Sonu Sood Biography in Hindi | सोनू सूद का जीवन परिचय

You are currently viewing Sonu Sood Biography in Hindi | सोनू सूद का जीवन परिचय
Sonu Sood

सोनू सूद की जीवनी, विकी, बायो, आयु, लम्बाई, पत्नी, गर्लफ्रेंड, परिवार ( Sonu Sood, Wiki, Bio, Age, Height, Wife, Girlfriend, Family)

इस पोस्ट में हम आपको भारतीय अभिनेता सोनू सूद के जीवन परिचय से जुड़ी जानकारी शेयर करेंगे। सोनू सूद बहुत ही हैंडसम और आकर्षक बॉलीवुड अभिनेता, प्रोडूसर और मॉडल है वो हिंदी फिल्मो के आलावा कई तेलुगु, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी अभिनय करते है। भारत में लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद ने गरीब और असहाय लोगो की मदद की जिसके कारण लोगों के दिलों में उनके लिए प्रेम और भी बढ़ गया। आज सोनू सूद जिस भी मुकाम पर है वो अपनी लगन और मेहनत के दम पर हासिल किया है।

Sonu Sood Biodata in Hindi (सोनू सूद का बायोडाटा)

Full Name ( पूरा नाम )सोनू सूद
Nick Name ( निक नाम )सोनू
Age ( आयु )48 वर्ष (2021)
Profession ( व्यवसाय )एक्टर, मॉडल, निर्माता, समाजसेवी
Famous for ( प्रसिद्धि )बेहतरीन एक्टिंग

Sonu Sood Career (सोनू सूद का करियर)

Sonu Sood

सोनू सूद का जन्म 30 जुलाई 1973 को पंजाब के लुधियाना जिले के मोगा में हुआ था। सोनू ने अपनी स्कूली पढाई सेक्रेड हार्ट स्कूल मोगा से की और उसके बाद वो अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के लिए नागपुर चले गए। नागपुर के यशवंतराव चवण कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन पूरी की।

सोनू सूद बचपन से एक इंजीनियर बनाना चाहते थे लेकिन ग्रेजुएशन के दौरान उनके ऊपर एक्टिंग और मॉडलिंग का बहुत चढ़ गया और उन्होंने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था। ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद सोनू काम की तलाश में मुंबई आ गए उस समय उनकी जेब में मात्र 5500 रूपए थे।

सोनू मुंबई में एक कमरे में 6 लोगों के साथ रहे और पैसों की समस्या के कारण उन्होंने वहां एक प्राइवेट कंपनी में भी काम किया। काम के साथ-साथ एक्टिंग के लिए भी कड़ी मेहनत की उन्होंने मिस्टर इंडिया कम्पटीशन में भी भाग लिया था। फिर साल 1999 में कालजघर नाम की एक तमिल फिल्म में काम करने का मौका मिला।

इसके बाद साउथ इंडस्ट्री की फिल्मो में उनको छोटे मोटे किरदार करने का काम मिलता रहा। फिर साल 2002 में शहीदे आजम फिल्म से बॉलीवुड में भी डेब्यू किया। 2008 में आई हिट फिल्म जोधा अकबर में प्रिंस सुजमल का किरदार निभाया जिसके लिए उनको फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए नामित किया गया था।

सोनू सूद ने मिशन मुंबई, युवा, आशिक बनाया आपने, सिसकियाँ, डाइवोर्स, सिंह इज किंग, एक विवाह ऐसा भी, ढूंढते रह जाओगे, दबंग, बूढ़ा जोगा तेरा बाप, शूटआउट एट वडाला, रमैया वस्तामैया जैसी कई बॉलीवुड फिल्मो में काम किया।

Personal Information ( व्यक्तिगत जानकारी )

जन्म दिनांक ( DOB )30 जुलाई 1973
जन्म स्थान ( Birth Place )मोगा, लुधियाना, पंजाब
गृह नगर ( Home town )मोगा, लुधियाना, पंजाब
वर्तमान निवास ( Current Place )मुंबई, महाराष्ट्र
धर्म ( Religion )हिन्दू
जाति ( Caste )जाट
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
विद्यालय ( School )सैकरेड हार्ट स्कूल, मोगा
महाविद्यालय ( college )यशवंतराव चवण कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, नागपुर
शिक्षा ( Education )स्नातक
राशि ( Zodiac sign )सिंह
Net worth

Sonu Sood Family ( सोनू सूद का परिवार )

सोनू सूद एक पंजाबी जाट परिवार से है उनके पिता एक व्यवसायी है और माँ एक शिक्षिका है। सोनू सूद की दो बहने भी है उनकी बड़ी बहन एक वैज्ञानिक है और छोटी के काम के बारे में जानकारी नहीं है।

Father ( पिता )शक्तिसागर सूद
Mother ( माता )सरोज सूद
Brother ( भाई )ज्ञात नहीं
Sister ( बहन )मोनिका सूद ( बड़ी बहन )
मालविका सूद ( छोटी बहन )

Sonu Sood Wife ( सोनू सूद की पत्नी )

सोनू सूद की शादी सोनाली सूद के साथ हुए जो एक फिल्म प्रोडूसर है। सोनू और सोनाली की मुलाकात उनकी पढाई के दौरान ही हुई थी, दोनों नागपुर से ही पढाई की। दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे और 25 सितम्बर 1996 को विवाह के बंधन में बंध गए। सोनू और सोनाली के दो बेटे है और वो मुंबई में ही रहते है।

Marital Status ( वैवाहिक स्थिति )विवाहित
Girlfriend ( गर्लफ्रेंड )कोई नहीं
Wife ( पत्नी )सोनाली सूद
Children ( बच्चे )अयान सूद
ईशान सूद

Physical Appearance

लम्बाईसेंटीमीटर में- 185
मीटर में-1.85
इंच में- 6’0″
वज़नकिलो में- 80
पाउंड में-176
बालो का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

Favorite Things ( पसंदीदा चीज़े )

Sonu Sood
पसंदीदा अभिनेतासिल्वेस्टर स्टैलोन, अमिताभ बच्चन
पसंदीदा अभिनेत्रीरवीना टंडन, माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी
पसंदीदा गायकलता मंगेशकर, अरिजीत सिंह
पसंदीदा खेलक्रिकेट, तैराकी
पसंदीदा व्यंजनआलू पराठा
हॉबीकसरत करना, किक बॉक्सिंग, घूमना

सोनू सूद से जुड़े फैक्ट

  • सोनू सूद धूम्रपान और शराब का सेवन नहीं करते
  • ग्रासिम मिस्टर इंडिया कांटेस्ट में सोनू सूद ने शीर्ष 5 प्रतिभागियों में अपनी जगह बनाई
  • सोनू सूद कई पॉपुलर मैगज़ीन के होम पेज पर फीचर हो चुके है
  • सोनू सूद को जानवरों से भी बहुत लगाव है उनके पास एक पालतू कुत्ता भी है
  • तेलंगाना में सोनू सूद के प्रशंषको ने उनके द्वारा लॉक डाउन में लोगो की निस्वार्थ मदद करने को सम्मानित करने के लिए एक मंदिर भी बनवाया
  • सोनू सूद को लोखड़ौन में मानवीय कार्यो के लिए संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के द्वारा स्पेशल ह्यूमनिटेरियन एक्शन अवार्ड के लिए चुना गया
  • 2020 में एक किसान की बेटियों के खेत की जुताई करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। सोनू सूद ने जल्दी से परिवार को ट्रैक्टर भेजा।
  • अरुंधति फिल्म के लिए उनको सर्वश्रेष्ठ खलनायक नंदी अवार्ड और सहायक अभिनेता फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया
  • दबंग फिल्म में छेदी सिंह के किरदार के लिए उनको आई आई एफ ए बेस्ट विलेन अवार्ड और अप्सरा अवार्ड से सम्मानित किया गया

सोनू सूद से सोशल मीडिया पर जुड़े

इंस्टाग्राम अकाउंटविजिट करे
फेसबुक अकाउंटविजिट करे
ट्विटर अकाउंटविजिट करे
यूट्यूब चैनलविजिट करे

इस लेख में सोनू सूद के जीवन परिचय से जुड़ी जानकारी शेयर की उम्मीद है कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।

ये भी पढ़े