Pawandeep Rajan Biography in Hindi, Age, Wiki, Height, Family, Girlfriend

You are currently viewing Pawandeep Rajan Biography in Hindi, Age, Wiki, Height, Family, Girlfriend
pawandeep rajan

आज की इस पोस्ट में हम आपको प्रतिभाशाली गायक पवनदीप राजन की जीवनी से जुडी जानकारी देंगे | पवनदीप एक भारतीय गायक और संगीत निर्देशक है | पवनदीप ने साल 2015 में भारत के पॉपुलर संगीत रियलिटी शो ‘ द वौइस् इंडिया ‘ को जीता| पवनदीप ने अपने संगीत से लाखो लोगो को अपना दीवाना बनाया | उन्होंने पॉपुलर रियलिटी शो इंडियन आइडल के सीजन 12 में भी भाग लिया|

हम आपको Pawandeep Rajan Biography in Hindi, Age, Wiki, Height, Family, Girlfriend  सभी के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे और साथ ही पवनदीप राजन के जीवन से जुड़े फैक्ट बताएँगे जिनके बारे में शायद आपने नहीं सुना हो |

ये पढ़े –  जुबिन नौटियाल का जीवन परिचय

Pawandeep Wiki / Bio

pawandeep rajan
Full NamePawandeep Rajan
Nick NamePawan
Age24 years ( in 2021 )
ProfessionSinger and music director
Famous forThe Voice India winner

Pawandeep Career

pawandeep rajan

पवनदीप का जन्म 27 जुलाई 1996 को चम्पावत , उत्तराखंड में हुआ था | उन्होंने अपनी स्कूली पढाई यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल , चम्पावत से पूरी की | बचपन से ही पवनदीप की रूचि संगीत में अधिक थी क्युकी उनका पूरा परिवार संगीत से जुड़ा हुआ था |

पवनदीप ने कुमाऊ विश्वविद्यालय नैनीताल से अपनी ग्रेजुएशन की पढाई पूरी की | उनके पिता ने उनको बच्चपन से ही संगीत सिखाना शुरू कर दिया था , उन्होंने तबला , गिटार , पियानो और कीबोर्ड बजाना सीखा| मात्र 2 साल की उम्र में ही पवनदीप तबला बजाने में महारत हासिल कर चुके थे |

पवनदीप ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर 2015 में द वॉयस इंडिया सीजन 1 के विजेता बने | विजेता घोषित होने के बाद उनको इनाम में 50 लाख रूपए और एक कार मिली और साथ ही उनको एक एल्बम में गाने का कॉन्ट्रैक्ट भी मिला |

इसके बाद पवनदीप राजन ने कई गाने भी गए और उनको उत्तराखंड सरकार की तरफ से युथ एम्बेसडर से सम्मानित किया गया | पवनदीप ने इंडियन आइडल सीजन 12 में हिस्सा लिया और वह अपने सुरो से कई लोगो के दिल जीते|

नेहा कक्कड़ की जीवनी के बारे में पढ़े

Pawandeep Rajan Family

पवनदीप राजन का परिवार मुख्यतः उत्तराखंड से है और उनके पिता भी संगीत से जुड़े हुए है | उनके पिता का नाम सुरेश राजन है और उनकी माँ का नाम श्रीमती सरोज राजन है जो कि एक गृहणी है| इनके आलावा उनकी दो बहने है जिनका नाम ज्योतिदीप राजन और चांदनी राजन है |

pawandeep rajan
pawandeep rajan

Girlfriend / Affair

पवनदीप की अभी तक शादी नहीं हुई है और उनके रिलेशनशिप की भी कोई जानकारी नहीं है | उनको अपने काम से अत्यधिक लगाव है और उनका सपना है की उनको बॉलीवुड में गाने का अवसर मिले |

ये भी पढ़े टोनी कक्कर के जीवन से जुडी जानकारी पढ़े

pawandeep rajan

Personal Information

जन्म दिनांक ( DOB )27 जुलाई 1996
जन्म स्थान ( Birth Place )चम्पावत , उत्तराखंड
गृह नगर ( Home town )चम्पावत , उत्तराखंड
वर्तमान निवास ( Current Place )मुंबई, भारत
धर्म ( Religion )हिन्दू
जाति ( Caste )ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
विद्यालय ( School )यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल , चम्पावत
महाविद्यालय ( college )कुमाऊ विश्वविद्यालय नैनीताल
शिक्षा ( Education )ग्रेजुएशन
राशि ( Zodiac sign )धनु राशि
Net worthज्ञात नहीं

Height, Weight and Physical Stats

pawandeep rajan
Heightसेंटीमीटर में- 172
मीटर में- 1.72
इंच में- 5’8″
Weightकिलो में- 78
पाउंड में- 172
Hair Colorकाला
Skin Colorकाला

गुलज़ार छानिवाला का जीवन

पसंदीदा चीज़े

ActorSalman khan, Akshay kumar
ActressMadhuri Dixit
SingerShaan, Himesh Reshamiya
SportsChess
DishVillage Food
ColorWhite, Green, Red

पवनदीप राजन से जुड़े फैक्ट

  • मात्र 2 साल की आयु में पवनदीप को सबसे युवा तबला वादक का ख़िताब मिला |
  • पवनदीप चंडीगढ़ स्थित एक बेंड का हिस्सा है जिसका नाम RAIT है |
  • पवनदीप ने हिंदी मराठी , पहाड़ी और कुमाउनी जैसी कई भाषाओ में गाने गाये |
  • पवनदीप बॉलीवुड गायक शान को अपना गुरु मानते है इसलिए वो डी वौइस् इंडिया शो में शान की टीम में शामिल हुए |
  • पवनदीप ने इंडियन आइडल सीजन बारह में टॉप पंद्रह में अपनी जगह बनाई |
  • पवनदीप सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते है उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो लाख से ज्यादा फॉलोवर है |

Final Words

हमने आपको Pawandeep Rajan Biography in Hindi, Age, Wiki, Height, Family, Girlfriend  जुड़ी जानकारी आपके साथ शेयर की , उम्मीद है कि पवनदीप से जुड़ी जानकारी आपको पसंद आई होगी |

ये भी देखे

>> स्रिति झा का जीवन परिचय

>> करण पटेल का जीवन परिचय

>> शब्बीर अहलूवालिया का जीवन परिचय

>> अवनीत कौर के जीवन के बारे में पढ़े

>> अनुष्का सेन की जीवनी हिंदी में

>> रुबीना दिलाइक का जीवन परिचय

>> अंजुम फकीह का जीवन परिचय