Shabbir Ahluwalia Biography in Hindi, Wiki, Age, Wife, Family

You are currently viewing Shabbir Ahluwalia Biography in Hindi, Wiki, Age, Wife, Family
shabbir ahluwalia

इस पोस्ट में हम आपको कुमकुम टीवी सीरियल में अभिषेक प्रेम मेहरा की भूमिका निभाने वाले इंडियन टीवी एक्टर और होस्ट शब्बीर अहलूवालिया की जीवनी के बारे में जानकारी देंगे | शब्बीर बहुत हैंडसम और बोल्ड एक्टर है जो ज्यादातर टीवी सीरियल में अपने नेगेटिव किरदार के कारण इतने पॉपुलर है | टीवी सीरियल तक का शब्बीर का सफर कैसा रहा यह हम इस पोस्ट में जानेंगे |

हम आपको Shabbir Ahluwalia Biography in Hindi, Wiki, Age, Wife, Family  के बारे में विस्तार से सारी जानकारी देंगे और साथ ही शब्बीर के जीवन से जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट बताएँगे जिनके बारे में शायद आपने पहले नहीं सुना हो |

Shabbir Ahluwalia Wiki / Bio

Full NameShabir Ahluwalia
Nick NameShabir, Abhi
Age41 years ( in 2021 )
ProfessionActor
Famous forActing

शब्बीर अहलूवालिया का करियर

शब्बीर का जन्म 10 अगस्त 1979 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ | उन्होंने अपनी स्कूली पढाई मुंबई के st Xavier’s high school से पूरी की | शब्बीर ने अपनी ग्रेजुएशन की पढाई अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेरीलैंड से की | शब्बीर को पढाई के साथ साथ खेलने का भी बहुत शौख है वो एक अच्छे क्रिकेट और फुटबॉल प्लेयर है |

शब्बीर ने बचपन से ही गिटार बजाने की ट्रेनिंग भी ली , आपने उनको गिटार के साथ भी बहुत बार देखा होगा| शब्बीरी ने साल 1998 में पहली बार टीवी सीरियल हिप हिप हुर्रे से एक्टिंग में डेब्यू किया | इस सीरियल में शब्बीर ने पूरब नाम का किरदार निभाया था |

इसके बाद शब्बीर साल 2000 में आये सबसे पॉपुलर टीवी सीरियल क्युकी सास भी कभी बहु थी में नज़र आये| फिर साल 2003 में उन्होंने काम किया सीरियल ‘ कहीं तो होगा ‘में , इन सभी सीरियल में उन्होंने नेगेटिव किरदार निभाया |

साल 2004 में शब्बीर ने ‘ कहानी घर घर की’ और ‘ क्या हादसा क्या हकीकत’ में काम किया| शब्बीर ने संजीवनी, काहे को मिलेंगे, काव्यांजलि, कसम से, कसौटी ज़िन्दगी की , कयामत, लागी तुझसे लगन , कुमकुम भाग्य और कुंडली भाग्य जैसे कई टीवी सीरियल में काम किया | इन सभी टीवी सीरियल में अपनी एक्टिंग की वजह से शब्बीर को लोग पसंद करने लगे |

टीवी सीरियल के आलावा शब्बीर ने टेलीविज़न रियलिटी शो नाच बलिये सीजन 1 और 2 को होस्ट किया था | उन्होंने साल 2009 में रियलिटी शो डांसिंग क्वीन को भी होस्ट किया था |साल 2007 में आयी बॉलीवुड फिल्म ‘ शूट आउट एट लोखंडवाला’ में एक्टिगं की|

शब्बीर अहलूवालिया की व्यक्तिगत जानकारी

जन्म दिनांक ( DOB )10 अगस्त 1979
जन्म स्थान ( Birth Place )मुंबई, भारत
गृह नगर ( Home town )मुंबई, भारत
वर्तमान निवास ( Current Place )मुंबई, भारत
धर्म ( Religion )सिख
जाति ( Caste )ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
विद्यालय ( School )st Xavier’s high school
महाविद्यालय ( college )यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेरीलैंड
शिक्षा ( Education )ग्रेजुएशन
राशि ( Zodiac sign )सिंह राशि
Net worthज्ञात नहीं

Shabbir Ahluwalia Family

शब्बीर के माता पिता के बारे में ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है | शब्बीर के आलावा उनके परिवार में एक भाई और एक बहन भी है | शब्बीर के भाई का नाम समीर अहलूवालिया है और उनकी बहन का नाम शेफाली अहलूवालिया है |

Shabbir Ahluwalia Wife, Love story

शब्बीर शादीशुदा है उन्होंने साल 2011 में टीवी एक्ट्रेस कांची कॉल के साथ शादी की | कांची कॉल ने एक लड़की अंजनी और मायका जैसे टीवी सीरियल में एक्टिंग की | शब्बीर और कांची के दो बैठे भी जिनका नाम अज़ाई और इवार अहलूवालिया है |

शब्बीर और कांची की मुलाकात उनके फेमस टीवी सीरियल की प्रोडूसर एकता कपूर ने करवाई थी | दोनों एक नज़र में एक दूसरे को पसंद करने लगे और डेट करने लगे | कुछ समय बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया और 27 नवंबर में दोनों शादी के बंधन में बंध गए |

Shabir Ahluwalia की Favorite Things

पसंदीदा अभिनतारितेश देशमुख और सलमान खान
पसंदीदा अभिनेत्रीदीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा
पसंदीदा गायककुमार सानू
पसंदीदा खेलक्रिकेट, फुटबॉल
पसंदीदा रंगकाला
पसंदीदा भोजनफस्ट फ़ूड
पसंदीदा फलचीकू

Shabbir Ahluwaluia बारे में कुछ facts

  • शब्बीर को क्रिकट और फुटबॉल खेलना पसंद है और वो सेलिब्रिटी लीग में मुंबई हीरो की तरफ से खेलते है |
  • शब्बीर ने साल 2010 में फियर फैक्टर : खतरों के खिलाडी 3 सीजन जीता था |
  • एक्टिंग के अलावा शाबिर ने प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाया है और उनकी खुदकी एक प्रोडक्शन कंपनी भी है |
  • शाबिर की शानदार एक्टिंग की वजह से उनको ज़ी रिश्ते और इंडियन टेली अवार्ड भी मिले |
  • शब्बीर को अपने परिवार के साथ समय बिताना अच्छा लगता है और वो अपने परिवार के साथ घूमने भी जाते है |
  • शब्बीर इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते है , उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर १ मिलियन से ज्यादा फॉलोवर है |

शब्बीर अहलूवालिया के सोशल मीडिया अकाउंट

इंस्टाग्रामविजिट करे
फेसबुकविजिट करे
ट्विटरविजिट करे

अंतिम शब्द

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको Shabbir Ahluwalia Biography in Hindi, Wiki, Age, Wife, Family  के बारे में सभी जानकारी विस्तार से दी | आशा है कि शब्बीर के जीवन से जुडी ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी |

Read More