Shubman Gill Biography in Hindi | शुभमन गिल का जीवन परिचय

You are currently viewing Shubman Gill Biography in Hindi | शुभमन गिल का जीवन परिचय
Shubman Gill

शुभमन गिल विकी, बायो, उम्र, लम्बाई, पत्नी, गर्लफ्रेंड, परिवार, आईपीएल (Shubman Gill Wiki, Bio, Age, Height, Wife, Girlfriend, Family, IPL)

इस पोस्ट में हम आपको भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी शुभमन गिल के जीवन परिचय से जुडी जानकारी देंगे। शुभमन गिल दाहिने हाथ के भारतीय बल्लेबाज़ है। वो इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकत्ता नाइट राइडर की तरफ से खेलते है। शुभमन गिल को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए अभी बहुत कम समय हुआ है लेकिन घरेलु टूर्नामेंट में वो लम्बे समय से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है। इस लेख में हम शुभमन गिल के जीवन से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से देंगे और साथ ही कुछ ऐसे फैक्ट भी बताएँगे जिनके बारे में आपने पहले नहीं सुना हो।

Shubman Gill Biodata in Hindi (शुभमन गिल का बायोडाटा)

Full Name ( पूरा नाम )शुभमन गिल
Nick Name ( निक नाम )शुभी
Age ( आयु )21 वर्ष (2021)
Profession ( व्यवसाय )क्रिकेट खिलाड़ी
Famous for ( प्रसिद्धि )बल्लेबाज़ी

शुभमन गिल का क्रिकेट करियर

शुभमन गिल का जन्म 8 सितम्बर 1999 को पंजाब के फाजिल्का जिले में हुआ। उनका परिवार खेती से जुड़ा हुआ है। शुभमन ने मानव मंगल स्मार्ट स्कूल, मोहाली से स्कूली शिक्षा प्राप्त की। उनको बचपन से क्रिकेट खेलने में बहुत रूचि थी। शुभमन के पिता खेती से जुड़े हुए थे और वो भी क्रिकेट के प्रति रूचि रखते थे।

शुभमन के पिता उनके साथ मोहाली आ गए और वही क्रिकेट स्टेडियम के पास एक मकान किराये लेकर रहने लगे ताकि उनको क्रिकेट का अभ्यास करने में आसानी हो। शुभमन के पिता ने मोहाली के ही मानव मंगल स्मार्ट स्कूल में उनका दाखिला करवाया।

शुभमन पढाई के साथ साथ क्रिकेट का अभ्यास करते रहे। ग्यारह वर्ष की उम्र में उनको पंजाब की अंडर 16 टीम के लिए चुना गया और फिर आगे उन्होंने अंडर 19 टीम के लिए भी खेला। यहाँ एक के बाद एक बेहतरीन प्रदर्शन कर क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीता।

शुभमन ने साल 2014 में विजय मर्चेंट ट्रॉफी खेला और इस सीरीज में 200 से अधिक रन बनाये। उन्होंने एम एल मारकन ट्रॉफी खेली जिसमे पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 351 रन बनाये। 2017 में शुभमन ने विजय हजारे ट्रॉफी के साथ लिस्ट ए क्रिकेट करियर की शुरुआत की और इसी वर्ष इंग्लैंड के खिलाफ उनको भारत की अंडर 19 टीम में खेलने के लिए चुना गया। इस सीरीज में वो मैन ऑफ़ द मैच रहे।

शुभमन ने 2017-18 में पहला रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट खेला और इस टूर्नामेंट के दूसरे मैच में उन्होंने शतकीय पारी खेली। 2018 अंडर 19 विश्व कप के लिए उनको उप कप्तान के तौर पर चुना गया। इस टूर्नामेंट के 5 मैचों में उन्होंने 372 रन बनाये।

ये पढ़े- भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज़ ऋषभ पंत का जीवन परिचय

शुभमन का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर

Shubman Gill

शुभमन गिल के लगातार बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए 2019 में उनको नूज़ीलैण्ड के खिलाफ एकदिवसीय श्रंखला में डेब्यू करने का मौका मिला। दिसंबर 2020 में उन्होंने मेलबोर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। टी 20 में अभी तक उन्होंने डेब्यू नहीं किया । अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने अभी तक ज्यादा मैच नहीं खेले।

शुभमन गिल का आईपीएल करियर

Shubman Gill

2018 आईपीएल में शुभमन गिल ने कोलकत्ता नाइट राइडर की तरफ से आईपीएल खेलना शुरू किया। कोलकत्ता नाइट राइडर्स ने उनको 1 करोड़ 80 लाख रूपए में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया था। शुभमन ने कोलकत्ता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया और अभी भी KKR  के लिए ही खेलते है।

Personal Information ( व्यक्तिगत जानकारी )

जन्म दिनांक ( DOB )8 सितम्बर 1999
जन्म स्थान ( Birth Place )फाजिल्का, पंजाब
गृह नगर ( Home town )फ़िरोज़पुर, पंजाब
वर्तमान निवास ( Current Place )चंडीगढ़, पंजाब
धर्म ( Religion )सिख
जाति ( Caste )ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
विद्यालय ( School )मानव मंगल स्मार्ट स्कूल, मोहाली
महाविद्यालय ( college )ज्ञात नहीं
शिक्षा ( Education )ज्ञात नहीं
राशि ( Zodiac sign )कन्या राशि
Net worth5 से 10 करोड़ रुपये

Shubman Gill Family ( शुभमन गिल का परिवार )

शुभमन के पिता पंजाबी किसान परिवार से है। उनके परिवार में उनके माता-पिता और एक बड़ी बहन भी है। शुभमन की सफलता के पीछे उनके पिता और बहन का बहुत बड़ा योगदान रहा है।

Shubman Gill
Father ( पिता )लखविंदर गिल
Mother ( माता )किरत गिल
Brother ( भाई )कोई नहीं
Sister ( बहन )शहनील कौर गिल

Shubman Gill Girlfriend ( शुभमन गिल की गर्लफ्रेंड )

शुभमन अभी अविवाहित है और पूरी तरह से अपने करियर की तरफ ध्यान दे रहे है। वो अभी तक किसी के साथ सम्बन्ध में नहीं है।

Marital Status ( वैवाहिक स्थिति )अविवाहित
Girlfriend ( गर्लफ्रेंड )ज्ञात नहीं
Wife ( पत्नी )कोई नहीं
Children ( बच्चे )कोई नहीं

ये भी पढ़े – ईशान किशन का जीवन परिचय

Physical Stats

लम्बाईसेंटीमीटर में- 178
मीटर में-1.78
इंच में- 5’10″
वज़नकिलो में- 66
पाउंड में- 145
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

Favorite Things ( पसंदीदा चीज़े )

Shubman Gill
पसंदीदा खेलक्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल
पसंदीदा खिलाडीविराट कोहली, सचिन तेंदुलकर
पसंदीदा अभिनेताशाहरुख़ खान, रणवीर सिंह
पसंदीदा अभिनेत्रीजूही चावला, आलिया भट्ट
होब्बीगाने सुनना, घूमना, तैराकी करना

शुभमन गिल से जुड़े कुछ फैक्ट

  • शुभमन पंजाब के अंडर 16 जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 330 रनो का सर्वोच्च स्कोर अपने नाम किया
  • 2017 में पंजाब के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते हुए रणजी में शतक लगाने वाले 4थें सबसे युवा खिलाडी बने
  • अंडर 16 क्रिकेट करीयर में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभमन गिल को बी सी सी आई की तरफ से एम ए चिदंबरम ट्रॉफी से नवाजा गया
  • शुभमन गिल खेलते समय ज्यादातर समय अपने पास एक लाल तुमाल रखते है
  • शुभमण को लगातार दो वर्षो तक बेस्ट जूनियर क्रिकेट खिलाडी का ख़िताब दिया गया

सोशल मीडिया पर शुभमन गिल से जुड़े

इंस्टाग्राम अकाउंटविजिट करे
फेसबुक अकाउंटविजिट करे
ट्विटर अकाउंटविजिट करे
यूट्यूब चैनलविजिट करे

इस लेख में हमने आपको शुभमन गिल के जीवन परिचय से जुड़ी विभिन्न जानकारी विस्तार से दी। उम्मीद है कि युवा खिलाड़ी शुभमन कि जीवनी आपको पसंद आई होगी।

ये भी देखे