Shraddha Arya Biography in Hindi : श्रद्धा आर्या का जीवन परिचय हिंदी में

You are currently viewing Shraddha Arya Biography in Hindi : श्रद्धा आर्या का जीवन परिचय हिंदी में
shraddha arya

अगर आप टीवी सीरियल देखना पसंद करते है आपने प्रसिद्ध टीवी सीरियल कुंडली भाग्य जरूर देखा होगा | आज की इस पोस्ट में हम कुंडली भाग्य टीवी सीरियल में प्रीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या की जीवनी के बारे में जानकारी देंगे | श्रद्धा एक टीवी एक्ट्रेस और मॉडल है | उन्होंने मैं लक्ष्मी तेरे आँगन की , तुम्हारी पाकि और ड्रीम गर्ल जैसे टीवी सीरियल में काम किया | टीवी सीरियल के आलावा उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मो और विज्ञापन में भी काम किया है |

हम आपको Shraddha Arya Biography in Hindi, Wiki, Age, Height, Weight, Family and Boyfriend के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे |

Also Read These

Shraddha Arya Wiki / Bio

Full NameShraddha Arya
Nick NameShraddha
Age33 years ( in 2021 )
ProfessionActress and Model
Famous forActing

श्रद्धा आर्य का करियर

17 अगस्त 1987 को भारत की राजधानी दिल्ली में श्रद्धा आर्य का जन्म हुआ | श्रद्धा आर्य ने दिल्ली के ही स्कूली शिक्षा हंसराज मॉडल स्कूल से की , स्कूल में पढाई के आलावा भी वो दूसरी गतिविधयों में हिस्सा लेती थी | स्कूल ख़त्म होने के बाद मुंबई यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में मास्टर ऑफ़ आर्ट्स MA की |

श्रद्धा ने अपनी एक्टिंग की शुरुआत साल 2004 में टीवी रियलिटी शो ” India’s बेस्ट सिनेस्टार की खोज ” से की | इस शो में वो फर्स्ट रनर अप रही | श्रद्धा ने साल 2006 में एक तमिल फिल्म कलवानिन काढली में काम किया | इसके बाद साल 2007 में श्रद्धा आर्या फिल्म निशब्द में नज़र आई जिसमे लीड रोल में थे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और राम गोपाल वर्मा इस फिल्म के निर्देशक थे |

साल 2007 में ही श्रद्धा ने तेलुगु फिल्म गोदावा में और सन 2010 में मलयालम फिल्म वन्दे मातरम में भी काम किया| साल 2011 में श्रद्धा ने कन्नड़ फिल्म डबल डेकर में काम किया और 2018 में उन्होंने पंजाबी फिल्म बंजारा में भी भूमिका निभाई |

फिल्मो के आलावा श्रद्धा ने कई टीवी सीरियल में काम किया , उन्होंने साल 2011 में मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की टीवी सीरियल से टीवी में एक्टिंग की शुरुआत की | इसके बाद उन्होंने लाइफ ओके पर प्रसारित होने वाले सीरियल तुम्हारी पाखी में पाखी का किरदार निभाया जिससे उनको बहुत ही प्रसिद्धि मिली | और फ़िलहाल वो पॉपुलर सीरियल कुंडली भाग्य में काम कर रही है |

श्रद्धा ने कई कमरेसिअल एड में भी काम किया और कई म्यूजिक वीडियो में काम किया | उनका शैल के साथ सोनिये हीरिये वीडियो लोगो को बहुत पसंद आया |

Shraddha Arya की व्यक्तिगत जानकारी

जन्म दिनांक ( DOB )17 अगस्त 1987
जन्म स्थान ( Birth Place )नई दिल्ली , भारत
गृह नगर ( Home town )नई दिल्ली , भारत
वर्तमान निवास ( Current Place )मुंबई , भारत
धर्म ( Religion )हिन्दू
जाति ( Caste )ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
विद्यालय ( School )हंसराज मॉडल स्कूल, दिल्ली
महाविद्यालय ( college )मुंबई यूनिवर्सिटी
शिक्षा ( Education )इकोनॉमिक्स में मास्टर ऑफ़ आर्ट्स MA
राशि ( Zodiac sign )मीन राशि
Net worthज्ञात नहीं

श्रद्धा आर्या के परिवार के बारे

श्रद्धा के परिवार में उनके माता पिता और एक बहन भी है | श्रद्धा ने अपने माता पिता के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की | उनकी बहन का नाम दिव्या आर्या है और वो अपनी बहन के और फॅमिली के साथ समय बिताना पसंद करती है | श्रद्धा अपने परिवार के साथ की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर करती है |

श्रद्धा आर्या का मंगेतर और बॉयफ्रेंड

साल 2015 में श्रद्धा आर्या की सगाई जयंत रत्ती के साथ हुई थी , जयंत एक बिजनेसमैन है और वो TechJet  कमपनी के मालिक है | किसी कारण से श्रद्धा ने जयंत के साथ सगाई तोड़ दी और फ़िलहाल वो आलम मक्कार के साथ रिलेशन में है जो एक वकील और बिज़नेस मैन भी है | श्रद्धा और आलम ने नाच बलिये 9 में एक साथ हिस्सा लिया था उसके बाद से ही वो एक दूसरे को डेट करने लगे |

श्रद्धा आर्या की पसंदीदा चीज़े

पसंदीदा अभिनताऋतिक रोशन और सलमान खान
पसंदीदा अभिनेत्रीमाधुरी दीक्षित
पसंदीदा गायकनेहा कक्कड़
पसंदीदा खेलज्ञात नहीं
पसंदीदा रंगलाल काला और पिंक
पसंदीदा भोजनराजमा चावल
पसंदीदा फलज्ञात नहीं
आदतेघूमना , डांस करना और मस्ती करना

Shraddha Arya के बारे में Facts

  • श्रद्धा आर्या को कुंडली भाग्य टीवी सीरियल में उनकी शानदार एक्टिंग के कारण 2017 में रिश्ते ज़ी सिने अवार्ड से सम्मानित किया गया |
  • श्रद्धा को ड्रीम गर्ल में उनके किरदार के लिए इंडियन टेली अवार्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस इन नेगेटिव रोल से नवाज़ा गया |
  • श्रद्धा ने टी वी एस , पेअर्स और जॉनसन जैसे ब्रांड के लिए विज्ञापन किये |
  • श्रद्धा आर्य धीरज धूपर को अपना बेस्ट फ्रेंड मानती है और उनके साथ समय बिताना पसंद करती है |

श्रद्धा आर्या सोशल मीडिया अकाउंट

Instagramvisit
Facebookvisit
YouTubevisit

अंतिम शब्द

दोस्तों इस पोस्ट में आपको tv की अदाकारा Shraddha Arya Biography in Hindi : श्रद्धा आर्या का जीवन परिचय हिंदी में के बारे में विस्तार से जानकारी दी आशा करते कि ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी |