Tony Kakkar Biography in Hindi | टोनी कक्क्ड़ का जीवन परिचय

You are currently viewing Tony Kakkar Biography in Hindi | टोनी कक्क्ड़ का जीवन परिचय

टोनी कक्कड़ की जीवनी, विकी, बायो, आयु, लम्बाई, पत्नी, परिवार, गर्लफ्रेंड ( Tony Kakkar Wiki, Bio, Age, Height, Wife, Family, Girlfriend )

टोनी कक्कड़ भारत के एक प्रसिद्ध Singer, Song Writer और Music Director है। आज बॉलीवुड में टोनी कक्कड़ को हर कोई इनके गानो की वजह से जानता है और इनके गाने top trending में रहते है। टोनी ने कई बॉलीवुड फिल्मो के लिए गाने गाये है। वो अपने गाने खुद ही लिखते है और खुद ही म्यूजिक कंपोज़ करते है। टोनी सोनू कक्कड़ और नेहा कक्कड़ के भाई है।

अगर आप भी टोनी कक्कड़ के प्रशंसक है और उनके जीवन के बारे में जानने के इच्छुक है तो आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। उनका एक सिंगर बनने का यह सफर कितना चुनौतीपूर्ण रहा यह सारी जानकारी इस लेख में दी गयी है।

टोनी कक्कड़ की विकिपीडिया ( Tony Kakkar Wikipedia in Hindi )

पूरा नाम ( Full Name )विपिन कक्कड़
निक नाम ( Nick Name )टोनी
आयु ( Age )36 वर्ष (2022)
व्यवसाय ( Profession )गायक, कम्पोज़र, लिरिसिस्ट
प्रसिद्धि ( Famous For )गानों से
जन्म दिनांक ( DOB )9 अप्रैल 1985
जन्म स्थान ( Birth Place )ऋषिकेश, उत्तराखंड
गृह नगर ( Home town )ऋषिकेश, उत्तराखंड
वर्तमान निवास ( Current Place )मुंबई, महाराष्ट्र
धर्म ( Religion )हिन्दू धर्म 
जाति ( Caste )ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
विद्यालय ( School )ज्ञात नहीं
महाविद्यालय ( college )ज्ञात नहीं
शिक्षा ( Education )ज्ञात नहीं
राशि ( Zodiac sign )ज्ञात नहीं

टोनी कक्कड़ का शुरुआती जीवन और करियर

टोनी कक्कर का जन्म 9 अप्रैल 1984 को ऋषिकेश, उत्तराखंड की एक निम्न मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। इनका जन्म नाम विपिन कक्कड़ है और टोनी इनका स्टेज नाम है। टोनी के पापा अपने परिवार का गुजारा चलाने के लिए ऋषिकेश में समोसे बेचा करते थे। टोनी के परिवार का ऋषिकेश में खुद का घर भी नहीं था, वे किराये के घर में रहते थे।

टोनी की बड़ी बहन सोनू गाने में अच्छी थी, इसलिए उन्होंने जाग्रतो में गाना शुरू किया। वहा से वो थोड़े बहुत पैसे कमा लेती थी। टोनी और उनकी छोटी बहन नेहा भी उनके साथ जाने लगे। ये तीनो अच्छा पैसा कमाने लगे तब उन्होंने अपने पापा की समोसो की दुकान बंद करवा दी।

कुछ दिनों बाद उनका परिवार दिल्ली में रहने लगा, दिल्ली बड़ा शहर था इसलिए उनको जाग्रतो में गाने के ज्यादा पैसे मिलते थे। साल 2003 में सोनू कक्कड़ को “बाबूजी धीरे चलो” गाना गाने का मौका मिला। ये गाना लोगो को बहुत पसंद आया और इससे सोनू को पहचान भी मिली।

टोनी कक्कड़ ने अपने करियर की शुरुआत 2012 में Shahrukh Khan Antham से की, यह गाना नेहा कक्कड़ ने गया था और टोनी कक्कड़ ने इसे प्रोडूस किया था। इसके बाद टोनी ने ‘सावन आया है ” गाने को लिखा जिसे ‘Creature 3D’ फिल्म में लिया गया था। ये गाना हिट साबित हुआ।

टोनी का पहला सुपर हिट गाना ‘मिले हो तुम हमको’ रहा जो उन्होंने नेहा के साथ मिलकर गया था। इस गाने को लोगो ने बहुत पसंद किया और इसी से टोनी को पहचान मिली। इस गाने को यूट्यूब पर एक बिलियन से भी ज्यादा लोगो ने देखा।

इसके बाद उन्होंने कोका कोला, कुछ कुछ होता है, गोवा वाली बीच पे, धीमे धीमे, नागिन जैसी कमर जैसे हिट गाने गाये। टोनी को बॉलीवुड में कई गाने गाने और लिखने के ऑफर मिलने लगे। आज टोनी कक्कर को एक स्टार सिंगर के रूप में जाना जाता है।

टोनी कक्कर का परिवार

टोनी के परिवार में उनके आलावा उनके माता पिता, उनकी बड़ी बहन सोनू कक्कड़, उनकी छोटी बहन नेहा कक्कड़ है। उनके पिता का नाम ऋषिकेश कक्कड़ है और उनकी माता का नाम निति कक्कर है।

टोनी कक्कड़ की गर्लफ्रेंड

टोनी ने अभी तक शादी नही की है और फिलहाल इनकी कोई गर्लफ्रेंड भी नहीं है। टोनी हमेशा अपनी बहनो के साथ ही नज़र आते है और उनके साथ समय बिताना उनको बहुत पसंद है।

टोनी कक्कड़ की शारीरिक स्थिति

टोनी कक्कड़ की हाइट लगभग 5 फिट 6 इंच है और वजन लगभग 62 किलो है। टोनी दिखने में बहुत ही हैंडसम और आकर्षक है। बहुत सी लड़किया टोनी की स्माइल पर फ़िदा है।

टोनी कक्कड़ के पसंदीदा

पसंदीदा अभिनेतारणवीर सिंह
पसंदीदा अभिनेत्रीदीपिका पादुकोण
पसंदीदा गायकसोनू कक्कड़, नेहा कक्कड़
पसंदीदा रंगसफ़ेद, नीला

टोनी कक्कड़ से जुड़े फैक्ट

  • टोनी का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था, उनके पापा समोसे बेचा करते थे.
  • टोनी और उनकी बहन नेहा ने अपनी बड़ी बहन सोनू से गाना सीखा है.
  • टोनी मात्र ६ साल की उम्र में अपनी बहनो के साथ जगरातों में गाना गया करते थे.
  • टोनी अपनी बहन नेहा के साथ Glimpse Magazine के कवर पर फीचर हो चुके है

टोनी कक्कड़ के सोशल मीडिया अकाउंट

इंस्टाग्राम अकाउंटविजिट करे
फेसबुक अकाउंटविजिट करे
ट्विटर अकाउंटविजिट करे
यूट्यूब चैनलविजिट करे

टोनी कक्कड़ के बारे में अधिक पूछे जाने वाले सवाल

1. टोनी कक्कड़ की पत्नी कौन है?

टोनी कक्कड़ की अभी शादी नहीं हुई है वो फिलहाल किसी को डेट भी नहीं कर रहे है.

2. टोनी कक्कड़ की कितनी बहन है?

टोनी कक्कड़ की दो बहने है सोनू कक्कड़ और नेहा कक्कड़।

3. टोनी कक्कड़ का जन्म कब हुआ?

टोनी कक्कड़ का जन्म 9 अप्रैल 1984 को ऋषिकेश उत्तराखंड में हुआ था.

इस लेख में हमने टोनी कक्कड़ के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से जानकारी दी है उम्मीद है टोनी कक्कड़ से जुड़ी ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस पोस्ट से सम्बन्धी अगर आपके पास कोई जानकारी है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है। आपकी अपनी हिंदी बायोग्राफी वेबसाइट तक पहुँचने के लिए धन्यवाद।

ये भी पढ़े