KL Rahul Biography in Hindi | केएल राहुल का जीवन परिचय

You are currently viewing KL Rahul Biography in Hindi | केएल राहुल का जीवन परिचय
KL RAhul

लोकेश राहुल विकी, बायो, उम्र, लम्बाई, गर्लफ्रेंड, पत्नी, परिवार, आईपीएल (Lokesh Rahul Wiki, Bio, Age, Height, Girlfriend, Wife, Family, IPL)

इस पोस्ट में हम आपको भारतीय युवा बल्लेबाज़ और विकेट कीपर लोकेश राहुल के जीवन परिचय से जुड़ी जानकारी देंगे। के एल राहुल दाहिने हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज़ और विकेट कीपर है। राहुल ने अपनी बल्लेबाज़ी के दम पर लाखो प्रशंसकों का दिल जीता है। राहुल ने क्रिकेट करियर में कई उतार चढाव भी देखे लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपने खेल को हमेशा बेहतर बनाने का प्रयास करते रहे।

हम आपको के एल राहुल के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करेंगे और साथ ही उनके बारे में ऐसे फैक्ट बताएँगे जो शायद आपने पहले नहीं सुने हो।

KL Rahul Biodata in Hindi (केएल राहुल का बायोडाटा)

Full Name ( पूरा नाम )कन्नानूर लोकेश राहुल
Nick Name ( निक नाम )केएल राहुल
Age ( आयु )29 वर्ष (2021)
Profession ( व्यवसाय )क्रिकेट खिलाड़ी
Famous for ( प्रसिद्धि )बल्लेबाज़ी और विकेट कीपर

के. एल. राहुल का क्रिकेट करियर

के. एल. राहुल का जन्म 18 अप्रैल 1992 को कर्नाटक के मंगलोर में हुआ था। के.एक. राहुल के पिता के.एन. लोकेश के पिता नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी कर्नाटक में अध्यापन का कार्य करते है लेकिन उनको क्रिकेट के प्रति बहुत लगाव था। राहुल के पिता उनके कॉलेज के दिनों में क्रिकेट में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे।

राहुल के पिता सुनील गावस्कर के बहुत बड़े प्रशंसक थे वो चाहते थे कि उनका बेटा एक क्रिकेटर बने। 11 साल की उम्र से के एल राहुल ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। वो 18 वर्ष की उम्र में क्रिकेट में अपना करियर बनाने का फैसला कर चुके थे और इसके लिए वो बैंगलोर चले गए और वहाँ श्री भगवन महावीर जैन कॉलेज में दाखिला लिया।

पढाई के साथ साथ वो क्रिकेट की जमकर प्रैक्टिस करने लगे। 2010-11 में राहुल ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसके परिणामस्वरूप राहुल को इसी वर्ष होने वाले अंडर 19 विश्वकप में खेलने का मौका मिला। 2014-15 में दिलीप ट्रॉफी में राहुल के प्रदर्शन ने क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीत लिया। दिलीप ट्रॉफी में उन्होंने लगातार दो इनिंग में 100 से ज्यादा रन बनाये।

क्रिकेट फॉर्मेटडेब्यू
टेस्ट क्रिकेट26 दिसंबर 2014
एक दिवसीय क्रिकेट11 जून 2016
टी 20 क्रिकेट18 जून 2016
आईपीएल11 अप्रैल 2013 

ये भी पढ़े – ईशान किशन का जीवन परिचय

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर

KL Rahul

राहुल के घरेलु मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उन्हको 2014 दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रंखला में डेब्यू करने का मौका मिला। इस सीरीज के दूसरे मैच में राहुल ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए 110 रन बनाकर अपने अन्तर्राष्ट्रीय करियर का पहला शतकों बनाया।

जून 2016 में राहुल ने एक दिवसीय क्रिकेट में जिम्बाबे के खिलाफ डेब्यू किया। राहुल ने डेब्यू मैच में ही शतक लगाकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मैच में वो मैन ऑफ़ मैच भी रहे। वो डेब्यू एक दिवसीय मैच में शतक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने। और बाद में उन्होंने जिम्बाबे के खिलाफ ही टी 20 में डेब्यू किया। 2019 में राहुल को वर्ल्डकप खेलने का मौका मिला जिसमे उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शतक भी लगाया।

आईपीएल करियर

KL Rahul

2013 में राहुल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में बतौर विकेटकीपर-बैट्समैन शामिल किया गया। आईपीएल 2014 के लिए राहुल को सनराइज़र्स हैदराबाद ने 1 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया। और 2016 में उनको फिर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ख़रीदा। इस सीजन में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। सीजन में उन्होंने 14 मैचों में उन्होंने 397 रन बनाये।

2018 के आईपीएल सीजन के लिए राहुल को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 11 करोड़ की मोटी रकम के साथ अपनी टीम में शामिल किया। सीजन के पहले मैच में राहुल ने 14 गेंदों में 50 रन बनाकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। 2019 में उन्होंने मुंबई के खिलाफ खेलते हुए 64 गेंदों में शतकीय पारी खेली। 2020 आईपीएल के लिए राहुल को किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान बनाया गया और सी सीजन के वो ऑरेंज कैप होल्डर भी रहे।

Personal Information (व्यक्तिगत जानकारी)

जन्म दिनांक ( DOB )18 अप्रैल 1992
जन्म स्थान ( Birth Place )मंगलोर, कर्नाटक
गृह नगर ( Home town )मंगलोर, कर्नाटक
वर्तमान निवास ( Current Place )बैंगलोर, कर्नाटक
धर्म ( Religion )हिन्दू
जाति ( Caste )ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
विद्यालय ( School )NITK इंग्लिश माध्यम स्कूल, सूरथकल
महाविद्यालय ( college )श्री भगवन महावीर जैन कॉलेज, बैंगलोर
शिक्षा ( Education )स्नातक
राशि ( Zodiac sign )मेष राशि
Net worth40 से 50 करोड़ रुपये

ये पढ़े- भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज़ ऋषभ पंत का जीवन परिचय

KL Rahul Family (केएक राहुल का परिवार)

राहुल एक पढ़े लिखे परिवार से है उनके पिता के एन लोकेश एन आई टी कर्नाटक में एक प्रोफेसर है और उनकी माँ राजेश्वरी जी भी इतिहास की प्रोफेसर है। माता पिता के आलावा उनकी एक छोटी बहन भी है।

KL Rahul
KL Rahul with his mother
Father ( पिता )के एन लोकेश
Mother ( माता )राजेश्वरी 
Brother ( भाई )कोई नहीं
Sister ( बहन ) भावना

KL Rahul Girlfriend, Wife

के एल राहुल अभी तक अविवाहित है और औपचारिक रूप से किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं है। उनकी एक मॉडल एलिक्सिर नहर और सुनील शेटी की बेटी आथिया शेटी के साथ रेलशनशिप की खबरे सुर्खियों में रही है।

Marital Status ( वैवाहिक स्थिति )अविवाहित
Girlfriend ( गर्लफ्रेंड )एलिक्सिर नहर
आथिया शेटी
Wife ( पत्नी )कोई नहीं
Children ( बच्चे )कोई नहीं

Physical Stats

KL Rahul
लम्बाईसेंटीमीटर में- 180
मीटर में-1.80
इंच में- 5’11″
वज़नकिलो में- 76
पाउंड में- 167
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

ये भी पढ़े – शुभमन गिल का जीवन परिचय

Favorite Things ( पसंदीदा चीज़े )

पसंदीदा खेलक्रिकेट, फूटबाल, टेनिस
पसंदीदा खिलाडीविराट कोहली, राहुल द्रविड़
पसंदीदा अभिनेतारणबीर कपूर, सुनील शेट्टी
पसंदीदा अभिनेत्रीआलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर
होब्बीघूमना, तैराकी करना

के. एल. राहुल से जुड़े फैक्ट

  • राहुल एक दाहिने हाथ के बल्लेबाज़ है
  • राहुल लम्बे बाल रखना पसंद करते थे लेकिन उनके कोच ने उनको लम्बे बाल रखने से मना कर दिया
  • आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड राहुल के नाम है
  • राहुल को कंधे की चोट के कारण 2017 आईपीएल के पूरे सीजन में बाहर रहना पड़ा
  • नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए T20 में 110 रन बनाने वाले वो पहले बल्लेबाज़ है
  • राहुल हार्दिक पंड्या के साथ एक विवाद में फंसे जब वो करण जोहर के कॉफ़ी विथ करण में गए और कुछ गलत कमेंट कर बैठे
  • राहुल को टैटू का शौख है और उनके शरीर के अलग-अलग हिस्से पर बहुत से टैटू बने हुए है

के. एल. राहुल से सोशल मीडिया पर जुड़े

इंस्टाग्राम अकाउंटविजिट करे
फेसबुक अकाउंटविजिट करे
ट्विटर अकाउंटविजिट करे
यूट्यूब चैनलविजिट करे

इस लेख में हमने के एल राहुल के जीवन परिचय से जुड़ी विभिन्न जानकारी आपके साथ शेयर की। उम्मीद है कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी।

ये भी देखे