Sawai Bhatt Biography in Hindi, Wiki, Age, Height, Village, Indian Idol

You are currently viewing Sawai Bhatt Biography in Hindi, Wiki, Age, Height, Village, Indian Idol
Sawai Bhatt

आज की इस पोस्ट में हम आपको गायक सवाई भट्ट की जीवनी की जानकारी देंगे | सवाई भट्ट बहुत ही प्रतिभाशाली गायक और कठपुतली चलानेवाला है जो इंडियन आइडल सीजन 12 में भाग ले रहे है | सवाई ने अपने सुरो से इंडियन आइडल के जजों को अपना दीवाना बना दिया है | राजस्थान के छोटे से गाँव गच्छीपुरा के इस टैलेंटेड गायक के इंडियन आइडल तक के सफर के बारे सारी जानकारी इस आर्टिकल में दी जाएगी |

हम आपको Sawai Bhatt Biography in Hindi, Wiki, Age, Height, Village, Indian Idol  के बारे में विस्तार से आपको जानकारी देंगे और साथ ही उनसे जुड़े कुछ फैक्ट की भी जानकारी देंगे |

>> पवनदीप राजन की जीवनी के बारे में पढ़े

sawai bhatt

Sawai Bhatt Wiki / Bio

Full NameSawai Bhatt
Nick NameSawai
Age22 years ( in 2021 )
ProfessionSinger
Famous forIndian Idol Season 12 Contestant

>> जुबिन नौटियाल का जीवन परिचय

Sawai Bhatt wikipedia in Hindi

sawai bhatt

सवाई भाट्ट का जन्म राजस्थान के नागौर जिले के एक छोटे से गाँव गच्छीपुरा में हुआ था| गरीबी के कारण सवाई के पिता उनको स्कूल नहीं भेज पाए और उनको संगीत सीखना शुरू कर दिया | उनके पिता एक गाँव से दूसरे गांव जाते और कठपुतली का खेल दिखाते थे इसमें सवाई भी उनकी मदद करता था |

वही से सवाई को संगीत से अधिक लगाव हो गया और उन्होंने अपनी आवाज के दम पर कुछ अलग करने की सोची | सवाई ने कई कार्यक्रमों के मंच पर गाना शुरू किया और अपने परिवार का गुज़ारा करने लगे |

सवाई के गानो से उनके दोस्त अधिक प्रभावित थे और उन्होंने सवाई को प्रसिद्ध सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के लिए ऑडिशन देने की सलाह दी| पैसो के आभाव के कारन सवाई ने मन कर दिया लेकिन उनके दोस्तों ने बताया कि वो मोबाइल से ही ऑडिशन दे सकते है | सवाई ने जैसे तैसे अपने मोबाइल से ऑडिशन दिया |

सवाई भाट्ट को सेलेक्ट कर लिया गया और चैनल की तरफ से उनको मुंबई आने और रहने के पूरा खर्चा दिया गया| सवाई इंडियन आइडल में अपने सुरो से जजों और जनता का दिल जीत रहे है |

>> नेहा कक्कड़ की जीवनी के बारे में पढ़े

Sawai Bhatt Family

सवाई भाट्ट के परिवार में उनके माता पिता और चार छोटे भाई बहन है| उनके पिता का नाम रमेश भाट्ट है जो गाँव गाँव जाकर कटपुतली का खेल दिखाते है | सवाई की माँ का नाम सुशीला देवी भाट्ट है | सवाई अपने परिवार में सबसे बड़े है और उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी समझा | उन्होंने बहुत काम उम्र से ही गाना शुरू कर दिया |

sawai bhatt
with mother

Personal Information

sawai bhatt
जन्म दिनांक ( DOB )1998
जन्म स्थान ( Birth Place )गच्छीपुरा, नागौर, राजस्थान
गृह नगर ( Home town )गच्छीपुरा, नागौर, राजस्थान
वर्तमान निवास ( Current Place )गच्छीपुरा, नागौर, राजस्थान
धर्म ( Religion )हिन्दू
जाति ( Caste )भाट्ट
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
विद्यालय ( School )मौजूद नहीं
महाविद्यालय ( college )मौजूद नहीं
शिक्षा ( Education )मौजूद नहीं
राशि ( Zodiac sign )ज्ञात नहीं
Net worthज्ञात नहीं

>> टोनी कक्कर के जीवन से जुडी जानकारी पढ़े

Sawai Bhatt facts

  • सवाई भाट्ट बचपन से ही संगीत से जुड़े हुए है वो अपने पिता के साथ सड़क पर कठपुतली का खेल दिखा कर अपना गुज़ारा करते थे |
  • सवाई भाट्ट के परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी ख़राब थी की उनके पिता उनको स्कूल भी नहीं भेज सके |
  • सवाई ने खुद से ही संगीत सीखा वो अपने पिता के साथ गाय करते थे |
  • सवाई भाट्ट चाहते है की वो अपने राजस्थानी संगीत की पहचान को और बढ़ाये और उसे अलग मुकाम पर ले जाये |

Final Words

इस post में हमने आपको Sawai Bhatt Biography in Hindi, Wiki, Age, Height, Village, Indian Idol  के बारे में विस्तार से जानकारी दी , आशा करते है कि उनके जीवन से जुडी ये जानकारी आपको पसंद आयी होगी |

>> गुलज़ार छानिवाला का जीवन

>>अनुष्का सेन की जीवनी हिंदी में

>> रुचिका जांगिड़ की जीवनी हिंदी में

>> रेणुका पंवार की जीवनी के बारे में पढ़े