Renuka Panwar Biography in Hindi | रेणुका पंवार का जीवन परिचय

You are currently viewing Renuka Panwar Biography in Hindi | रेणुका पंवार का जीवन परिचय

रेणुका पंवार की जीवनी, विकी, बायो, आयु, लम्बाई, भाई, परिवार, शिक्षा ( Renuka Panwar Wiki, Bio, Age, Height, Brother, Family, Qualification)

दोस्तों आज हम हरियाणवी Singer  और Dancer  रेणुका पंवार की जीवनी के बारे में जानेंगे | अगर आप हरियाणवी गाने सुनना पसंद करते है या फिर आप हरियाणा से है तो आपने हरियाणा की प्रसिद्ध गायिका Renuka Panwar के बारे में जरूर सुना होगा और इनके गाने भी जरूर सुने होंगे | आजकल हर जगह इनके गानों की चर्चा चल रही है , इनकी मधुर आवाज ने लोगो के दिलो पर राज़ कर रखा है |

Renuka Panwar अभी मात्र 18 वर्ष की है और इतनी काम उम्र में इन्होने इतना नाम हासिल कर लिया है | और वो अभी हिट पर हिट गाने दे रही है , हरियाणा industry  में इन्होने धूम मचा राखी है | दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको Renuka Panwar Biography in Hindi, Wiki, Age, Height, Family & More  के बारे में विस्तार से बताऊंगा , इसलिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े |

ये भी पढ़े

रेणुका पंवार का बायोडाटा ( Renuka Panwar Biodata in Hindi )

पूरा नाम ( Full Name )रेणुका पंवार
निक नाम ( Nick Name )रेणुका
आयु ( Age )20 वर्ष (2022)
व्यवसाय ( Profession )सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूटूबर
प्रसिद्धि ( Famous For )शॉर्ट लिप सिंक वीडियो
जन्म दिनांक ( DOB )29 अप्रैल 2002
जन्म स्थान ( Birth Place )खेकड़ा, उत्तरप्रदेश
गृह नगर ( Home town )खेकड़ा, उत्तरप्रदेश
वर्तमान निवास ( Current Place )खेकड़ा, उत्तरप्रदेश
धर्म ( Religion )हिन्दू धर्म 
जाति ( Caste )राजपूत
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
विद्यालय ( School )विद्या निकेतन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खेकड़ा
महाविद्यालय ( college )महमाना मालवीय डिग्री कॉलेज
शिक्षा ( Education )स्नातक
राशि ( Zodiac sign )तुला

रेणुका पंवार का करियर

renuka-panwar
renuka-panwar

रेणुका पंवार बाघपत जिला उत्तरप्रदेश की रहने वाली है और वही पर पढाई करती है। दोस्तों रेणुका पंवार ने अपनी 12वी कक्षा की पढाई विद्या निकेतन स्कूल खाकरा से पूरी की थी और उन्होंने महमाना मालवीय डिग्री कॉलेज से स्नातक की।

रेणुका का डांस करने का और गाने का बचपन से ही बहुत शौख था इसलिए वो अपने स्कूल के प्रोग्राम में भाग लिया करती थी। उनका सिलेक्शन स्टार प्लस के प्रसिद्ध शो India’s Best Dancing star में हुआ था लेकिन उनके परिवार वालो ने उसमे जाने से मना कर दिया था। फिर उन्होंने singing  पर ज्यादा ध्यान दिया।

जब वो 10वी कक्षा में थी तब उन्होंने अपना पहला गाना “सुन सोनियो” प्रदीप सोनू की म्यूजिक कंपनी में रिकॉर्ड करवाया और यह गाना बहुत हिट हुआ। इस गाने पर लगभग 137 मिलियन से भी ज्यादा व्यू हो चुके है। इस गाने की वजह से रेणुका पंवार को बहुत पहचान मिली। उनको एक के बाद एक हिट गाने मिलने लगे।

रेणुका पवार के भाई ने उनको बहुत ज्यादा सपोर्ट किया , रेणुका बताती है कि उनके सारे मैनेजमेंट उनके भाई ही करते है। फिर बाद में उनके माता पिता ने भी सपोर्ट किया और आज वो गर्व महसूस करते है। उनको एक के बाद एक हिट गाने मिल रहे है।

हरियाणवी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा अंजलि राघव के बारे में पढ़े

रेणुका पंवार का परिवार (Renuka Panwar Family)

रेणुका पंवार अपने माता पिता के साथ उत्तर प्रदेश में ही रहती है और उनके एक भाई भी है जो कि रेणुका से बड़े है और उनका सारा काम वो ही देखते है।

पिता (Father)वीरेन्द्र सिंह
माता (Mother)संतोष देवी
भाई (Brother)विक्की पंवार
बहन (Sister)कोई नहीं

रेणुका पंवार बॉयफ्रेंड, पति (Renuka Panwar Boyfriend, Husband)

जानकारी के अनुसार रेणुका पंवार अभी अविवाहित है और किसी को डेट नहीं कर रही है।

वैवाहिक स्थिति ( Marital status )अविवाहित
बॉयफ्रेंड ( Boyfriend )ज्ञात नहीं
पति ( Husband )ज्ञात नहीं
बच्चे ( Children )ज्ञात नहीं

ये भी पढ़े –

Physical Appearance

लम्बाईसेंटीमीटर में- 155
मीटर में- 1.55
इंच में- 5’1″
वज़नकिलो में- 52
पाउंड में- 114
बालो का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

रेणुका पंवार की फोटो (Renuka Panwar Photo)

दोस्तों यहाँ पर हम रेणुका पंवार के कुछ फोटो नीचे दिखा रहे है अगर आपको उनके बारे में और जानना हो तो आप उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते है उसका लिंक नीचे दिया हुआ है |

रेणुका पंवार की पसंदीदा चीज़े

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, गोविंदा, अक्षय कुमार
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, हेमा मालिनी
गायक बी प्राक
नृतक सपना चौधरी, अंजलि राघव
खिलाड़ी शिखर धवन, युवराज सिंह
रंग नीला, सफ़ेद
व्यंजन फ़ास्ट फ़ूड

Renuka Panwar की Networth

रेणुका पंवार ने कही भी ये जानकारी साझा नहीं की है कि वो एक गाने को गाने के लिए कितना पैसा लेती है | पर हम उनकी popularity  से अंदाजा लगा सकते है कि वो इस समय बहुत ही अच्छा पैसा कमा रही है | पैसे के साथ साथ नाम भी कमा रही है और अपने माता पिता का नाम भी रोशन कर रही है |

रेणुका पंवार की वायरल होने की कहानी

दोस्तों रेणुका पंवार जी का एक यूट्यूब चॅनेल भी है जिसको कि उनके भाई मैनेज करते है। उनका Kay D के साथ एक डांस वीडियो बहुत वायरल हुआ था जिस वजह से इस चैनल के सब्सक्राइबर अचानक लाखो में चले गए और इस डांस वीडियो को 15 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने देखा। यह डांस उन्ही के गाये गाने 52 गज का दामन पर Kay D के साथ किया था उन्होंने।

रेणुका पंवार से सोशल मीडिया पर जुड़े

इंस्टाग्राम अकाउंटविजिट करे
फेसबुक अकाउंटविजिट करे
ट्विटर अकाउंटविजिट करे
यूट्यूब चैनलविजिट करे

रेणुका पंवार से जुड़े FAQs

1. रेणुका पवार की उम्र कितनी है?

रेणुका पंवार का जन्म 29 अप्रैल 2002 को हुआ था 2022 के अनुसार उनकी उम्र 20 वर्ष है.

2. रेणुका पवार की हाइट कितनी है?

रेणुका पंवार की हाइट लगभग 5 फिट 1 इंच है.

3. रेणुका पंवार कहाँ की रहने वाली है?

रेणुका पंवार मूल रूप से उत्तरप्रदेश के बाघपत जिले के खेकड़ा कस्बे की रहने वाली है.

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको Renuka Panwar Biography in Hindi, Wiki, Age, Height, Family के बारे में जानकारी दी , उन्होंने पढाई के साथ साथ कैसे अपने पैशन को फॉलो किया और आज वो हरियाणा के ही नहीं बल्कि पूरे देश के लोगो के दिलो में राज़ कर रही है। दोस्तों अगर पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों में भी शेयर करे।

अगर आपके पास रेणुका पंवार के जीवन के बारे में कोई और जानकारी हो या फिर कुछ भी अपडेट है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते है धन्यवाद्। हमारी हिन्दी बायोग्राफी वेबसाइट को इसी तरह अपना प्यार देते रहे।