Garima Goel Biography in Hindi | गरिमा गोयल का जीवन परिचय

You are currently viewing Garima Goel Biography in Hindi | गरिमा गोयल का जीवन परिचय

गरीमा गोयल की जीवनी, विकी, बायो, आयु, लम्बाई, पति, परिवार, बॉयफ्रेंड ( Garima Goel Wiki, Bio, Age, Height, Husband, Family, Boyfriend )

गरिमा गोयल का जीवन परिचय – इस पोस्ट में गरिमा गोयल के जीवन परिचय से जुड़ी जानकारी दी गयी है। गरिमा गोयल एक यूटूबर, एक्टर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। उनके यूट्यूब चैनल पर 2 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर है और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर भी लाखों की संख्या में फोल्लोवर है।

गरिमा गोयल यूट्यूब के अलावा कुछ टीवी सीरियल, वेब सीरीज और फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी है। पत्रकारिता के क्षेत्र में कुछ समय काम करने के बाद गरिमा ने एक्टिंग में अपना करियर बनाने का फैसला किया और कुछ समय तक संघर्ष करने के बाद उन्हें सफलता भी मिली। गरिमा के जीवन से जुड़ी जानकारी विस्तार से जानने के लिए इस पोस्ट को अन्त तक जरूर पढ़े।

गरिमा गोयल का बायोडाटा ( Garima Goel Biodata in Hindi )

पूरा नाम ( Full Name )गरिमा गोयल ठक्कर
निक नाम ( Nick Name )गरिमा
आयु ( Age )31 वर्ष (2022)
व्यवसाय ( Profession )अभिनेत्री, यूटूबर
प्रसिद्धि ( Famous For )एक्टिंग और यूट्यूब वीडियो
जन्म दिनांक ( DOB )8 नवंबर 1990
जन्म स्थान ( Birth Place )दिल्ली, भारत
गृह नगर ( Home town )दिल्ली, भारत
वर्तमान निवास ( Current Place )मुंबई, महाराष्ट्र
धर्म ( Religion )हिन्दू धर्म 
जाति ( Caste )ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
विद्यालय ( School )ज्ञात नहीं
महाविद्यालय ( college )दिल्ली विश्वविद्यालय
शिक्षा ( Education )स्नातक
राशि ( Zodiac sign )वृश्चिक राशि

गरिमा गोयल का शुरुआती जीवन और करियर ( Garima Goel Early Life and Career )

Garima Goel Biography in Hindi

गरिमा गोयल का जन्म 8 नवंबर 1990 को दिल्ली, भारत में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ। उन्होंने दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल से स्कूली शिक्षा पूरी की और उसके बाद उन्होंने मास मीडिया के क्षेत्र में स्नातक की। वो मास्स कम्युनिकेशन में गोल्ड मेडलिस्ट भी रही।

गरिमा गोयल ने कुछ समय के लिए पत्रकारिता के क्षेत्र में काम किया और उसके बाद उन्होंने एक्टिंग में अपना करियर बनाने का निर्णय लिया। जॉब के साथ ही उन्होंने बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो से एक्टिंग का वीकेंड कोर्स लिया।

कोर्स करने के बाद गरिमा ने अपनी जॉब छोड़ने का निर्णय लिया और काम की तलाश में दिल्ली से मुंबई चली आई। इस दौरान उन्होंने बहुत सारे डायरेक्टर और अन्य फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से काम माँगा और उनको कास्टिंग काउच जैसी समस्या का सामना भी करना पड़ा।

उन्होंने कई जगहों पर ऑडिशन दिए और फिर उनको Bridgestone Tyres के लिए इंटरनेशनल विज्ञापन में काम करने का मौका मिला। उसके बाद में उनको स्टार प्लस के शो प्यार का दर्द है मीठा मीठा में काम करने का मौका मिला।

गरिमा गोयल ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा, सावधान इंडिया, सीआईडी, अदालत, प्यार तूने क्या किया जैसे शो और लिपस्टिक अंडर माय बुरका फिल्म में भी काम किया। इनके अलावा गरिमा ने कुछ हिंदी वेब सीरीज में भी काम किया।

टी वी सीरियल

  • प्यार का दर्द मीठा मीठा प्यारा प्यारा
  • सी आई डी
  • सावधान इंडिया
  • क्राइम पेट्रोल
  • प्यार तूने क्या किया
  • अकबर बीरबल
  • तारक मेहता का उल्टा चश्मा

फ़िल्में

  • लिपस्टिक अंडर माय बुरका

Garima’s Good Life यूट्यूब चैनल

इस चैनल की शुरुआत गरिमा ने 29 मई 2018 को की और 29 मई को उन्होंने चैनल पर एक introduction वीडियो पब्लिश किया। गरिमा अपनी एक्टिंग से पहले ही लोगों के दिल जीत चुकी थी इसलिए यूट्यूब पर उनके सब्सक्राइबर की संख्या तेजी से बढ़ने लगी। उनके यूट्यूब चेन्नल पर 2 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर है।

अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से गरिमा उनके एक्टर बनने की कहानी और अन्य वीडियो के माध्यम से लोगों को inspire करने का प्रयत्न कर रही है। वो लाइफ स्टाइल हैक और ट्रेवल वीडियो भी प्रकाशित करती है।

गरिमा गोयल का परिवार ( Garima Goel Family )

पिता (Father)ज्ञात नहीं
माता (Mother)ज्ञात नहीं
भाई (Brother)राघव गोयल
बहन (Sister)कोई नहीं

गरिमा गोयल के पति का नाम ( Garima Goel Husband Name )

वैवाहिक स्थिति ( Marital status )विवाहित
बॉयफ्रेंड ( Boyfriend )ज्ञात नहीं
पति ( Husband )धर्मेश ठक्कर
बच्चे ( Children )अक्षय ठक्कर

ये भी पढ़े

Physical Appearance

Garima Goel Biography in Hindi
लम्बाईसेंटीमीटर में- 157
मीटर में- 1.57
इंच में- 5’2″
वज़नकिलो में- 56
पाउंड में- 124
बालो का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

गरिमा गोयल से जुड़े फैक्ट

  • अभिनेत्री बनने से पहले गरिमा ने एक पत्रकार के रूप में भी काम किया
  • गरिमा ने जोधा अकबर टीवी सीरियल में राजकुमारी जाफ़रीन का किरदार निभाया
  • गरिमा गोयल को पालतू जानवर पसंद है उनके पास एक सिम्बा नाम का कुत्ता है
  • उनको घूमना और खाना बहुत पसंद है
  • गरिमा गोयल ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के एपिसोड में दया बेन का किरदार निभाया

गरिमा गोरल से सोशल मीडिया पर जुड़े

इंस्टाग्राम अकाउंटविजिट करे
फेसबुक अकाउंटविजिट करे
ट्विटर अकाउंटविजिट करे
यूट्यूब चैनलविजिट करे

गरिमा गोयल के बारे में अधिक पूछे जाने वाले सवाल

1. गरिमा गोयल कौन है?

गरिमा गोयल एक भारतीय अभिनेत्री, मॉडल और यूटूबर है इनके विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट पर लाखों की संख्या में फॉलोवर है.

2. गरिमा गोयल के पति का नाम क्या है?

गरिमा गोयल विवाहित है और उनके पति का नाम धर्मेश ठक्कर है.

3. गरिमा गोयल का जन्मदिन कब है?

गरिमा गोयल हर वर्ष अपना जन्मदिन 8 नवंबर को मनाती है उनका जन्म 8 नवंबर 1990 को दिल्ली में हुआ था.

इस लेख में हमने गरिमा गोयल के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से जानकारी दी है उम्मीद है गरिमा से जुड़ी ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस पोस्ट से सम्बन्धी अगर आपके पास कोई जानकारी है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है। आपकी अपनी हिंदी बायोग्राफी वेबसाइट तक पहुँचने के लिए धन्यवाद।