Sumedh Mudgalkar Biography in Hindi, Age, Height, Wife, Family

You are currently viewing Sumedh Mudgalkar Biography in Hindi, Age, Height, Wife, Family
Sumedh Mudgalkar

इस पोस्ट में हम सीरियल राधा कृष्णा में कृष्ण का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुमेध मुदगलकर के जीवन परिचय से जुडी जानकारी देंगे| सुमेध एक टीवी एक्टर , डांसर और मॉडल है| सुमेध मुदगलकर ने अपने अभिनय से लोगो को काफी इम्प्रेस किया है और उनकी शानदार एक्टिंग के लिए सुमेध को कई अवार्ड भी मिले है| सुमेध के एक्टिंग के सफर में जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े |

हम आपको Sumedh Mudgalkar Biography in Hindi, Age, Height, Wife, Family से जुड़ी साड़ी जानकारी विस्तार से देंगे और साथ ही सुमेध के जीवन से जुड़े कुछ फैक्ट बताएँगे जिनके बारे में शायद अपने नहीं सुना हो |

Sumedh Mudgalkar Wiki

Sumedh Mudgalkar
Full Name ( पूरा नाम )सुमेध वासुदेव मुदगलकर
Nick Name ( निक नाम )सुमा
Age ( आयु )24 वर्ष (2021)
Profession ( व्यवसाय )अभिनेता , मॉडल और डांसर
Famous for ( प्रसिद्धि )राधे कृष्णा सीरियल में कृष्णा का किरदार

सुमेध मुदगलकर का करियर

Sumedh Mudgalkar

सुमेध मुदगलकर का जन्म 2 नवंबर 1996 को पुणे , महाराष्ट्र में हुआ था | उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सिंहगड स्प्रिंगडेल पब्लिक स्कूल पुणे से पूरी की और महाराष्ट्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी पुणे से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की|

सुमेध को बचपन से डांस का बहुत शौख था उन्होंने ऑनलाइन डांस भी सीखा| वर्ष 2012 में सुमेध ने मराठी डांस रियलिटी शो डांस महाराष्ट्र डांस में हिस्सा लिया और 2013 में उन्होंने डांस इंडिया डांस शो के सीजन 4 में हिस्सा लिया , वो इस शो के फाइनल में भी पहुंचे |

सुमेध ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी से की उन्होंने वी चैनल के दिल दोस्ती डांस शो से की | फिर सुमेध को 2015 में भारतीय ऐतिहासिक नाटक चक्रवर्ती अशोक सम्राट जिसमे उन्होंने युवराज सुशीम नाम का एक नेगेटिव किरदार निभाया था |

सुमेध मुदगलकर ने 2016 में एक मराठी फिल्म वेंटीलेटर से फिल्मो में डेब्यू किया| इसके बाद उन्होने मराठी फिल्म मांझा में भी मुख्य किरदार निभाया | 2018 में सुमेध के करियर में मोड़ आया और उनको मिला स्टार भारत का सीरियल राधा कृष्णा सीरियल जिसमे उन्होंने भगवन श्री कृष्ण की भूमिका निभाई |

राधा कृष्णा सीरियल में सुमेध का यह किरदार लोगो को खूब पसंद आया | श्री कृष्ण का किरदार निभाने के लिए सुमेध ने बांसुरी बजाना भी सीखा , आज भी यह सीरियल लोगो का पसंदीदा सीरियल बना हुआ है |

Personal Information ( व्यक्तिगत जानकारी )

जन्म दिनांक ( DOB )2 नवंबर 1996
जन्म स्थान ( Birth Place )पुणे ,महाराष्ट्र
गृह नगर ( Home town )पुणे ,महाराष्ट्र
वर्तमान निवास ( Current Place )मुंबई ,महाराष्ट्र
धर्म ( Religion )हिन्दू
जाति ( Caste )ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
विद्यालय ( School )सिंहगड स्प्रिंगडेल पब्लिक स्कूल पुणे
महाविद्यालय ( college )महाराष्ट्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी पुणे
शिक्षा ( Education )इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन
राशि ( Zodiac sign )वृश्चिक राशि
Net worthज्ञात नहीं

Sumedh Mudgalkar Family ( सुमेध मुदगलकर का परिवार )

सुमेध का परिवार पुणे महाराष्ट्र में रहता है | उनके परिवार में माता पिता के आलावा दो भाई है | सुमेध के पिता का नाम वासुदेव मुदगलकर है और माँ का नाम वसंती मुदगलकर है| समीरण और संकेत मुदगलकर उनके दोनों भाई है |

Father Vasudev Mudgalkar
Mother Vasanti Mudgalkar
Brother Samiran Mudgalkar
Sanket Mudgalkar
Sister None
Sumedh Mudgalkar

Sumedh Mudgalkar wife / Girlfriend

सुमेध की अभी अविवाहित है और किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं है | अपवाहों की बात करे तो राधा कृष्ण सीरियल में राधा के किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मल्लिका के साथ सुमेध की अच्छी दोस्ती है और कई बार साथ में भी दिखाई दिए इसी लिए लोगो का कहना है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है | लेकिन उनका कहना है कि वो दोनों सिर्फ अच्छे दोस्तों है और साथ में घूमना दोनों को पसंद है |

Marital StatusMarried
Girlfriend Not Known
wifeNot Available
son / daughter Not Available
Sumedh Mudgalkar

Physical Stats

Heightसेंटीमीटर में- 168
मीटर में-1.68
इंच में- 5’6″
Weightकिलो में- 76
पाउंड में- 167
Hair colorBlack
Eye colorBlack

Favorite Things ( पसंदीदा चीज़े )

पसंदीदा अभिनेताटॉम हैंक्स, ब्रैड पिट, रणवीर सिंह
पसंदीदा अभिनेत्रीदीपिका पादुकोण , प्रियंका चोपड़ा
पसंदीदा गायकअरिजीत सिंह , जुबिन नौटियाल
पसंदीदा खेलफूटबाल
पसंदीदा व्यंजनपानी पूरी , राजमा चावल
हॉबीडांस करना , घूमना , गाने सुनना

सुमेध मुदगलकर से जुड़े Facts

  • सुमेध ने साल 2018 में मराठी कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘ बकेट लिस्ट’ में माधुरी दीक्षित के साथ काम किया |
  • मराठी फिल्म मांझा में उनकी एक्टिंग के लिए सुमेध को कोण अवार्ड्स में पसंदीदा डेब्यू अभिनेता की सूचि में शामिल किया गया था |
  • सुमेध मुद्गलकर ने कही से भी डांस की ट्रेनिंग नही ली , उन्होंने इंटरनेट से खुद ही डांस सीखा |
  • सुमेध को रेडियो सिटी सिने अवार्ड्स से बेस्ट एक्टर , बेस्ट मेल डेब्यू और बेस्ट विलन फॉर मांझा तीनो अवार्ड मिल चुके है|
  • सुमेध को नयी नयी जगह घूमना और नए दोस्त बनाना पसंद है |
  • सुमेध सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव है उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1.7 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर है |

Social Media Accounts

Instagramvisit
Facebook visit
Twitter visit
YouTubevisit

इस पोस्ट में हमने Sumedh Mudgalkar Biography in Hindi, Age, Height, Wife, Family  से जुडी सारी जानकारी शेयर की , उम्मीद है कि सुमेध के जीवन से जुड़ी ये जानकारी आपको पसंद आई होगी| अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई जानकारी है जो हमने शेयर नहीं की तो आप कमेंट में जरूर बातये |

आपके लिए कुछ और लेख

>> ये है महोब्बतें सीरियल की एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी का जीवन परिचय

>> बालिका वधु सीरियल की एक्ट्रेस अविका गौर का जीवन परिचय

>> जन्नत जुबैर रहमानी का जीवन परिचय

>> निशा गुरगैन का जीवन परिचय पढ़े

>> निया शर्मा का जीवन परिचय पढ़े

>>स्रिति झा का जीवन परिचय

>>रुबीना दिलाइक का जीवन परिचय

>>माहिरा शर्मा का जीवन परिचय

>>श्रद्धा आर्या का जीवन परिचय हिंदी में

>>रुपाली गांगुली का जीवन परिचय

>>अंजुम फकीह का जीवन परिचय