Rupali Ganguly Biography in Hindi, Wiki, Age, Height, Family & Husband

You are currently viewing Rupali Ganguly Biography in Hindi, Wiki, Age, Height, Family & Husband
Rupali Ganguly

आज की इस पोस्ट में हम आपको इंडियन टेलीविज़न की मशहूर अभिनेत्री Rupali Ganguly की जीवनी के बारे में जानकरी देंगे | रुपाली स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले टीवी सीरियल अनुपमा में एक शादी शुदा महिला अनुपमा का किरदार निभा रही है | उनकी एक्टिंग लोगो खूब पसंद आई इसलिए यह सीरियल टॉप ट्रेंडिंग टीवी सीरियल में से एक है | टीवी सीरियल के आलावा वो बॉलीवुड फिल्मो और रियलिटी शो में भी काम कर चुकी है |

हम आपको Rupali Ganguly Biography in Hindi, Wiki, Age, Height, Family & Husband  के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे | साथ ही हम आपको रुपाली गांगुली के जीवन से जुड़े कुछ फैक्ट्स भी बताएँगे |

ये भी पढ़े

Rupali Ganguly Wiki / Bio

Full Name Rupali Ganguly
Nick Name Rups
Age43 years ( 2020)
ProfessionActress, Model
Famous forActing

रुपाली गांगुली का एक्टिंग करियर

रुपाली गांगुली का जन्म 5 अप्रैल 1977 को मशहूर बॉलीवुड डायरेक्टर अनिल गांगुली के यहाँ कोलकत्ता पश्चिम बंगाल में हुआ था | इनको बचपन ही एक्टिंग के प्रति अलाव था | रुपाली के पिता पहले से बॉलीवुड इंडस्ट्री में थे इसलिए उनको डेब्यू करने के लिए ज्यादा संगर्ष नहीं करना पड़ा |

रुपाली गांगुली ने सात साल की उम्र में पहली बार बॉलीवुड फिल्म साहेब से एक बाल कलाकार के रूप में डेब्यू किया| फिल्म में मुख्य एक्टर मिथुन चक्रवर्ती थे और इनके पिता अनिल गांगुली ने इसमें डायरेक्शन किया था | इसके बाद रुपाली ने मेरा यार मेरा दुश्मन , अंगारा , दो आँखे बारा हाथ और सतरंगी पैराशूट जैसी फिल्मो में भी काम किया |

रुपाली ने साल 2000 से सीरियल सुकन्या से टेलीविज़न में डेब्यू किया | इस सीरियल में रुपाली ने सुकन्या का किरदार निभाया था | इसके बाद रुपाली ने दिल है कि मानता नहीं , जिंदगी तेरी मेरी कहानी और शिवांगी सीरियल में भी काम किया |

रुपाली को 2004 में प्रसारित हुए टीवी सीरियल ‘साराभाई vs साराभाई‘ से बहुत पहचान मिली | सीरियल में इन्होने मोनिशा साराभाई का किरदार निभाया था | इस सीरियल में इनकी एक्टिंग को लोगो ने खूब पसंद किया | टीवी सीरियल के आलावा रुपाली ने रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 1 , फियर फैक्टर : खतरों के खिलाडी 2 और किचन चैंपियन में भी भाग लिया था |

रुपाली गांगुली की व्यक्तिगत जानकारी

जन्म दिनांक ( DOB )5 अप्रैल 1977
जन्म स्थान ( Birth Place )कलकत्ता , पश्चिम बंगाल
गृह नगर ( Home town )कलकत्ता , पश्चिम बंगाल
वर्तमान निवास ( Current Place )मुंबई , महाराष्ट्र
धर्म ( Religion )हिन्दू
जाति ( Caste )ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
विद्यालय ( School )ज्ञात नहीं
महाविद्यालय ( college )ज्ञात नहीं
शिक्षा ( Education )होटल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन
राशि ( Zodiac sign )मेष राशि
Net worthज्ञात नहीं

रुपाली गांगुली का परिवार

पिता जीअनिल गांगुली
माता जीरजनी गांगुली
भाईविजय गांगुली
बहनज्ञात नहीं

Rupali Ganguly के Husband

रुपाली गांगुली ने साल 2013 में अपने बॉयफ्रेंड आश्विन के वर्मा के साथ शादी की और साल 25 अगस्त 2015 को उनका एक बेटा हुआ जिसका नाम रुद्रांश है | रुपाली अपने बेटे के बहुत करीब है और वो उसके साथ समय बिताना पसंद करती है |

रुपाली गांगुली का शारीरिक मापन

Height ( ऊंचाई )सेंटीमीटर में-172cm
मीटर में-1.72 m
इंच में- 5’8″
Weight ( वज़न )किलो में-54 kg
पाउंड में-110 lbs
Skin Color ( त्वचा का रंग )गोरा
Hair ( बालो का रंग )काला
Eye color ( आँखों का रंग )काला

रुपाली गांगुली की पसंदीदा चीज़े

पसंदीदा अभिनताअमिताभ बच्चन
पसंदीदा अभिनेत्रीश्री देवी
पसंदीदा गायकअरिजीत सिंह
पसंदीदा खेलज्ञात नहीं
पसंदीदा रंगलाल , कला और सफ़ेद
पसंदीदा भोजनबिरयानी
पसंदीदा फलअनार
आदतेडांस करना और घूमना

Rupali Ganguly से जुड़े कुछ Facts

  • लम्बे समय तक टीवी से दूर रहने के बाद रुपाली ने २०२० में सीरियल अनुपमा से वापस कमबैक किया और इनको लोगो ने खूब प्यार दिया |
  • रुपाली के पापा बॉलीवुड से जुड़े थे इसलिए रुपाली बहुत काम उम्र में ही एक्टिंग की शुरुआत कर दी थी |
  • रुपाली ने होटल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया है |
  • रुपाली ने मुंबई में अपनी खुद की एक विज्ञापन कंपनी भी खोली |
  • रुपाली ने दशावतार एनीमेशन फिल्म में अपनी आवाज दी थी |
  • रुपाली गांगुली ने लम्बे समय तक दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले शो बॉयोस्कोप को होस्ट किया था |

अंतिम शब्द

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको Rupali Ganguly Biography in Hindi, Wiki, Age, Height, Family & Husband  के बारे में जानकारी दी | अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी भावनाओ को व्यक्त करे |

Read More