है?
अंजलि राघव के भाई के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है.
3. अंजलि राघव जन्म कब हुआ था?
अंजलि राघव का जन्म 17 सितम्बर 1988 को दिल्ली में हुआ था.
इस लेख में हमने अंजलि राघव के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से जानकारी दी है उम्मीद है अंजलि से जुड़ी ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस पोस्ट से सम्बन्धी अगर आपके पास कोई जानकारी है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है। आपकी अपनी हिंदी बायोग्राफी वेबसाइट तक पहुँचने के लिए धन्यवाद।
ये भी पढ़े
- रेणुका पंवार का जीवन परिचय
- दिलेर खरकिया का जीवन परिचय
- रुचिका जांगिड़ का जीवन परिचय
- प्रांजल दहिया का जीवन परिचय