Siddharth Nigam Biography in Hindi | सिद्धार्थ निगम का जीवन परिचय

You are currently viewing Siddharth Nigam Biography in Hindi | सिद्धार्थ निगम का जीवन परिचय

सिद्धार्थ निगम की जीवनी, विकी, बायो, आयु, लम्बाई, पत्नी, परिवार, गर्लफ्रेंड (Siddharth Nigam Wiki, Bio, Age, Height, Wife, Family, Girlfriend)

इस पोस्ट में हम आपको हैंडसम और बेहतरीन एक्टर Siसिद्धार्थ निगम के जीवन परिचय से जुड़ी जानकारी देंगे, वो एक Indian Actor और Gymnast है। सिद्धार्थ ने 9 साल की उम्र में जाने माने ब्रांड Born Vita के लिए विज्ञापन किया।

सिद्धार्थ आमिर खान की फिल्म धूम 3 में child actor का किरदार निभाने का मौका मिला। सिद्धार्थ कई टीवी सीरियल और म्यूजिक एल्बम में भी काम कर चुके है।बेहतरीन एक्टर के साथ साथ सिद्धार्थ एक अच्छे gymnast भी है और वो राष्ट्रीय स्तर पर मैडल भी जीत चुके है।

अगर आप भी सिद्धार्थ निगम के प्रशंसक है और उनके व्यावसायिक और व्यक्तिगत जीवन के बारे में और अधिक जानकारी चाहते है तो इस लेख को अन्त तक जरूर पढ़े।

सिद्धार्थ निगम की विकिपीडिया (Siddharth Nigam Wikipedia in Hindi)

पूरा नाम ( Full Name )सिद्धार्थ निगम
निक नाम ( Nick Name )सीड
आयु ( Age )22 वर्ष (2023)
व्यवसाय ( Profession )एक्टर, मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर
प्रसिद्धि ( Famous For )एक्टिंग
जन्म दिनांक ( DOB )13 सितम्बर 2000
जन्म स्थान ( Birth Place )अलाहबाद, उत्तरप्रदेश
गृह नगर ( Home town )अलाहाबाद, उत्तरप्रदेश
वर्तमान निवास ( Current Place )मुंबई, महाराष्ट्र
धर्म ( Religion )हिन्दू धर्म 
जाति ( Caste )ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
विद्यालय ( School )खेलगाव पब्लिक स्कूल
महाविद्यालय ( college )ज्ञात नहीं
शिक्षा ( Education )स्नातक
राशि ( Zodiac sign )कन्या राशि 

सिद्धार्थ का बचपन और एक्टिंग करियर

सिद्धार्थ निगम का जन्म 13 सितम्बर 2000 को उत्तरप्रदेश राज्य अलाहाबाद जिले में हुआ। सिद्धार्थ जब 4 साल के थे तब इनके पापा का निधन हो गया। इनकी माँ ने ही इनको पाला पोसा है, सिद्धार्थ की माँ ने इनको किसी चीज़ की कमी महसूस नहीं होने दी। इनके माँ ने इनको माँ – बाप दोनों का प्यार दिया।

सिद्धार्थ ने अपना स्कूल अलाहाबाद के ही Khelgaon Public School से पूरा किया सिद्धार्थ बचपन से ही बहुत एक्टिव रहते थे इसलिए उनकी मम्मी ने उनको gymnastic की ट्रेनिंग करवाई। सिद्धार्थ राज्य स्तर और राष्ट्रिय स्तर पर होने वाले कम्पटीशन में भाग लेने लगे और उन्होंने कई मैडल और ट्रॉफियाँ जीती। इनके घर पर मैडल की लाइन लगी हुई है।

सिद्धार्थ जब 9 वर्ष के थे तब उनको प्रसिद्द ब्रांड Born Vita के लिए विज्ञापन करने का ऑफर मिला और यही से सिद्धार्थ निगम के एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई।इनकी एक्टिंग से प्रभावित होकर धूम 3 फिल्म के डायरेक्टर विजय कृष्णा आचार्य ने इनको एक बाल कलाकार के रूप में काम करने का मौका दिया। इस फिल्म में भी सिद्धार्थ निगम की एक्टिंग ने लोगो को खूब प्रभावित किया।

सिद्धार्थ निगम ने कई टीवी सीरियल में भी काम किया, उनको पहला टीवी सीरियल ‘महाकुम्भ – एक रहस्य एक कहानी’ था जो साल 2014 में प्रसारित हुआ था। इसके बाद इन्होने साल 2015 में सीरियल चकर्वर्ती अशोक सम्राट में युवा अशोक का किरदार निभाया। इस सीरियल से सिद्धार्थ निगम को हर कोई जानने लगा।

सिद्धार्थ ने 2016 में रियलिटी शो जलक दिखलाजा सीजन 9 में भाग लिया। उन्होंने 2016 में “चन्द्रनन्दिनी” टीवी सीरियल में बिन्दुसार का किरदार निभाया और उन्होंने सीरियल अलादीन नाम तो सुना ही होगा में अलादीन का किरदार निभाया।

सिद्धार्थ निगम ने अपनी हुनर और एक्टिंग के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है। सिद्धार्थ निगम का सपना है कि वो अपने देश के लिए ओलम्पिक खेले और देश के लिए मैडल जीत कर लाये।

सिद्धार्थ निगम का परिवार

सिद्धार्थ निगम के परिवार में उनके अलावा उनका एक बड़ा भाई और उनकी मम्मी है। सिद्धार्थ की माँ का नाम विभा निगम है और उनके बड़े भाई का नाम है अभिषेक निगम है, जो कि एक एक्टर है। सिद्धार्थ के पापा इस दुनिया में नहीं है।

पिता (Father)ज्ञात नहीं
माता (Mother)विभा निगम
भाई (Brother)अभिषेक निगम
बहन (Sister)ज्ञात नहीं

सिद्धार्थ निगम की गर्लफ्रेंड

सिद्धार्थ निगम की अभी शादी नहीं हुई है और उनकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है। अपवाहों की बात करे तो वो अवनीत कौर के साथ ज्यादा दिखाई देते है लेकिन उनका कहना है की अवनीत उनकी सिर्फ एक अच्छी दोस्त है।

वाहिक स्थिति ( Marital status )अविवाहित
गर्लफ्रेंड ( Girlfriend )ज्ञात नहीं
पत्नी ( Wife )ज्ञात नहीं
बच्चे ( Children )ज्ञात नहीं

Physical Appearance

लम्बाईसेंटीमीटर में- 168
मीटर में- 1.68
इंच में- 5’6″
वज़नकिलो में- 75
पाउंड में- 165
बालो का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

सिद्धार्थ निगम के पसंदीदा

सिद्धार्थ के पसंदीदा एक्टर सलमान खान और टाइगर श्रॉफ है। उनकी पसंदीदा एकट्रेस जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ और आलिया भट्ट है। सिद्धार्थ को सोनू निगम के गाने बहुत पसंद है। सिद्धार्थ के फेवरेट डांसर की बात करे तो रेमो डी सौज़ा उनके फेवरेट है। सिद्धार्थ को क्रिकेट पसंद है और हार्दिक पंड्या उनके पसंदीदा खिलाडी है। सिद्धार्थ को खाने का भी बहुत शौख है पिज़्ज़ा उनका फेवरेट है। उनको सफ़ेद, काला और लाल रंग बहुत पसंद है।

सिद्धार्थ निगम का इंस्टाग्राम अकाउंट

सिद्धार्थ निगम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10 मिलियन से अधिक follower है, इससे आप अंदाजा लगा सकते हो की वो लोगो के बीच कितने पॉपुलर है। वो इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते है, अगर आप सिद्धार्थ निगम के फैन है तो आप उनको इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते है।

सिद्धार्थ निगम से जुड़े फैक्ट

  • सिद्धार्थ निगम ने चक्रवर्ती अशोका सम्राट के लिए इंडियन टेलीविज़न अवार्ड और ज़ी गोल्ड अवार्ड जीते।
  • सिद्धार्थ निगम ने 58 नेशनल स्कूल गेम्स पुणे में गोल्ड और सिल्वर मैडल दोनों जीते है।
  • सिद्धार्थ ने अशोका सीरियल में अच्छी एक्टिंग के लिए लायंस गोल्ड अवार्ड भी जीता।
  • सिद्धार्थ के बड़े भाई अभिषेक निगम भी एक एक्टर है।
  • सिद्धार्थ निगम ने पहली बार बोर्न वीटा के विज्ञापन किया था और उसकी कमाई से अपनी माँ को एक स्कूटी गिफ्ट दी।
  • सिद्धार्थ अपनी माँ को अपना इंस्पिरेशन मानते है और वो बताते है की उन्होंने अपनी माँ से बहुत कुछ सीखा है।
  • सिद्धार्थ निगम के पास बी एम् डब्लू ५ सीरीज के कार है को उन्होंने अपनी कमाई से खरीदी है।

सिद्धार्थ के सोशल मीडिया अकाउंट

इंस्टाग्राम अकाउंटविजिट करे
फेसबुक अकाउंटविजिट करे
ट्विटर अकाउंटविजिट करे
यूट्यूब चैनलविजिट करे

सिद्धार्थ निगम के बारे में अधिक पूछे जाने वाले सवाल

1. सिद्धार्थ निगम का जन्म कब हुआ?

सिद्धार्थ निगम का जन्म 13 सितम्बर 2000 को उत्तरप्रदेश राज्य अलाहाबाद जिले में हुआ।

2. सिद्धार्थ निगम का भाई कौन है?

सिद्धार्थ निगम के भाई का नाम अभिषेक निगम है वो एक एक्टर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है।

3. सिद्धार्थ निगम हिंदू है या मुस्लिम?

सिद्धार्थ निगम का हिन्दू धर्म से है।

इस लेख में हमने सिद्धार्थ निगम के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से जानकारी दी है उम्मीद है सिद्धार्थ से जुड़ी ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस पोस्ट से सम्बन्धी अगर आपके पास कोई जानकारी है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है। आपकी अपनी हिंदी बायोग्राफी वेबसाइट तक पहुँचने के लिए धन्यवाद।

ये भी पढ़े –