Kaka (Punjabi Singer) Biography in Hindi | पंजाबी गायक काका का जीवन परिचय

You are currently viewing Kaka (Punjabi Singer) Biography in Hindi | पंजाबी गायक काका का जीवन परिचय

काका की जीवनी, विकी, बायो, आयु, लम्बाई, पत्नी, परिवार, गर्लफ्रेंड (Kaka Wiki, Bio, Age, Height, Wife, Family, Girlfriend)

अगर आप पूरी ईमानदारी से अपनी मंज़िल को पाने के लिए मेहनत करते है तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। ऐसा ही एक जीता जगता उदाहरण है पंजाबी सिंगर काका। काका एक Punjabi singer, Lyrisist और Music Composer है।

काका ने आज जो कुछ भी हासिल किया है वो अपनी मेहनत और हुनर के दम पर किया है। काका के गाने हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्रेंड कर रहे है। अब वो समय गया जब कोई नया गायक तभी प्रसिद्द होता था जब कोई बड़ी कंपनी उसको गाने का मौका देती। आज के समय में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आप अपने हुनर को जनता तक आसानी से पहुंच सकते है।

काका का कह लेण दे गाना बहुत वायरल हुआ और लोग इस गाने को बहुत प्यार दे रहे है। अगर आप भी पंजाबी गायक काका के प्रशंसक है और उनके व्यावसायिक व व्यक्तिगत जीवन के बारे में अधिक जानकारी चाहते है तो इस लेख को अन्त तक जरूर पढ़े।

काका का संघर्ष और करियर

Punjabi Singer काका का जन्म सन 1996 में पटियाला के चंदू माजरा गांव में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूल की पढाई चंदूमाजरा गांव के ही सरकारी स्कूल से पूरी की। काका को बचपन से ही गाने लिखने और गाने का बहुत शौख था वो अपने स्कूल में होने वाले प्रोग्राम में गाने गाया करते थे।

अपनी स्कूली पढाई पूरी करने के बाद काका राजपुरा चले गए और वहाँ के पंजाब इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में अपनी ग्रेजुएशन पूरी की । उसके बाद उन्होंने परिवार की हालत को समझते हुए प्राइवेट नौकरी ढूँढना शुरू किया। नौकरी के लिए उनको बहुत बार rejection का सामना करना पड़ा।

काका को एक जॉब मिली जहाँ वो 25000 रुपये कमाने लगे। अपनी जॉब से पैसे इक्कठा किये और उन्होंने अपना गाना रिकॉर्ड करवाया उनका पहला गाना सुरमा था, यह गाना साल 2019 के नवंबर महीने में आया था। यह गाना काका ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बनाया था, लेकिन इस गाने पर कुछ ख़ास response नहीं मिला।

फिर काका ने अपनी सिंगिंग पर और काम किया और साल 2020 में उन्होंने एक गाना रिकॉर्ड किया जिसका टाइटल था Keh Len De, यह गाना उन्होंने म्यूजिक कंपनी Haani records के साथ रिलीज़ किया। यह गाना रिलीज़ हुआ और वायरल हो गया, इस गाने की वजह से काका की चर्चा होने लगी। इस गाने को पहले दिन ही 10 लाख से भी ज्यादा लोगो ने देखा और आज के समय में इस गाने पर मिलियन में व्यूज है।

इस गाने के बाद काका ने दो और गाने रिलीज़ किए तीजी सीट और लिबास, काका का लिबास गाना और भी तेजी से वायरल हुआ और यह गाना यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में पहुंच गया। इसके बाद उन्होंने एक और गाना रिलीज़ किया जिसका नाम था टेम्पररी प्यार यह गाना भी लोगो को खूब पसंद आया।

एक के बाद एक सुपर हिट गानो के बाद काका को बहुत सी म्यूजिक कंपनियों से ऑफर आने लगे, लेकिन काका ने सब को मना कर दिया। कहा बताते है कि वो हमेशा अपने लिखे गाने ही जाएंगे। आज के काका अपने हुनर और मेहनत के दम पर ऐसे मुकाम पर पहुंच चुके है जहा आज हर कोई काका के साथ काम करना चाहता है।

काका का परिवार

काका के परिवार में उनके माता पिता और एक बड़े भाई भी है जो शादीशुदा है। काका के पिताजी का नाम राज सिंह है जो मिस्त्री का काम करते है। काका का एक छोटा भतीजा भी है जिसके साथ वो वीडियो भी बनाते है।

काका के लोकप्रिय गाने

  • कह लेन दे
  • तीजी सीट
  • लिबास
  • टेम्पररी प्यार
  • सुरमा

काका से जुड़े कुछ फैक्ट

  • काका शराब पीते है और उनकी फेवरेट सिग्नेचर है।
  • काका कभी कभी सिगरेट पीते है।
  • काका का जन्म बहुत गरीब परिवार में हुआ था, उनके पिताजी एक मिस्त्री है।
  • काका को घूमना बहुत पसंद है और वो नयी नयी जगह घूमने भी जाया करते है।
  • काका को फिट रहना पसंद है और वो रोज़ gym करते है।
  • काका ने मैकेनिकल ब्रांच से इंजीनियरिंग की है।

काका के सोशल मीडिया अकाउंट

इंस्टाग्राम अकाउंटविजिट करे
फेसबुक अकाउंटविजिट करे
ट्विटर अकाउंटविजिट करे
यूट्यूब चैनलविजिट करे

इस लेख में हमने पंजाबी गायक काका के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से जानकारी दी है उम्मीद है काका से जुड़ी ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस पोस्ट से सम्बन्धी अगर आपके पास कोई जानकारी है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है। आपकी अपनी हिंदी बायोग्राफी वेबसाइट तक पहुँचने के लिए धन्यवाद।

ये भी पढ़े