
इस पोस्ट में हम आपको टिकटोक वीडियो से अपनी पहचान बनाने वाली लड़की Sameeksha Sud के जीवन से जुडी जानकारी शेयर करेंगे जो एक Popular TikTok स्टार , YouTuber , Actress और social media influencer है |
Sameeksha बच्चो के सबसे पसंदीदा टीवी सीरियल “बालवीर” से 2012 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा | उन्होंने इस सीरियल में ” Dari Pari” का किरदार निभाया , हलाकि यह एक साइड रोल था लेकिन उनकी एक्टिंग बहुत से लोगो को प्रभावित कर गयी |
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम Sameeksha Sud biography in hindi, Wiki, Age, Height, Family, Boyfriend and more के बारे में जानकारी देंगे | कैसे अपनी मेहनत से उन्होंने लोगो के दिलो में जगह बनाई , तो चलिए इस पोस्ट को शुरू करते है |
अनुष्का सेन जीवनी ,Wiki, Age, Height, Boyfriend, Family & More
समीक्षा का करियर और संघर्ष
समीक्षा सूद का जन्म 25 अप्रैल 1993 को दिल्ली में हुआ था , समीक्षा ने अपनी स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली से ही पूरी की | समीक्षा का निक नाम रानो है और वो अपने माता पिता की इकलौती संतान है | इकलौती बेटी होने के कारण अपने माता पिता की बहुत ही लाड़ली है | समीक्षा के पिता एक सरकारी कर्मचारी है और उनकी माता एक हाउस वाइफ है |
समीक्षा का बचपन से ही एक्टिंग और मॉडलिंग में बहुत शोक था इसलिए उन्होंने एक्टिंग को अपने करियर के रूप में चुना | समीक्षा ने अपने माता पिता को इसके लिए मनाया और वो मुंबई शिफ्ट हो गए | मुंबई आने के बाद समीक्षा को पता चला कि वह एक्ट्रेस बनना इतना आसान नहीं है क्युकी वहा ऑडिशन के लिए लम्बी लम्बी लाइनें लगी थी |
समीक्षा ने फिर भी हार नहीं मानी और उन्होंने बहुत से ऑडिशन दिए | समीक्षा को फिर 2012 में पहली बार उस समय के बहुत ही लोकप्रिय धारावाहिक “बालवीर” में “Dari Pari” का किरदार निभाने का मौका मिला | यह एक मुख्य रोल नहीं था बल्कि एक साइड रोल था लेकिन समीक्षा की एक्टिंग लोगो को अच्छी लगी |
इसके बाद उन्होंने और भी सीरियल में काम किया जैसे Fear files : dar की sachi tasveerein (2012) , डोली अरमानो की (2013) और Gumrah : season 3 (2015) और उन्होंने DD Bharti पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ” संस्कृति भारती ” में एक मेजबान के रूप में काम किया |
समीक्षा सूद टिकटोक पर एक पॉपुलर क्रिएटर थी इन्होने भाविन भानुशाली और विशाल पांडेय के साथ एक टीम बनायीं जिसमे वो एक साथ टिकटोक वीडियो बनाते थे | उनके वीडियो लोगो कको बहुत ही पसंद आते थे और बहुत ज्यादा वायरल होते थे | टिकटोक से समीक्षा सूद को एक अलग ही पहचान दी है |
समीक्षा सूद , विशाल पांडे और भाविन भानुशाली ने “Teentigada” नाम से यूट्यूब पर अपने एक चैनल भी बनाया जिस पर 1.44M से भी जयादा सब्सक्राइबर है | आज के समय में वो अपनी एक पहचान बना चुकी है और भविष्य में वो म्यूजिक एल्बम में अपना हाथ आजम रही है |
समीक्षा सूद का परिवार
समीक्षा अपने माता पिता के साथ मुंबई में रहती है , उनके कोई भी भाई और बहन नहीं है | समीक्षा के पिता का नाम नरेश कुमार सूद है , जो की एक सरकारी अफसर है | उनकी माता का नाम रक्षा सूद है , जो कि एक हाउस वाइफ है |
समीक्षा की वैवाहिक स्थिति और बॉयफ्रेंड
समीक्षा अपने आप को सिंगल बताती है और वो इंडिपेंडेंट रहना पसंद करती है | जब समीक्षा को पूछा गया की विशाल और भाविन में से उनका बॉयफ्रेंड कौन है तो उन्होने यही बताया की वो तीनो ही सिर्फ अच्छे दोस्त है |
समीक्षा सूद का शारीरिक माप
समीक्षा सूद की हाइट 5 फिट 4 इंच है और उनका वजन लगभग 49 किलो है | समीक्षा बहुत सुन्दर डांस करती है और वो दिखे में बहुत ही सुन्दर है |
Dhanashree Verma Biography in Hindi, Wiki, Age, Height, Weight, Boyfriend, Family & More
Sameeksha Sud का Instagram account
समीक्षा सूद इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है , उनके 4.8M से भी ज्यादा followers है | वो रेगुलर पोस्ट अपडेट करती रहती है और अपने प्रशंषको से वार्तालाब भी करती है | आप उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते है |
Sameeksha Sud का YouTube Channel
समीक्षा सूद ने अपने दोस्तों भाविन भानुशाली और विशाल पांडेय के साथ मिलकर 12 सितम्बर 2019 को यूट्यूब पर “Teentigada” नाम से यूट्यूब चैनल बनाया था | जो बहुत ही जल्दी ग्रो हुआ , इस चैनल पर लगभग 1.4M से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है |
समीक्षा सूद की Networth
समीक्षा के इनकम सोर्स की बात करे तो वो यूट्यूब, ब्रांड्स प्रमोशन , विज्ञापन और म्यूजिक एलबम्स से अपनी इनकम करती है | समीक्षा के Networth लगभग 60 लाख से 1 करोड़ तक है |
समीक्षा की पसंदीदा चीज़े
समीक्षा के पसंदीदा एक्टर विक्की कौशल और राज कुमार राव है और उनकी फेवरेट एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण है | समीक्षा के पसंदीदा गायक अरिजीत सिंह और श्रेया गोशाल है | डांसर राघव जुएल और प्रभु देवा का डांस वो बहुत पसंद करती है | समीक्षा को क्रिकेट पसंद है विराट कोहली और सुरेश रैना उनके पसंदीदा खिलाडी है |
समीक्षा सूद के सोशल मीडिया अकाउंट
दोस्तों इस पोस्ट में आपने Sameeksha Sud biography in hindi, Wiki, Age, Height, Family, Boyfriend and more के बारे में जानकारी ली , आशा करता हु की पोस्ट पसंद आई होगी | अगर समीक्षा सूद के बारे में आपके पास कोई अपडेट है जो हमने शेयर नहीं की तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते है |
Pingback: Vishal Pandey Biography in Hindi, Wiki, Age, Height, Girlfriend, Family & more - Hindi Biography
Pingback: Bhavin Bhanushali Biography in Hindi, Wiki, Age, Height, Girlfriend, Famiy & more - Hindi Biography
Pingback: Nisha Guragain Biography in Hindi, Wiki, Age, Height, Weight, Family & more - Hindi Biography
Pingback: Jannat Zubair Rahmani Biography in Hindi, Wiki, Age, Height, Family, Boyfriend & more - Hindi Biography
Pingback: Siddharth Nigam Biography in Hindi, Wiki, Age, Height, Family, Income & more - Hindi Biography
Pingback: Anjum Fakih Biography in Hindi, Wiki, Bio, Age, Height, Weight, Boyfriend & more - Hindi Biography
Pingback: Lucky Dancer Biography in Hindi, Wiki, Age, Height, Weight, Family, Girlfriend & more - Hindi Biography
Pingback: Karan Patel Biography in Hindi, Bio, Wiki, Age, Height, Family, Wife - Hindi Biography
Pingback: Sriti Jha Biography in Hindi, Bio, Height, Age, Family, Boyfriend - Hindi Biography
Pingback: Avika Gor Biography in Hindi, Age, Wiki, Height, Weight, Boyfriend, Family - Hindi Biography
Pingback: Sunaina Rekhi Biography in Hindi, Wiki, Age, Height, Weight, Husband - Hindi Biography
Pingback: Vaibhav Rekhi Biography in Hindi, Wiki, Height, Age, Daughter, Family - Hindi Biography