Ishan Kishan Biography in Hindi | ईशान किशन का जीवन परिचय

You are currently viewing Ishan Kishan Biography in Hindi | ईशान किशन का जीवन परिचय
Ishan Kishan

इस पोस्ट में हम आपको भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज़ ईशान किशन के जीवन परिचय से जुड़ी जानकारी शेयर करेंगे। ईशान किशन भारतीय विकेट कीपर और बल्लेबाज़ है। उन्होंने बहुत ही कम उम्र में अपने प्रदर्शन से सभी क्रिकेट प्रशंसकों को बहुत प्रभावित किया।

हम आपको Ishan Kishan Biography in Hindi से जुड़ी जानकारी विस्तार से देंगे और साथ ही ईशान किशन से जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट के बारे में बताएँगे जिनके बारे में शायद आपने नहीं सुना हो।

Ishan Kishan Biodata in Hindi

Full Name ( पूरा नाम )ईशान किशन
Nick Name ( निक नाम )इशू, चप्पी, कृच्छा
Age ( आयु )22 वर्ष (2021)
Profession ( व्यवसाय )क्रिकेट खिलाड़ी
Famous for ( प्रसिद्धि )बल्लेबाज़ी और विकेट कीपर

ईशान किशन का क्रिकेट करियर

ईशान किशन का जन्म 18 जुलाई 1998 को बिहार की राजधानी पटना में हुआ था। उन्होंने स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना से पूरी की। ईशान को पढाई में ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी बल्कि स्कूल के समय में भी वो खेलने चले जाते थे। धीरे धीरे उनका क्रिकेट के प्रति लगाव बढ़ा। ईशान किशन का क्रिकेट के लिए जूनून देखते हुए उनके भाई ने उनको क्रिकेट क्लब ज्वाइन करने की सलाह दी।

ईशान किशन ने क्रिकेट क्लब ज्वाइन कर लिया और बहुत ही जल्दी अच्छा क्रिकेट खेलने लगे। वो समय के साथ बल्लेबाज़ी और विकेट कीपिंग दोनों सिख गए लेकिन उनका अपना प्रदर्शन दिखने का मौका नहीं मिल रहा था। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की मान्यता किसी कारण से उस समय रद्द कर दी गयी थी। उनके कोच संतोष कुमार ने ईशान किशा को झारखण्ड की तरफ क्रिकेट खेलने की सलाह दी।

कोच की सलाह मानते हुए ईशान रांची चले गए और वहाँ से क्रिकेट खेलना शुरू किया। ईशान किशन का रांची की रणजी टीम में भी चुनाव हुआ। उन्होंने नवंबर 2016 में दिल्ली के खिलाफ रणजी मैच खेलते हुए सर्वोच्च 273 रन बनाये, यही ईशान किशन के प्रदर्शन से क्रिकेट प्रशंसक अधिक प्रभावित हुए। उनको 2016 में हुए अंडर 19 विश्व कप के लिए भारत की कप्तानी सौंपी गयी।

ईशान किशन का आईपीएल करियर

Ishan Kishan

2016 के अंडर 19 विश्व कप में प्रदर्शन करने के बाद ईशान किशन का चुनाव 2017 आईपीएल के लिए हुआ। वो 2017 आईपीएल में गुजरात लायंस के लिए खेले और 2018 में उनको मुंबई इंडियन ने 6.2 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया। तब से वो मुंबई इंडियन के लिए क्रिकेट खेल रहे है और लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है ।

ये भी पढ़े – शार्दुल ठाकुर का जीवन परिचय

ईशान किशन का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर

Ishan Kishan

ईशान किशन ने आईपीएल में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया इसके बाद उनको मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए टी 20 श्रंखला में हुआ। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही अच्छा प्रदर्शन करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। ईशान का अभी तक अंतर्राष्ट्रीय वनडे और टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही वो वनडे में भी खेलते हुए दिख सकते है।

Personal Information ( व्यक्तिगत जानकारी )

जन्म दिनांक ( DOB )18 जुलाई 1998
जन्म स्थान ( Birth Place )पटना, बिहार
गृह नगर ( Home town )पटना, बिहार
वर्तमान निवास ( Current Place )पटना, बिहार
धर्म ( Religion )हिन्दू
जाति ( Caste )ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
विद्यालय ( School )दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना
महाविद्यालय ( college )कॉमर्स कॉलेज, पटना
शिक्षा ( Education )स्नातक
राशि ( Zodiac sign )कर्क राशि
Net worth8 से 10 करोड़

ये भी पढ़े – रजत पाटीदार का जीवन परिचय

Ishan Kishan Family ( ईशान किशन का परिवार )

ईशान के परिवार में उनके माता पिता के आलावा एक बड़े भाई भी है। उनके पिता श्रीमान प्रणव कुमार पांडेय एक बिल्डर है और उनकी माँ सुचित्रा सिंह एक गृहणी है। ईशान किशन के बड़े भाई राज किशन पेशे से एक डॉक्टर है।

Ishan Kishan
Ishan Kishan
Father ( पिता ) प्रणव कुमार पांडे
Mother ( माता )सुचित्रा सिंह
Brother ( भाई )राज किशन
Sister ( बहन )कोई नहीं

Ishan Kishan Girlfriend Gf

ईशान किशन की अभी तक शादी नहीं हुई है और वो किसी के साथ रेलशन में नहीं है। वो पूरी तरस से अपने करियर के प्रति ध्यान दे रहे है। भारत की टीम के लिए खेलना और अच्छा प्रदर्शन करना ही ईशान का मुख्य लक्ष्य है।

Marital Status ( वैवाहिक स्थिति )अविवाहित
Girlfriend ( गर्लफ्रेंड )ज्ञात नहीं
Wife ( पत्नी )कोई नहीं
Children ( बच्चे )कोई नहीं

ये भी पढ़े – ऋषभ पंत का जीवन परिचय

Physical Stats

लम्बाई सेंटीमीटर में- 168
मीटर में-1.68
इंच में- 5’6″
वज़नकिलो में- 62
पाउंड में- 136
बालों का रंग काला
आँखों का रंगकाला

Favorite Things ( पसंदीदा चीज़े )

पसंदीदा खेलक्रिकेट, फूटबाल
पसंदीदा खिलाडीमहेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़
पसंदीदा अभिनेताआयुष्मान खुराना
पसंदीदा अभिनेत्रीआलिया भट्ट
होब्बीघूमना और गाने सुनना

ये भी पढ़े – अर्जुन तेंदुलकर का जीवन परिचय

ईशान किशन से जुड़े कुछ फैक्ट

  • रणजी ट्रॉफी के दिल्ली के खिलाफ एक मैच में ईशान ने 14 छक्के लगाकर एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया
  • 2016 के अंडर 19 विश्व कप में ईशान ने एक कप्तान के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को फाइनल तक पहुँचाया था
  • ईशान किशन को पढाई करने में बिलकुल भी रूचि नहीं थी वो जब भी किताब खोलकर पढ़ने बैठते उन्हें नींद आ जाती
  • पढाई के प्रति लापरवाही के कारण ईशान को स्कूल से भी निकल दिया गया था
  • ईशान का जन्म तो बिहार में हुआ था लेकिन उन्होंने बिहार के लिए कभी भी क्रिकेट नहीं खेला
  • आईपीएल में एक मैच के दौरान ईशान किशन हार्दिक पंड्या की एक उछाल भरी गेंद से चोटिल हो गए थे

ईशान किशन के सोशल मीडिया अकाउंट

इंस्टाग्राम अकाउंटविजिट करे
फेसबुक अकाउंटविजिट करे
ट्विटर अकाउंटविजिट करे
यूट्यूब चैनलविजिट करे

इस लेख में हमने ईशान किशन के जीवन परिचय के बारे में जानकारी दी उम्मीद है की ईशान के जीवन से जुडी यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस पोस्ट से सम्बंधित अगर आपके पास कोई जानकारी है जो हमने शेयर नहीं की तो आप नीचे कमेंट में बता सकते है।