Gulzaar Chhaniwala Biography in Hindi | गुलज़ार छानिवाला का जीवन परिचय

You are currently viewing Gulzaar Chhaniwala Biography in Hindi | गुलज़ार छानिवाला का जीवन परिचय
Gulzaar Chhaniwala

हरियाणवी इंडस्ट्री बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रही है , नए नए बेहरीन कलाकार यहाँ उभर रहे है। ऐसे एक युवा और पॉपुलर सिंगर है Gulzaar Chhaniwala  जिनके बारे में आज की इस पोस्ट में हम आपको जानकारी देंगे। Gulzaar सिंगिंग के साथ साथ गाने लिखते भी है और डायरेक्ट भी करते है।

इनके गाने Youtube पर Top Trending में आते है और इनके सभी videos पर millions में views आते है आज के समय में ये लोगो के दिलो में राज़ कर रहे है। आज की इस पोस्ट में हम Gulzaar Chhaniwala Biography in Hindi- गुलज़ार छानिवाला का जीवन परिचय के बारे में विस्तार से जानकारी लेंगे।

Gulzaar  Chhaniwala का वास्तविक नाम Ashish Sharma है जो कि हरियाणा के भिवानी जिले से तलूक रखते है वो स्कूल के समय से ही गाने compose करने और गाने का बहुत शौख रखते थे इसलिए इनके दोस्त इन्हे प्यार से गुलज़ार बुलाया करते थे और बाद में इसके साथ अपने गाँव का नाम छानिवाला जोड़ कर अपना स्टेज नाम Gulzaar Chhaniwala  रख लिया और आज ये इसी नाम से लोगो के दिलो में बस गए है , तो चलिए इनके बारे में और विस्तार में जानते है।

ये भी पढ़े

Gulzaar Chhaniwala व्यक्तिगत जानकारी

Gulzaar Chhaniwala का Date of Birth 12 सितम्बर 1997 है और उनका जन्म हरियाणा के भिवानी जिले में हुआ था। वो एक ब्राह्मण परिवार से है। गुलज़ार की राशि कन्या है।

Gulzaar Chhaniwala

Gulzaar Chhaniwala का पहला Song

Gulzaar Chhaniwala अच्छे गाने लिखते थे और अपने दोस्तों को सुनाते थे , उनके दोस्तों को लगा कि उनके गानों में दम है और दोस्तों ने उनके गानों को स्टूडियो में रिकॉर्ड करवाने की सलाह दी लेकिन उनके पास पैसे नहीं थे फिर उनके दोस्तों ने पैसे इक्कठा किये और Gulzaar Chhaniwala First Song ” FAAD FAAD” को 30 Aug 2018 को online release कर दिया। यह गाना Youtube पर बहुत popular  हुआ और इस गाने ने लगभग एक सप्ताह में 35 Million views हो गए और अभी इस वीडियो के 60 million  से ज्यादा views  है।

Gulzaar Chhaniwala के परिवार के बारे में जानकारी

Gulzaar Chhaniwala ने अभी तक अपने Family Members के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं कि है लेकिन उन्होंने अपने social media account  अपने माता जी और अपने भाई के साथ कुछ posts  जरूर साझा कि है। आप उनकी Family  के बारे में और अधिक जानकारी के लिए उनको इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते है।

ये भी पढ़े

Gulzaar Chhaniwala brother Name

Gulzaar Chhaniwala के Brother का Name Govind Sharma है ये गुलज़ार के छोटे भाई है। ऐसा कहना है कि गुलज़ार पहले पंजाबी गाने लिखते थे लेकिन उनसे गुलज़ार कुछ ख़ास success नहीं मिल रही थी और फिर उनके भाई गोविन्द शर्मा ने उनको हरियाणवी में अपने गाने बनाने की सलाह दी फिर गुलज़ार ने अपने गाने बनाये और उनके गाने एक के बाद एक हिट होते गए।

Gulzaar Chhaniwala

Gulzaar Chhaniwala की वैवाहिक स्थिति और Girlfriend

गुलज़ार की अभी तक शादी नहीं हुई है । गुलज़ार हाल ही में माहि गौर के साथ सगाई कर ली है और जल्द ही वो एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध सकते है। यह जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सगाई के फोटो के साथ साझा की।

Gulzaar Chhaniwala

Gulzaar Chhaniwala की शारीरिक स्थिति

Heightसेंटीमीटर में- 172
मीटर में-1.72
इंच में- 5’8″
Weightकिलो में- 64
पाउंड में- 141
Hair colorकाला
Eye colorकाला

Gulzaar Chhaniwala Hair Style

Gulzaar Chhaniwala पुरे देसी हरियाणवी है और इनकी Hair Style भी देसी लड़के के तरह और इनका पूरा लुक ही देसी है Gulzaar Chhaniwala Hair Style Pics नीचे दी गयी है आप इनको देख सकते है |

Gulzaar Chhaniwala की Income

दोस्तों गुलज़ार छानिवाला के गांव की बात करे तो इनके लगभग सभी गानो पर millions में views है इसी से आप अंदाजा लगा सकते है कि वे कितने कमाते होंगे। उनके गानो से और स्टेज शो कि इनकम इनकम लगभग 15 से 20 लाख तक है।

Gulzaar Chhaniwala Social Media Accounts

Instagramview
Facebookview
Youtubeview

Gulzaar Chhaniwala की पसंदीदा चीजे

दिलजीत दोसांझ गुलज़ार के पसंदीदा एक्टर है और पंजाबी सिंगर हनी सिंह उनके फेवरेट सिंगर है। वो एक्ट्रेस में आलिया भट्ट को बहुत ही पसंद करते है। गुलज़ार को सफ़ेद , काला और नारंगी रंग बहुत ही अच्छा लगता है।

Gulzaar Chhaniwala के Popular videos

अंतिम शब्द

दोस्तों Gulzaar  Chhaniwala ने बहुत ही कम उम्र में अपनी मेहनत और talent के दम पर आज इतनी शोहरत हासिल कर ली है आशा करता हु कि आप भी Gulzaar Chhaniwala Biography in Hindi- गुलज़ार छानिवाला का जीवन परिचय से प्रेरणा ले और अपने लक्ष्य को पाने के लिए कठिन परिश्रम करे।

ये भी पढ़े